Diwali Skin Care Tips: देशभर में दिवाली की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। बाजार सज चुके हैं, लोगों ने छुट्टियां प्लान कर ली हैं और महिलाओं ने भी अपनी सुंदरता में चार कैसे लगाया जाए इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। दिवाली का मौका है तो महिलाओं के पास घर की साफ-सफाई, सजावट और भी कई सारे काम होते हैं, ऐसे में वो पार्लर जाकर चेहरे को सुंदर बनाने के लिए फेशियल नहीं कर पाती हैं। पार्लर जाकर फेशियल न करवा पाने के कारण महिलाएं बाजार में मिलने वाले केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की सबसे खास बात ये है ज्यादातर समय इनके साइड इफेक्ट ही देखने को मिलते हैं।
खासकर जल्दबाजी के चक्कर में ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल यूं ही कर लिया जाए तो स्किन खराब तक हो सकती है। अगर आप भी इस दिवाली (Diwali Celebration) पर अपनी स्किन को परेशान हैं तो आज हम आपके साथ फेशियल करने का एक खास तरीका शेयर करने जा रहे हैं। फेशियल करने के खास तरीके को ट्राई करने के लिए आपको ऑलिव ऑयल और हल्दी की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए दिवाली के खास मौके पर जानते हैं ऑलिव ऑयल और हल्दी (Diwali Facial tips) से फेशियल करने का तरीका।
इसे भी पढ़ेंः खर्राटे बंद करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स
जैतून का तेल और हल्दी से करें फेशियल | Facial with Olive Oil and Turmeric
सामग्री
ऑलिव ऑयल या जैतून का तेल - 2 चम्मच
हल्दी- 2 चुटकी
दही - एक बड़ा चम्मच
बेसन -1/2 चम्मच
गुलाब जल - आवश्यकतानुसार
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में ऑलिव ऑयल, हल्दी और दही को अच्छे से मिलाएं।
- जब आपके सामने स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें बेसन को डालकर मिक्स करें।
- अगर आपको पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगता है तो इसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार गुलाब जल डालकर मिलाएं।
- ऑलिव ऑयल और हल्दी से बनें इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को पानी से अच्छे से धो लें।
- इसके बाद चेहरे को टोनर से क्लीन करें।
- टोनर का इस्तेमाल करने के बाद हल्दी और ऑलिव ऑयल के फेस मास्क की एक लेयर चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- जब फेस पैक सूख जाए तो इसे स्क्रब करते हुए हटाएं।
- जब तक फेस पैक पूरी तरह से क्लीन नहीं हो जाता है तब तक आपको चेहरे पर पानी का इस्तेमाल नहीं करें।
- बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें और तौलिये से धीरे से सुखा लें।
- स्किन ड्राई न हो इसके लिए चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
- चेहरे की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार ऑलिव ऑयल और हल्दी के फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः फेफड़ों को वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए रोज करें ये योगासन
क्यों फायदेमंद है जैतून का तेल और हल्दी का फेशियल | Why olive oil and turmeric facial is beneficial
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। जब हल्दी को किसी तेल में मिलाकर स्किन पर लगाया जाता है तो ये तुरंत चेहरे की चमक को बढ़ाने का काम करती है।
नियमित तौर पर चेहरे पर हल्दी और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से चेहरे के मुंहासे, ब्लैकहेड्स और दाग को खत्म करने में मदद मिल सकती है।