
how to apply moisturizer on face : सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से नहाने की वजह से त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। फेस की स्किन में बहुत खिंचाव भी होने लगता है। यही कारण है कि इन दिनों मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी है। मॉइस्चराइजर लगाने की वजह से स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन में निखार भी आने लगता है। लेकिन ज्यादातर महिलाएं मॉइस्चराइजर को सही तरीके से नहीं लगाती हैं जिस वजह से उनकी स्किन में इस तरह की प्रॉब्लम बनी रहती है। अगर आप मॉइस्चराइजर से स्किन को सही तरह से मॉइस्चराइज करना चाहती हैं, तो इसे प्रॉपर तरीके से लगाना जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीके के बारे में।
इस तरह लगाएं मॉइस्चराइजर
करें फेस वॉश : मॉइस्चराइजर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से वॉश करना बहुत जरूरी होता है। बिना फेस वॉश किए मॉइस्चराइजर लगाने से चेहरे में निखार नहीं आता है। साथ ही चेहरे पर लगी धूल मिट्टी भी मॉइस्चराइजर में चिपक जाती है, जिससे स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। जबकि फेस वॉश करने के बाद जब आप मॉइस्चराइजर लगाते हैं, तो स्किन मॉइस्चराइजर को पूरी तरह से सोख लेती है, जिसका आपके चेहरे पर पॉजिटिव असर दिखता है।
इसे भी पढ़ें : अपनी स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही मॉश्चराइजर?
फेस पर टैप करें : मॉइस्चराइजर को जब भी फेस पर लगाएं तो पहले मॉइस्चराइजर क्रीम को अपनी उंगलियों के माध्यम से पूरे चेहरे पर छोटे-छोटे बिंदुओं के आकार में टैप करें। फेस को मॉइस्चराइज करते हुए माथे, गले, नाक और ठोड़ी के हिस्से में भी मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। साथ ही उन हिस्सों को अच्छी तरह मॉइस्चराइज करें, जो ज्यादा रूखे हैं। वहीं फेस का जो हिस्सा ज्यादा ऑयल जनरेट करता है, तो वहां पर मॉइस्चराइजर लगाने से बचें।
सर्कुलर मोशन में फैलाएं : मॉइस्चराइजर को चेहरे पर उंगलियों की मदद से टैप करने के बाद फेस पर अपनी उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए हल्के हाथों से रगड़ें और मसाज करें। इस तरह मॉइस्चराइजर आपके पूरे फेस पर लग जाएगा।
इसे भी पढ़ें : आप भी मॉइश्चराइजर का करते हैं इस्तेमाल? तो जान लें मॉइश्चराइजर का ओवर डोज हो सकता है आपके लिए हानिकारक
सूखने के लिए समय दें - जब फेस पूरी तरह मॉइस्चराइज हो जाए, उसके तुरंत बाद मेकअप शुरू करना सही नहीं है। मेकअप एक्सपर्ट की मानें तो फेस को मॉइस्चराइज करने के बाद कुछ समय तक इंतजार करना चाहिए ताकि स्किन मॉइस्चराइजर को सोख ले। इसके लिए कम से कम एक से दो मिनट का समय लगता है। इसके बाद ही स्किन पर कोई अन्य प्रोडक्ट का उपयोग करें।
मॉइस्चराइजर लगाने के फायदे
- मॉइस्चराइजर की मदद से चकत्तों और मस्सों से छुटकारा मिलता है।
- नियमित मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन पोर्स यानी रोम छिद्र खुलते हैं।
- मॉइस्चराइजर बुढ़ापे की निशानियों को कम करने में सहायक है।
- त्वचा की कई तरह की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
- मॉइस्चराइजर त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी मादद करता है।
- इसके साथ ही मॉइस्चराइजर त्वचा की कोशिकाओं को बाहरी वातावरण से ख़राब होने से बचाता है।