स्किन से जुड़ी समस्याओं के कारण आपके चेहरे की खूबसूरती कम हो सकती है। एक्ने, डल स्किन, पिग्मेंटेशन और रेडनेस जैसी स्किन समस्याओं के कारण न सिर्फ आपकी त्वचा खराब दिख सकती है, बल्कि ये आपके लुक्स को भी बिगाड़ देते हैं। ऐसे में स्किन से जुड़ी समस्याओं के अनुसार आपको स्किन एक्टिव्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। स्किन एक्टिव्स, स्किन केयर के वो प्रोडक्ट है, जिसे त्वचा के अलग-अलग समस्याओं (Which active is best for skin texture) के लिए तैयार किया जाता है। ऐसे में आइए जैन स्किन क्लिनिक के एस्थेटिक फिजिशियन और स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. साजिद मुगल से जानते हैं कि स्किन टाइप के अनुसार कौन-सा स्किन एक्टिव फायदेमंद है?
त्वचा के अनुसार कौन-सा स्किन एक्टिव सही होता है? - Which Skin Active is Right For Your Skin Type in Hindi
1. त्वचा के लिए विटामिन सी एक्टिव - Vitamin C Active For Skin
विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो डल स्किन को चमकाने में मदद करती है, पिग्मेंटेशन कम करती है और स्किन की रंगत को सुधारता है। विटामिन सी सामान्य से ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। विटामिन सी में मौजूद एसिड एक्ने और सेंसिटिव स्किन को परेशान कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए नीम कैसे इस्तेमाल करें? जानें एक्सपर्ट से
2. स्किन के लिए रेटिनॉल - Retinol For Skin
रेटिनॉल एक एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में काम कराता है, जो आपकी स्किन पर कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, महीन रेखाओं को कम करता है और पोर्स को खोलकर एक्ने की समस्या को दूर करने में मदद करता है। यह ऑयली और एक्ने स्किन टाइप के लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होताहै, क्योंकि यह सीबम उत्पादन को कंट्रो करने में मदद करता है। हालांकि, रेटिनॉल आपकी स्किन को ड्राई कर सकता है, जिससे यह स्किन ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। खासकर, प्रेग्नेंट महिलाओं को रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
3. त्वचा के लिए ग्लाइकोलिक एसिड एक्टिव - Glycolic Acid For Skin
ग्लाइकोलिक एसिड एक एक्सफोलीएंटिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाने, स्किन की बनावट को चिकना करने और असमान रंगत में सुधार करने में मदद करता है। ग्लाइकोलिस एसिड ऑयली स्किन के लिए सही माना जाता है, क्योंकि यह बंद पोर्स को कं करने में मदद कर सकता है। लेकिन, ड्राई और सेंसिटिव स्किन टाइप वालों को सावधानी से इसका उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इसके ज्यादा उपयोग से आपकी स्किन पर जलन हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को दूर करते हैं ये 4 इंग्रीडिएंट्स, जरूर करें इस्तेमाल
4. स्किन के लिए नियासिनमाइड - Niacinamide For Skin
नियासिनमाइड एक स्किन एक्टिव है, जो स्किन पर होने वाली रेडनेस को कम करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह त्वचा पर, तेल उत्पादन को कम करने का काम करता है और पोर्स को कम करता है। नियासिनमाइन सॉफ्ट, सेंसिटिव या एक्ने हर टाइप की स्किन के लिए सही माना जाता है।
View this post on Instagram
Image Credit: Freepik