Expert

फेस ऑयल लगाने के फायदे और सही तरीका क्या है? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से

फेस ऑयल की मदद से आप अपनी स्किन को फ्लोलेस और ग्लोइंग बना सकते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. भारती तनेजा से जानिए क्या हैं इसके फायदे और लगाने का तरीका।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Mar 01, 2023 16:57 IST
फेस ऑयल लगाने के फायदे और सही तरीका क्या है? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

खूबसूरत और जवां दिखने के लिए अक्सर महिलाएं तरह-तरह के फेस ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं में से एक है, फेस ऑयल। आजकल महिलाएं फेस ऑयल का काफी उपयोग कर रही हैं। इससे न सिर्फ स्किन फ्लोलेस बनती है, बल्कि चेहरे में नमी भी बनाए रखती है। इतना ही नहीं, नियमित तौर पर फेस ऑयल का इस्तेमाल करने से चेहरे पर दाग-धब्बे और कील-मुंहासें भी कम होते हैं। ऐसे में आप भी इस उत्पाद का अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. भारती तनेजा से जानिए इसके फायदे और लगाने का सही तरीका।

face oil benefits

फेस ऑयल लगाने का तरीका

आमतौर पर चेहरे पर दो किस्म के ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें लाइट ऑयल और एसेंशियल ऑयल शामिल है। अगर हम एसेंशियल ऑयल की बात करें, तो इसे कभी भी सीधे-सीधे चेहरे पर नहीं लगाया जाता है। इसके बजाय एसेंशियल ऑयल को हमेशा बादाम तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करके लगाया जाता है। वैसे तो महिलाएं फेस ऑयल रात को सोने से पहले लगाती हैं। लेकिन आजकल मेकअप से पहले भी फेस ऑयल को लगाने का चलन देखने को मिल रहा है। असल में मेकअप प्रोडक्ट स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे में मेकअप से पहले फेस ऑयल लगाने से चेहरे में एक लेयर बन जाती है, जो मेकअप प्रोडक्ट से होने वाले हानिकारक प्रभाव को कम करती है और त्वचा को सुरक्षित रखती है। वैसे आप इस बात का ध्यान रखें फेस ऑयल लगाने के बाद 5-7 मिनट तक इंतजार करें। इसके बाद मेकअप की प्रक्रिया शुरू करें। इससे ऑयल स्किन में अच्छी तरह अवशोषित हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें : नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

फेस ऑयल के फायदे

स्किन मॉइस्चराइज होती है : फेस ऑयल के नियमित उपयोग से त्वचा मॉइस्चराइज होती है। असल में फेस ऑयल चेहरे पर एक प्रोटेक्टिव लेयर तैयार करती है, जिससे त्वचा के अंदर मौजूद नमी को प्रोटेक्ट यानी सुरक्षित किया जाता है। इस तरह चेहरे की नमी लंबे समय तक बनी रहती है और चेहरे पर खास किस्म की रौनक नजर आती है।

कोलेजन का निर्माण करते हैं : कई ऐसे फेस ऑयल भी मौजूद हैं, जो कोलेजन (प्रोटीन का समूह) के निर्माण करने में मदद करता है। आपको बता दें कि कोलेजन त्वचा का एक प्रमुख घटक है। यह त्वचा की स्ट्रेंथ को बढ़ाता है, हाइड्रेट रखने में अहम भूमिका निभता है। इसके साथ ही त्वचा का लचीलापन (इलास्टिसिटी) बरकरार रहता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, शरीर में कोलेजन का उत्पादन कम होने लगता है। इसी वजह से स्किन रूखी हो जाती है और चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं

इसे भी पढ़ें : लटकती स्किन को टाइट करने के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 एसेंशियल ऑयल

फ्री रेडिकल से बचाव होता है : कई ऐसे फेस ऑयल आपको बाजार में मिल जाएंगे, जो आपको त्वचा को फ्री रेडिकल से बचाते हैं। फ्री रेडिकल एक किस्म की सिंगल कोशिकाएं होती हैं, जो युग्म बनाने की लगातार कोशिश करती रहती हैं। युग्म बनाने की कोशिश में ये कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त कर देती है। अगर आप नियमित रूप से फेस ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे फ्री रेडिकल से बचाव होता है और त्वचा पर कम उम्र में झुर्रियां नहीं आतीं।

त्वचा की रंगत निखरती है : जिन लोगों की स्किन डल है, उन्हें विशेषकर फेस ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। फेस ऑयल की मदद से चेहरे की त्वचा एकसार होती है। इसके साथ चेहरे की रंगत बेहतर और चमकदार बनती है। चूंकि फेस ऑयल चेहरे के रूखेपन को कम करती है, इसलिए इसके उपयोग से त्वचा निखरी और खिली-खिली भी नजर आती है।

image credit : freepik

Disclaimer