Expert

ऑयली स्किन के लिए किस तरह के सीरम होते हैं फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें

ऑयली स्किन वाले लोगों को स्किन केयर प्रोडक्ट चुनते समय कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है। इस लेख में जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए किस तरह के सीरम बेहतर माने जाते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन के लिए किस तरह के सीरम होते हैं फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें


What Type Of Serum Is Good For Oily Skin: सामान्यत रूप से गर्मी आते ही लोगों को पसीना आने लगता है। लेकिन, कुछ लोगों की स्किन ऑयली होती है। ऑयली स्किन में  कई तरह की समस्या होने का जोखिम बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जिनकी स्किन में सीबम (नेचुरल ऑयल) अधिक बनता है उनको ऑयली स्किन की परेशानी होती है। दरअसल, ऑयली स्किन पर प्रदूषण, धूल और मिट्टी के कण जम जाते हैं। इसकी वजह से गंदगी भी उनके चेहरे पर चिपक जाती है। साथ ही, यह मुंहासे, ब्लैकहेड्स और स्किन डलनेस का कारण बनती है। जिन लोगों को स्किन ऑयली होती है उनको स्किन केयर प्रोडक्टर्स को चुनते समय ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। इस लेख यशोदा अस्पताल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप शर्मा में जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए किस तरह के सीरम का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। 

ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे सीरम कौन से हैं? - What Type Of Serum Is Good For Oily Skin in Hindi 

विटामिन सी सीरम

विटामिन सी सीरम ऑयली स्किन के लिए अच्छा एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाता है। यह स्किन टोन को समान करता है और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है।

what-type-of-serum-is-good-for-oily-skin-in

नायसिनेमाइड सीरम

नायसिनेमाइड ऑयली त्वचा के लिए सबसे प्रभावी माने जाते हैं। यह त्वचा के ऑयल के निर्माण को संतुलित करता है और मुंहासों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा की बनावट को सुधारता है और स्किन पर होने वाले रैशेज को कम करने में मदद करता है।

सैलिसिलिक एसिड सीरम

यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएंट है जो स्किन पोर्स को खोलने में मदद करता है। मुंहासों और ब्लैकहेड्स को कम करता है। साथ ही, इससे स्किन का अतिरिक्त सीबम नियंत्रित होता है।

हायल्यूरोनिक एसिड सीरम

यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे संतुलित रखता है। इसके अलावा, यह सीरम स्किन को नमी प्रदान करता है। साथ ही, इस तरह का सीरम स्किन पर जल्दी अवशोषित हो होता है।

जिंक युक्त सीरम 

यह सीबम को नियंत्रित करता है। इस तरह के सीरम से मुंहासों को रोकने में मदद मिलती है। साथ ही, जिन लोगों को स्किन पर जलन और रैशेज की समस्या होती है उनको भी फायदे मिलते हैं।

तैलीय त्वचा के लिए सीरम लगाने का सही तरीका - How To Apply Serum On Oily Skin In Hindi 

  • सबसे पहले, अपने चेहरे को ऑयल फ्री फेस वॉश से धो लें।
  • इसके बाद टोनर लगाएं। यह त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है और पोर्स को टाइट करता है।
  • अब एक या दो बूंद सीरम अपनी हथेली पर लें और हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • सीरम को हल्के हाथों से त्वचा में मसाज करें। इससे सीरम स्किन पर अवशोषित हो जाएगा।
  • इसके बाद आप नॉन-कॉमेडोजेनिक और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • यदि दिन के समय सीरम लगा रहे हैं, तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका

ऑयली त्वचा के लिए सही सीरम का चुनाव करना बहुत जरूरी है। हल्के, गैर-चिपचिपे और त्वचा के तेल को संतुलित करने वाले सीरम तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छे होते हैं। नायसिनेमाइड, सैलिसिलिक एसिड, हायल्यूरोनिक एसिड और ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट युक्त सीरम इस प्रकार की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। त्वचा की देखभाल में सही उत्पादों को शामिल करके तैलीय त्वचा की समस्याओं से बचा जा सकता है और एक साफ, स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाई जा सकती है।


Read Next

क्या स्किन के लिए सेफ होते हैं अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स, डॉक्टर से जानें

Disclaimer