How to Use Olive Oil to Clean Ears : आयुर्वेद में हर छोटी-बड़ी समस्या का बेहतरीन उपचार बताया गया है। अगर आप शरीर की हर समस्या के लिए दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहते हैं, तो आयुर्वेदिक नुस्खों की मदद ले सकते हैं। इससे बिना किसी साइड इफेक्ट के आप अपना बेहतरीन इलाज कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कान में मैल की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एक बेहतरीन उपाय बताएंगे। इस आयुर्वेदिक नुस्खे के लिए आपको जैतून के तेल यानी ऑलिव ऑयल की जरूरत पड़ेगी। आप में से कई लोगों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि कान में जैतून का तेल डालना सही है भी या नहीं? तो इसका जवाब है कि आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह लिए बिना इस तेल को कान में नहीं डालना चाहिए। दरअसल, हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है औरउसके शरीर में हो रही समस्या भी अलग हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से पूछने के बाद ही जैतून के तेल को अपने कान में डालना चाहिए। ऐसे में आइए Dr. Hitendra Singh Gautam B.A.M.S. (D.U.) से जानते हैं कि अगर आपको कान में जैतून का तेल डालने की सलाह दी गई है, तो इस तेल को डालने से क्या फायदे हो सकते हैं और इसका सही तरीका क्या है?
कान में कैसे डालें जैतून का तेल?- How to put Olive Oil in Ear
ध्यान रखें कि अगर आपको कान में किसी तरह का इंफेक्शन या डिस्चार्ज निकलने जैसी समस्या है, तो इस तेल को कान में डालने की भूल बिलकुल न करें। अगर आपके डॉक्टर ने कान में जैतून का तेल डालने की सलाह दे दी है, तो आपको इसे हल्का गर्म कर लेना है। इस तेल की कुछ बूंदें कान में डालने से मैल निकल सकता है। बता दें कि आपको इस तेल को बार-बार कान में डालने से बचना चाहिए। आप जैतून के तेल की दो-तीन बूंदें कान में डाल सकते हैं। आप इस प्रक्रिया को जारी रखने के लिए भी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इसके बाद प्रक्रिया को बंद कर दें।
इसे भी पढ़ें- वजन घटाने से लेकर डायबिटीज में रामबाण है ऑलिव ऑयल और ईसबगोल का सेवन, जानें तरीका
टॉप स्टोरीज़
कान में जैतून का तेल डालने के फायदे?- Benefits of Putting Olive Oil in Ear
कान का मैल होगा साफ
लोग अपने कानों की अच्छी तरह से सफाई नहीं करते हैं। ऐसे में कान में मैल जमने की समस्या हो सकती है। इसे आप खुद नहीं निकाल पाते हैं। यही वजह है कि कान साफ करने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल और मशीन की जरूरत पड़ती है। हालांकि, आप कान में जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालकर, इस मैल को सॉफ्ट कर सकते हैं। इसके बाद यह मैल खुद ही कान से निकल जाएगा।
कान के दर्द से छुटकारा
अगर आप कान में दर्द की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो जैतून का तेल फायदेमंद साबित हो सकता है। कान में दर्द की समस्या कई कारणों हो सकती है। जैसे कि कान में पानी जाने, चोट लगने या फिर कई बार मौसम में बदलाव की वजह से भी यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में आप जैतून के तेल को हल्का गर्म करके, इसकी एक से दो बूंदों को कान में डालें।
सुनने की क्षमता को बढ़ाने में करता है मदद
अगर आप कान में ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिलाते हैं, तो सुनने की क्षमता में सुधार हो सकता है। अगर आपको सुनने में किसी तरह की समस्या है, तो डॉक्टर से राय लेकर कान में जैतून के तेल की कच बूंदें डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या दाढ़ी बढ़ाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जाना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट से
अगर आप सीमित मात्रा में जैतून का तेल कान में डालते हैं, तो आपको किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, आपको डॉक्टर से पूछे बिना इस तेल को कान में डालने की सलाह नहीं दी जाती है। इस बात पर खास ध्यान दें कि अगर आपको कान में किसी तरह का इंफेक्शन या डिस्चार्ज निकलने जैसी समस्या हो रही है, तो इस तेल को कान में बिलकुल न डालें। अगर आपको तेल डालने पर कान में किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो तुरंत आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लें। आपको इससे होने वाली समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।