
Essential Oils for Skin Tightening: आजकल कम उम्र में ही स्किन ढीली होने की समस्या शुरू हो जाती है। स्किन ढीली होने पर ये चेहरे की सुंदरता को कम करती है। कई बार पोषक तत्वों की कमी, गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और खराब लाइफस्टाइल के कारण भी स्किन की कसावट खत्म हो जाती है। कई लोग इस समस्या को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स करने शुरू कर देते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी स्किन में कोई असर नहीं होता। ऐसे में स्किन में कसावट लाने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये एसेंशियल ऑयल नैचुरल होने के साथ इनको स्किन पर लगाने से कोई नुकसान भी नहीं होगा। ये स्किन को आसानी से टाइट करेंगी। आइए जानते हैं स्किन को टाइट करने के लिए कौन से एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन को टाइट किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कैरियर ऑयल में लैवेंडर ऑयल में मिलाकर चेहरे की मसाज करें। ऐसा नियमित करने से स्किन को पोषण मिलेगा और स्किन टाइट भी होगी।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल की मदद से भी स्किन को टाइट किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए टी ट्री ऑयल की 2 से 3 बूंद, पानी 3-4 बूंद और सेब का सिरका 1 से 2 को मिलाकर मिश्रण बनाएं। अू इस तेल को चेहरे पर लगाएं। इस तेल को लगाने से स्किन टाइट होने के साथ इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स को दूर करने में मदद करते हैं।
रोज़मेरी ऑयल
रोज़मेरी ऑयल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको त्वचा पर लगाने से कई तरह की समस्याएं आसानी से दूर होती हैं। इसको स्किन पर लगाने से स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है और लटकती स्किन आसानी से टाइट भी होती है। इसको कैरियर ऑयल में मिलाकर लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- खो गई है त्वचा की चमक, तो लगाएं हल्दी के ये 3 उबटन
लेमन ऑयल
लेमन ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं, जो स्किन से पिंपल्स को दूर करके स्किन में कसावट लाने में मदद करते हैं। इसको तेल को कैरियर ऑयल में मिलाकर लगाया जा सकता है।
बादाम का तेल
बादाम का तेल स्किन की कई परेशानियों को आसानी से दूर करता हैं। ये स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है और रंगत सुधारने में मदद भी करता है। बादाम का तेल चेहरे पर लगाने से स्किन में कसावट आती है और स्किन ग्लोइंग बनती है।
स्किन में कसावट लाने के लिए इन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें इनको स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik