ऑयली स्किन की तरह ही ड्राई स्किन से निपटना कोई आसान काम नहीं है। लगातार खुजली, ड्राई- परतदार त्वचा और इंफ्लमेशन एक ऐसी चीज है, जो ड्राई स्किन टाइप वाली लड़कियों की रोज की समस्या हो सकती हैं। इससे भी बुरी बात यह है आप ड्राईनेस से बचने के लिए कई तरह-तरह के नुस्खों को आजमाते होंगे लेकिन आपको फायदा कुछ नहीं मिल पाता। लेकिन हमारे पास आपकी इस समस्या का समाधान है, जो आपकी त्वचा के गेम को बदलने और आपको सुपर हाइड्रेटेड, सॉफ्ट और हेल्दी स्किन पाने में मदद करेगा। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं? यह खास नुस्खा है फेशियल ऑयल का, जो आपको फ्लॉलेस स्किन पाने में मदद करेगा।
फेशियल ऑयल के फायदे
चेहरे पर फेशियल ऑयल लगाने से यह आपको ब्यूटी वर्ल्ड में कब्जा जमाने में आपकी मदद कर सकता है। जी हां, यानि फेस ऑयलिंग आपकी सुंदरता को निखारता है। इसके अलावा, यह त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता हैं। लेकिन इसके लिए तेलों का मिश्रण सही होना चाहिए। तेलों का सही मिश्रण आपकी त्वचा को कोमल बनाने में एक लंबा रास्ता तय कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: पलकों और आईब्रो को लंबा घना बनाने के लिए बेस्ट है ये होममेड लैशेज सीरम
आइए यहां हम आपको ड्राई स्किन के लिए एक खास फेशियल ऑयल बनाने का तरीका बताते हैं। इससे आपको फेशियल ऑयल खरीदने के लिए दुकान या स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं है। आपको बस कुछ ऐसे तेल चाहिए, जो आपकी ड्राई स्किन की ड्राईनेस को दूर और सुखदायक व शांत गुणों से भरपूर हो। इस फेस ऑयल में मौजूद विटामिन और सुरक्षात्मक एंटीऑक्सिडेंट्स फाइन लाइन्स को कम करने और हाइड्रेशन प्रदान करते हैं।
टॉप स्टोरीज़
ड्राई स्किन के लिए होममेड फेशियल ऑयल
ड्राई स्किन के एक होममेड फेशियल ऑयल तैयार करने के लिए, आपको निम्न की आवश्यकता होगी:
- एवोकैडो तेल के 60 मिलीलीटर
- लैवेंडर के तेल की 2 बूंदें
- 2-3 बूंद गुलाब का तेल
बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका:
- सबसे पहले आप एक एयरटाइट कांच की छोटी ड्रॉपर बोतल या जार लें।
- अब आप इसमें एवोकैडो, लैवेंडर और रोज़ ऑयल डालें, जितनी की यहां मात्रा बताई गयी है।
- इसके बाद आप इसे अच्छी तरह से हिलाएं, जब तक कि वे ठीक से मिक्स न हो जाएं।
- इसके बाद आप इसका उपयोग करें। जिसके लिए बस ड्रॉपर की मदद से चेहरे पर लगाएं या अपनी हथेली पर 2 छोटी बूंदें लें और इसे अपनी उंगलियों से इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें।
- आप दिन में दो बार अपने चेहरे पर तेल को लगाकर चेहरे को थपथपाएं। आप इसे अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं, अच्छी बात ये हैं कि आप इस पर मेकअप भी लगा सकती हैं।
Read More Article on Fashion and Beauty In Hindi