हर महिला को सुंदर दिखना अच्छा लगता है, जिसमें वह हर उस चीज को सुंदर बनान चाहती है, जिससे वह खूबसूरत दिखे। ऐसी ही चीजों में से एक आपकी आई लैशेज, जिन्हें आप लंबी घनी और मोटी चाहते हैं। लेकिन अगर आपके लैशेज यानि पलकें छोटी या घनी नहीं हैं, तो आप अक्सर लैश एक्सटेंशन का सहारा लेते हैं या हर। लेकिन हर रोज इन्हें फिेक्स करना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसे में क्यों न आप अपनी नेचुरल पलको या लैशेल को लंबा, घना और मजबूत बनाने की कोशिश करें। इसके लिए हमारे पास एक बेहतरीन नुस्खा है, जो आपकी पलकों को स्वाभाविक रूप से बढ़ाने, घना और मजबूत बनाने में मदद करेगा। यहां हम आपको एक होममेड सीरम बनाने का तरीका बता रहे हैं।
घर पर पलकों के लिए सीरम बनाने का तरीका
सामग्री:
- 1 चम्मच अरंडी का तेल
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
- 1 चम्म्च नारियल तेल

चम्मच अरंडी का तेल
अरंडी या कैस्टर ऑयल ओमेगा -6 फैट, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है, जो कि आपके पलकों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: हेयर लुक को बदलने के लिए घर पर ट्राई करें हेयर कलरिंग के ये 5 आसान तरीके
टॉप स्टोरीज़
विटामिन ई कैप्सूल
विटामिन ई कैप्सूल, जब कैस्टर ऑयल के साथ मिक्स करके इस्तेमाल किया जाता है, तो यह अपने प्रभाव को और अधिक प्रभावी बनाता है। विटामन ई कैप्सूल बालों की विकास को बढ़ावा देने के लिए कैस्टर ऑयल के साथ उपयोग होता है।
नारियल तेल
नारियल तेल भी आपके बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करता है और बालों को स्वस्थ भी रखता है। इसलिए पलकों पर इसके इस्तेमाल से यह पलकों को घना और मजबूत करने में भी मदद करता है।
सीरम बनाने का तरीका
- आप सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्म्च नारियल और 1 चम्मच अरंडी के तेल को मिला लें।
- अब आप विटामिन ई कैप्सूल को हेयर पिन की मदद से तेल को बाउल निचोड़ लें।
- अब आप एक ड्रॉपर बोतल या किसी ग्लास जार में इन सभी के मिश्रण को डालें। सभी सामग्री को अच्छे से मिलाने के लिए बोतल को धीरे से घुमाएँ।
- आपका सीरम तैयार है, अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

सीरम लगाने का तरीका
- सबसे पहले आप अपनी हथेली पर और क्यू-टिप या फिर अपनी उंगली में सीरम की एक बूंद लें। अब आप धीरे से अपने लैशेज या पलकों पर सीरम की लगाएं या मालिश करें।
- आप रात को सोने से पहले इस सीरम का उपयोग करें। सीरम आंखों पर थोड़ा भारी लग सकता है, इसलिए दिन के दौरान इसका इस्तेमाल करने में आपको परेशानी महसूस हो सकती है।
- आप चाहें, तो अपनी पलकों के लिए बनाए सीरम में लैवेंडर ऑयल भी मिला सकते हैं। यह लैशेज की वृद्धि को प्रोत्साहित करने में मदद करता है।
आईब्रो और अंडर आई एरिया के लिए भी है फायदेमंद
कैस्टर ऑयल आँखों पर अपना ठंडा डालता है और यही वजह है कि इसे अंडर आई एरिया पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आप यह सीरम अपने आईब्रो को मोटा और फुलर ब्रो के लिए भी लगा सकती हैं। लेकिन आपको रोजाना सीरम का इस्तेमाल करना होगा। आप इसे एयरटाइट कंटेनर और ग्लास ड्रॉपर बोतल में लगभग 2-3 महीने इस्तेमाल करने के लिए बनाकर स्टोर कर सकते हैं।
Read More Article on Fashion and Beauty In Hindi