What is The Use Of Patharchatta Leaves For Skin in Hindi: स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करती हैं। इतना ही नहीं, कई महिलाएं पार्लर में जाकर मेकअप या स्किन ट्रीटमेंट की मदद से भी अपनी समस्याओं को छुपाने की कोशिश करती है। लेकिन, आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी-बूटियां हैं, जिसका इस्तेमाल स्किन को स्वस्थ रखने के लिए किया जा सकता है, जिसमें पत्थरचट्टा भी शामिल है। स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाव या राहत का लिए आप अपने स्किन केयर रूटीन में पत्थरचट्टा (What is the best herb for skin) भी शामिल कर सकते हैं। रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) के अनुसार, पत्थरचट्टा की पत्तियां न सिर्फ आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है।
त्वचा के लिए पत्थरचट्टा की पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Patharchatta Leaves For Skin in Hindi?
आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार, पत्थरचट्टा की पत्तियों में फ्लेवोनोइड्स, एल्कलॉइड्स और ग्लाइकोसाइड्स समेत कई बायोएक्टिव कंपाउंड्स पाए जाते हैं। यह एक्टिव आपकी स्कीन पर एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव पैदा करते हैं, जिससे चिड़चिड़ी स्किन को शांत करने और खुजली जैसी समस्या से राहत मिल सकती है। पत्थरचट्टा की पत्तियां के ठंडे गुण स्किन पर गर्मी और सूजन को कम करने में भी मदद करते हैं, जिससे त्वचा पर रेडनेस खुजली और सूजन की समस्या (What is the use of Patharchatta for skin) कम होती है। इसलिए आप अपनी स्किन पर पत्थरचट्टा के पत्तियों (Which leaf is best for skin) का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे-
- पत्थरचट्टा की पत्तियों को कुचलकर थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपनी स्किन के प्रभावित त्वचा पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से अपना मुंह धो लें।
- पत्थरचट्टा की पत्तियों का इस्तेमाल आप फेस मास्क के रूप में भी कर सकते हैं। इन पत्तियों से फेस मास्क बनाने के लिए पहले इन्हें अच्छी तरीके से ग्राइंड कर ले या किसी चीज से पीस ले, और फिर अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप पत्थरचट्टा की पत्तियों का इस्तेमाल अपने नहाने के पानी में कर सकते हैं। आपको बस अपने नहाने के पानी में इन पत्तियों को डालकर छोड़ देना है या फिर पीसकर डालना है।
इसे भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल में करें पत्थरचट्टा का सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
स्किन के लिए पत्थरचट्टा पत्तियों के फायदे - Patharchatta Leaves Benefits For Skin in Hindi
आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा बताते हैं कि, आयुर्वेद में पत्थरचट्टा की पत्तियों का उपयोग स्किन के लिए एक औषधि के रूप में किया जाता है, जो आपकी त्वचा से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं, आइए जानते हैं आप किन-किन समस्याओं में पत्थरचट्टा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सुखदायक गुण: पत्थरचट्टा की पत्तियों में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो चिड़चिड़ी स्किन को शांत करने, रेडनेस और खुजली को कम करने में मदद कर सकते हैं।
- एक्ने से राहत: पत्थरचट्टा के पत्तियों का इस्तेमाल एक्जिमा और एक्ने की समस्या में करना फायदेमंद होता है। इसके साथ ही इन पत्तियों का इस्तेमाल एक्ने के कारण चेहरे पर होने वाली सूजन और खुजली को भी काम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या गर्भवती महिलाएं पत्थरचट्टा का सेवन कर सकती हैं? जानें इसके फायदे-नुकसान
- स्किन एलर्जी कम करें: पत्थरचट्टा की पत्तियों का उपयोग करने से स्किन एलर्जी (leaves for skin allergy) जैसे पित्ती और डर्मेटाइटिस इसका इलाज करने और इसके कारण त्वचा पर सुजान और खुजली को कम करने में मदद करता है।
- एंटी एजिंग गुण: पत्थरचट्टा की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपकी स्किन पर उम्र बढ़ाने के लक्षणों जैसे फाइन लाइंस झुर्रियां और दाग धब्बों की उपस्थित काम करने में मदद करते हैं जिससे आपकी स्किन ज्यादा युवा दिखती है।
निष्कर्ष
पत्थरचट्टा की पत्तियों के सुखदायक गुण आपकी स्कीन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इन पत्तियों का इस्तेमाल करने से त्वचा पर होने वाली खुजली को शांत करने और स्किन को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। लेकिन अगर आप पहली बार इन पत्तियों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करने जा रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर ले या फिर किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लें। ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचाव हो सके।
Image Credit: Freepik