सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 फेशियल ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Facial Oil For Winter: सर्दियों में स्किन में ड्राईनेस कम करने के लिए आप इन 5 फेशियल ऑयल को इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इस लेख में जानें इस बारे में।  
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 फेशियल ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका


Which Face Oil Is Best For Winter: त्वचा में निखार लाने के लिए फेशियल ऑयल फायदेमंद माने जाते हैं। यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करते हैं। सर्दियों के दौरान फेशियल ऑयल लगाना और भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि वातावरण में शुष्क हवा चलने से स्किन में ड्राईनेस बढ़ सकती है। इसके कारण त्वचा में खुजली, जलन और पिंपल्स हो सकते हैं। इसलिए सर्दियों में फेशियल ऑयल इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। लेकिन मार्केट में इतने प्रकार के फेशियल ऑयल पाए जाते हैं, जो आपको सही ऑप्शन चुनने से कंफ्यूज कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये 5 फेशियल ऑयल आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

facial oil

एवोकाडो ऑयल- Avocado Oil

त्वचा की ड्राईनेस कम करने के लिए एवोकाडो ऑयल एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एवोकाडो ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एसिड के साथ विटामिन-ए,डी,ई और पोटेशियम भी पाया जाता है। यह स्किन की रेडनेस, इरिटेशन और ड्राईनेस से राहत दे सकता है। इसे आप अपने नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा इसे नहाने के बाद फेस मॉइस्चराइजर में भी डालकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

जोजोबा ऑयल- Jojoba Oil

अगर आपको ड्राई स्किन की समस्या ज्यादा रहती है, तो आप जोजोबा ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स की समस्या खत्म हो सकती है। जोजोबा ऑयल में आवश्यक मिनरल्स के साथ एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-बी और ई भी पाया जाता है। ये मिनरल्स स्किन को हाइड्रेट करने और ड्राई स्किन से छुटकारा देने में मदद कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल में विटामिन-ई ऑयल मिलाकर इसे चेहरे पर मसाज की जा सकती है। इसके अलावा इसे मॉइस्चराइजर में मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े- स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही फेशियल ऑयल? जानें जरूरी टिप्स

लैवेंडर ऑयल- Lavender Oil

अगर आप स्किन केयर के लिए कोई खूशबूदार ऑयल ढूंढ़ रहे हैं, तो लैवेंडर ऑयल से बेहतर क्या ही होगा। यह न सिर्फ स्किन ड्राइनेस कम करता है, बल्कि एक्ने की समस्या से भी राहत देता है। यह स्किन में सीबम प्रोडक्शन कंट्रोल करने और स्किन को रिलैक्स रखने में मदद करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को इन्फेक्शन होने से बचाते हैं। इसे आप फेस स्टीम लेते हुए पानी में डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़े - ड्राई स्किन की समस्‍या को दूर करने और चेहरे को मुलायम बनाने के लिए घर पर बनाएं ये खास फेशियल ऑयल

ऑलिव ऑयल- Olive Oil

विंटर ड्राईनेस के लिए ऑलिव ऑयल जरूर इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बार-बार होने वाली एक्ने की समस्या को भी रोक सकते हैं। यह स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। इसे आप अपने नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ बूंद हाथ में लेकर चेहरे पर मसाज करें। 

ड्राई स्किन की समस्या को कम करने के लिए आप इन फेशियल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। 

 

Read Next

चेहरे पर इन 8 तरीकों से लगाएं बेसन, दूर होंगी त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं

Disclaimer