चेहरे से पिंपल्स हटाने के लिए इन तरीकों से करें जैतून के तेल का इस्तेमाल, जल्दी मिलेगा फायदा

How To Use Olive Oil To Remove Pimple: जैतून के तेल में मौजूद गुण पिंपल्स और एक्ने हटाने में फायदेमंद होते हैं, जानें कैसे करें इस्तेमाल।  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे से पिंपल्स हटाने के लिए इन तरीकों से करें जैतून के तेल का इस्तेमाल, जल्दी मिलेगा फायदा

How To Use Olive Oil To Remove Pimple: स्किन पर गंदगी, धूल, और सीबम की वजह से एक्ने और पिंपल्स की समस्या होती है। पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम उपाय अपनाते हैं। मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं और इनका इस्तेमाल स्किन के लिए नुकसानदायक भी माना जाता है। ऐसे में स्किन पर मौजूद पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैतून के तेल में मौजूद गुण स्किन को पिंपल्स से छुटकारा दिलाने और ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं। इसका इस्तेमाल स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित भी होता है। दरअसल ऑलिव ऑयल या जैतून का तेल एंटी-एजिंग के लिए भी अच्छा माना जाता है, इसलिए स्किन पर मौजूद झुर्रियों को हटाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं पिंपल्स हटाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल कैसे करें और इसके फायदे।

पिंपल्स हटाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल कैसे करें?- Tips To Use Olive Oil For Pimples in Hindi

ऑलिव ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन ई समेत कई गुण पाए जाते हैं। स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से न सिर्फ पिंपल्स से छुटकारा मिलता है, बल्कि कई दूसरी समस्याएं भी दूर होती हैं। जैतून के तेल में बीटा कैरोटीन भी होता है, जो स्किन का रंग साफ करने और ग्लो बनाए रखने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं।

How To Use Olive Oil To Remove Pimple

इसे भी पढ़ें: 20 की उम्र से ही जरूरी है त्वचा की देखभाल करना, जानें कुछ खास टिप्स

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल-

1. ऑलिव ऑयल के साथ टी-ट्री ऑयल 

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल के साथ टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से एक्ने और पिंपल्स कम होते हैं। दोनों तेलों को समान मात्रा में लेकर इनका मिश्रण तैयार कर लें। इसके बाद एक्ने और पिंपल्स वाली जगह पर इसे लगाएं। लगभग 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपको फायदा मिलेगा।

2. ऑलिव ऑयल और शहद का इस्तेमाल

चेहरे से पिंपल्स और एक्ने हटाने के लिए शहद के साथ जैतून के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। आधा चम्मच शहद में एक चम्मच जैतून का तेल मिक्स कर लें। इसे प्रभावित जगह पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से पिंपल्स दूर होते हैं और इसके दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है।

3. नींबू का रस और ऑलिव ऑयल

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस में जैतून का तेल मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को पिंपल्स और एक्ने वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा मिलेगा।

4. ऑलिव ऑयल और हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आयुर्वेद में हल्दी को औषधि के रूप में इस्तेमाल करते हैं। पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच दही मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से आपकी स्किन पर मौजूद पिंपल्स दूर होंगे और निखार बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज ने शेयर किया अपना स्किन केयर रूटीन, हफ्ते में एक बार जरूर लगाती हैं ये फेस पैक

इन तरीकों से ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा मिलता है। अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई बीमारी है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। जैतून का तेल लगाने के बाद स्किन पर एलर्जी के लक्षण दिखें तो सबसे पहले डॉक्टर से इलाज लें।

(Image Courtesy: Frepik.com) 

Read Next

बॉडी टैनिंग हटाने के लिए लगाएं डी-टैन बॉडी मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer