Doctor Verified

त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेस सीरम, जानें किस समस्या के लिए कौन-सा सीरम है बेस्ट?

चेहरे से जुड़ी अलग-अलग स्किन समस्याओं के लिए जरूरी है कि आप सही सीरम को चुनें। आइए जानते हैं आपकी स्किन के लिए बेस्ट सीरम कौन-सा है?
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेस सीरम, जानें किस समस्या के लिए कौन-सा सीरम है बेस्ट?


हेल्दी और बेदाग त्वचा हर व्यक्ति की चाह होती है। आज के समय में हर कोई स्वस्थ स्किन पाने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर लोग अपनी स्किन केयर रूटीन में सीरम का इस्तेमाल जरूर करते हैं। सीरम आपकी स्किन से गंदगी हटाने के साथ पिग्मेंटेशन कम करने और स्किन का निखार बढ़ाने में मदद करता है। इतना ही नहीं सीरम आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने का भी काम करता है, जिससे स्किन स्वस्थ दिखती है। लेकिन हर व्यक्ति का स्किन टाइप और त्वचा से जुड़ी समस्याएं अलग-अलग होती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन प्रॉब्लम के अनुसार ही सीरम चुनें। जोली स्किन क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. निरुपमा परवंदा से जानते हैं कि आपकी स्किन की समस्या के मुताबिक सही फेश सीरम क्या है? 

स्किन की समस्याओं के लिए कौन-सा फेस सीरम उपयोग करें?

पिग्मेंटेशन 

आप अपनी स्किन की रंगत को सुधारने और एक समान करने के लिए, विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा से काले धब्बों को कम करने और स्किन की चमक को बेहतर बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: विटामिन सी सीरम इस्तेमाल करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, मिलेगा पूरा फायदा 

रेडनेस

स्किन पर रेडनेस की समस्या रहने या चिड़चिड़ी त्वचा के लिए आप नियासिनमाइड युक्त सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को शांत करता है, रेडनेस कम करता है और स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है। 

हाइड्रेशन 

अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं तो अपनी स्किन को सॉफ्ट और नमीयुक्त बनाने के लिए हायलूरोनिक एसिड वाले सीरम का उपयोग कर सकते हैं। यह त्वचा में नमी खींचता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। 

मुंहासे वाली त्वचा 

बार-बार चेहरे पर एक्ने होने की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप अपनी स्किन के लिए सैलिसिलिक एसिड वाले सीरम का उपयोग कर सकते हैं। यह सीरम ब्रेकआउट को सही तरीके से कंट्रोल करने में मदद कर सकता है, जो पोर्स को अंदर से एक्सफोलिएट करता है, मुंहासे को साफ करने और रोकने में मदद करता है।

ऑपन पोर्स 

ऑपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप रेटिनॉल युक्त फेस सीरम को अपने स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं। यह स्किन सेल टर्नओवर को बढ़ाता है, त्वचा की बनावट में सुधार करता है और छिद्रों के आकार को कम करता है।

मेलास्मा 

मेलास्मा की समस्या कम करने के लिए आप ट्रैनेक्सैमिक एसिड वाली सीरम का उपयोग अपनी स्किन पर कर सकते हैं। यह स्किन के काले धब्बों को हल्का करने और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है, साथ ही नए दाग-धब्बों को बनने से रोकता है। 

इसे भी पढ़ें: विटामिन-सी सीरम से जुड़ी इन 5 बातोंं को न करें नजरअंदाज, त्वचा को हो सकता है नुकसान 

एंटी-एजिंग 

समय से पहले चेहरे पर नजर आने वाले बुढापे के लक्षण जैसे फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के लिए आप पेप्टाइड्स वाले सीरन का उपयोग कर सकते हैं। ये अमीनो एसिड से भरपूर होते हैं, जो स्किन में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं, जिससे त्वचा ज्यादा जवां दिखती है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Nirupama Parwanda (@zolieskinclinic)

स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी परेशानी के अनुसार सही सीरम को चुनकर अपनी स्किन को स्वस्थ, ग्लोइंग और बेदाग बनाकर रख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे किसी भी नए स्किन केयर का इस्तेमाल करने से पहले आप पैच टेस्ट जरूर करें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

फोन और लैपटॉप की ब्लू लाइट स्किन को पहुंचा सकती है नुकसान, जानें कैसे रखें त्वचा का ख्याल

Disclaimer