Benefits Of Drink Patharchatta Juice On Empty Stomach In Hindi: प्रकृति में मौजूद कई जड़ी-बूटियां लोगों की बीमारियों को दूर करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करती हैं। आज से हजारों वर्ष पहले से आयुर्वेद के माध्यम से रोगों का इलाज प्राकृतिक किया जा रहा है। आयुर्वदाचार्य के अनुसार अन्य जड़ी बूटियों की तरह ही पत्थर चट्टा (Patharchatta) भी कई रोगों को दूर करने में मदद करता है। लेकिन, ज्यादातर इसका उपायोग पथरी के इलाज के लिए किया जाता है। पत्थर चट्टा (Bryophyllum Pinnatum) किडनी को डिटॉक्स करने और यूरिन संबंधी रोगों को दूर करने में सहायक होता है। लेकिन, इस मुख्य फायदों के साथ ही जोड़ों के दर्द, इंफेक्शन व ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इस लेख में वेव क्योर सेंटर के नैचुरोपैथी सीनियर कंसल्टेंट एस के पाठक से जानते हैं कि खाली पेट पत्थर चट्टा का जूस पीने के क्या फायदे होते हैं?
खाली पेट पथरचट्टे का जूस पीने के फायदे - Benefits Of Drink Patharchatta Juice On Empty Stomach In Hindi
किडनी की पथरी में मददगार
आयुर्वेद में किडनी की पत्थरी के इलाज के लिए पत्थरचट्टे की पत्तियों का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। खाली पेट पत्थरचट्टे की पत्तियों का जूस पीने से पथरी को घोलने में या उसके साइज को कम करने के लिए किया जाता है।
यूरिनरी ट्रैक्ट की समस्या को दूर करें
पथरचट्टा के जूस में पेशाब को बढ़ाने वाले (Diuretic) गुण होते हैं, जो यूरिन के प्रेशर को बढ़ाते हैं और मूत्र मार्ग के संक्रमण (UTI) को ठीक करने में मदद करते हैं।
डिटॉक्स करने में मददगार
सुबह खाली पेट पथरचट्टा का जूस पीने से शरीर और किडनी के विषैल तत्व (Toxins) बाहर निकलते हैं। साथ ही, यह त्वचा को भी स्वस्थ बनाने में मदद करता है।
पाचन तंत्र में सुधार करें
पत्थर चट्टे की पत्तियों का जूस खाली पेट पीने से पाचन तंत्र में सुधार होता है। इससे व्यक्ति को पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे एसिडिटी, गैस, अपच, कब्ज आदि में आराम मिलता है।
इम्यूनिटी को बढ़ाएं
पत्थरचट्टे की पत्तियों के जूस में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक हैं, जिससे आप सामान्य बीमारियों से बचाव होता है। इस जूस को आप सुबह खाली पेट भी ले सकते हैं।
पत्थरचट्टा का जूस पीने का सही तरीका - How To Make Patharchatta Juice In Hindi
- पत्थरचट्टे का जूस बनाने के लिए आप इसकी ताजा पत्तियों को लें।
- इसके बाद इसे मिक्चर में डालकर पीस लें।
- अब तैयार पेस्ट को छननी से छानकर गिलास में भर लें।
- एक बार में आप पत्थर चट्टे का एक से दो चम्मच जूस का सेवन किया जा सकते हैं।
- शुरुआती दौर में आप इसमें आधा कप पानी भी मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन 9 समस्याओं से राहत पहुंचाए पत्थरचट्टा का पत्ता, आयुर्वेदाचार्य से जानें इसके फायदे और नुकसान
Benefits Of Drink Patharchatta Juice On Empty Stomach In Hindi: पत्थरचट्टा जूस आयुर्वेदिक औषधि के रूप में कई बीमारियों के इलाज में मदद करता है। खासतौर पर सुबह खाली पेट इसे पीने से शरीर को डिटॉक्स करने, किडनी की पथरी से राहत पाने और पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है। इसका सेवन करने से पहले आप आयुर्वेदाचार्य की सलाह अवश्य लें। डॉक्टर आपको सही मात्रा के बारे में सलाह देते हैं।