घर पर बनाएं अश्वगंधा का फेस पैक, पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग फेस

 How To Make Ashwagandha Face Pack In Hindi : अश्वगंधा से चेहरे को चमकाने के लिए आप घर पर ही बनाएं फेस पैक। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Mar 01, 2023 15:54 IST
घर पर बनाएं अश्वगंधा का फेस पैक, पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग फेस

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Make Ashwagandha Face Pack In Hindi : आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति त्वचा की समस्याओं से परेशान है। ऐसे में फेस को क्लीन और ग्लोइंग बनाएं रखने के साथ ही इसको कील-मुंहासों, दाग-धब्बों, झाइयों, दाने और झुर्रियों से बचाव करना भी बेहद आवश्यक है। दरअसल कुछ लोगों के चेहरे पर सीबम (त्वचा के द्वारा बनने वाला तरल) अधिक बनता है, इसकी वजह से उनके चेहरे पर कील मुंहासों की समस्या होने लगती है। साथ ही कील मुंहासे घरेलू उपायों व दवाओं से ठीक तो हो जाते हैं, लेकिन उनके दाग-धब्बे चेहरे पर लंबे समय तक बने रहते हैं। इससे भी चेहरा खराब लगने लगता है। लेकिन अश्वगंधा के फेस पैक से आप अपनी त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसे खाने से सेहत को फायदे मिलने के साथ ही चेहरे को भी ग्लोइंग बनाया जा सकता है। इस लेख में आपको अश्वगंधा के फेस पैक बनाने के कुछ तरीके बताए गए हैं।  

अश्वगंधा के फेस पैक कैसे बनाएं? How To Make Ashwagandha Face Pack In Hindi 

how to make ashwagandha face pack in hindi  

अश्वगंधा और चंदन का फेस पैक कैसे बनाएं? Ashwagandha And Sandalwood Face Pack At Home In Hindi 

अश्वगंधा और चंदन के फेस पैक से आप चेहरे पर निखार ला सकते हैं। इसके साथ ही इस पैक से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप अश्वगंधा पाउडर का एक बड़ा चम्मच पाउडर ले लें। इसके साथ एक चम्मच चंदन पाउडर को मिला लें। इसके बाद इसमें करीब आधा चम्मच नारियल का तेल और करीब दो चम्मच कच्चा दूध मिक्स कर पैक को तैयार कर लें। आपका फेस पैक तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर करीब 20 से 30 मिनट तक के लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इस पैक को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।  

इसे भी पढ़ें : इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें ऑलिव ऑयल और चीनी से बना होममेड स्क्रब, निकल जाएगी डेड स्किन 

अश्वगंधा और नींबू का फेस पैक कैसे बनाएं? How To Make Ashwagandha And Lemon Face Pack At Home In Hindi  

अश्वगंधा और नींबू से बने फेस पैक में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है। इससे एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। जिससे चेहरे के दाग, मुंहासे और झुर्रियां दूर होती है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर, एक नींबू का रस, एक बड़ा चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल मिला दें। इन सभी को मिक्स कर लें। इस फेस पैक चेहरे पर 20 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक से चेहरे के निशान को कम करने और कालेपन को दूर करने में मदद मिलती है।  

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका  

अश्वगंधा और ऑलिव ऑयल का फेस पैक कैसे बनाएं? How To Make Ashwagandha And Olive Oil Face Pack At Home In Hindi  

चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए आप अश्वगंधा और ऑलिव ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। इसे चेहरे को डिटॉक्सीफाई किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच अश्वगंधा का पाउडर, एक चम्मच ऑलिव ऑयल, एक चम्मच शहद और करीब एक चौथाई कप एलोवेरा जेल लें। इन सभी को मिक्स करें। फेस पैक बनाने के बाद आप इसे चेहरे पर करीब 25 से 30 मिनट लगाएं। इससे चेहरे की त्वचा पर कसाव आता है और झुर्रियां कम होने लगती हैं।   

चेहरे पर होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए आप अश्वगंधा का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर निखार आता है और आपकी त्वचा पर होने वाली समस्याएं कम हो जाती है। 

 
Disclaimer