Doctor Verified

ओपन पोर्स की समस्या में अवॉइड करें ये 5 चीजें, स्किन रहेगी हेल्दी

ओपन पोर्स बढ़ाने का कारण आपकी कुछ गलतियां भी हो सकती हैं। जानें ऐसे में क्या अवॉइड करना चाहिए।  
  • SHARE
  • FOLLOW
ओपन पोर्स की समस्या में अवॉइड करें ये 5 चीजें, स्किन रहेगी हेल्दी

How To Get Rid of Open Pores Naturally: ओपन पोर्स त्वचा में मौजूद पोर्स होते हैं। यह स्किन को बाहरी चीजों को सोखने में मदद करते हैं। अगर आप त्वचा की सफाई ठीक से नहीं करते हैं, तो इससे पोर्स बंद हो जाते हैं। इस कारण आपको एक्ने या ऑयली स्किन की समस्या हो जाती है। कई बार यह पोर्स चेहरे पर उभरकर नजर आते हैं। इसके कारण त्वचा की रौनक भी कम हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं स्किन केयर से जुड़ी हमारी कई गलतियां ही ओपन पोर्स को बढ़ा रही होती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ निरूपमा परवांदा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये लेख में जानें इनके बारे में।

pors

ओपन पोर्स में भूलकर भी न करें ये 4 चीजें- Things To Avoid If You Have Open Pores

हार्श स्क्रब इस्तेमाल करना- Use Harsh Scrub

अगर आप भी त्वचा के लिए हार्श और ड्राई स्क्रब इस्तेमाल करते हैं, तो, आज ही छोड़ दें। क्योंकि ये स्क्रब फायदे के बजाय स्किन को नुकसान करते हैं। यह आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। इसके कारण आपको स्किन इंफ्लामेशन हो सकता है और स्किन पोर्स बड़े दिख सकते हैं। इसलिए हार्श स्क्रब की जगह जेंटल स्क्रब इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप स्किन पर स्क्रब ज्यादा इस्तेमाल न करें। 

सनस्क्रीन स्किप करना- Skip Sunscreen

स्किन केयर करते वक्त सनस्क्रीन स्किप न करें। खासकर अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं, तो सनस्क्रीन अवॉइड न करें। क्योंकि सनस्क्रीन स्किप करने से यूवी रेज स्किन को डैमेज कर सकती है। इस कारण स्किन में कोलेजन ब्रेक होता है और पोर्स उभरकर नजर आते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं, तो जानें चेहरे पर क्या लगाएं और क्या नहीं?

ओवर क्लींजिंग करना- Over Cleansing

ओवर क्लींजिंग करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। इसके कारण आपकी स्किन छील सकती है। साथ ही, ओवर क्लींजिंग से स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है। ड्राईनेस बढ़ते ही त्वचा पर ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इसके कारण ओपन पोर्स ज्यादा नजर आ सकते हैं। 

हैवी ऑयल इस्तेमाल करना- Use Heavy Oils

कुछ लोग ओपन पोर्स कम करने के लिए फेस ऑयल इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सभी तेल चेहरे के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं। हैवी ऑयल जैसे कि नारियल तेल और ऑलिव ऑयल स्किन को नुकसान कर सकते हैं। इसके कारण पोर्स बंद हो सकते हैं या उभरे नजर आ सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Open Pores: ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दिखेगा फर्क

ओपन पोर्स से कैसे डील करें- How To Deal With Open Pores

  • ओपन पोर्स ठीक करने के लिए चेहरे पर बर्फ लगाएं। इससे स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट भी रहती है। 
  • ओपन पोर्स ठीक करने के लिए रोज मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। हैवी के बजाय कोई लाइट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। 
  • पोर्स को नॉर्मल करने के लिए एलोवेरा जेल से फेस मसाज करें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी रखते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहती है और स्किन सॉफ्ट भी रहती है। 
  • इन टिप्स की मदद से आप ओपन पोर्स की समस्या बढ़ने से रोक सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।
     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Dr Nirupama Parwanda (@zolieskinclinic)

Read Next

आंतों में गड़बड़ी होने पर कौन-से लक्षण दिखाई देते हैं और कौन-से नहीं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer