Home Remedies To Reduce Open Pores In Hindi: कई लोग ओपन पोर्स की समस्या से परेशान रहते है, जो त्वचा की एक आम समस्या है। ओपन पोर्स की समस्या से तब होती है, जब त्वचा के पोर्स बड़े हो जाते हैं, साथ ही, इनमें गंदगी जमा होने और ऑयल जमा होने लगते हैं। ऐसे में इससे राहत के लिए नींबू और कॉफी जैसे कुछ घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है। बता दें, नींबू में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। वहीं, कॉफी में भी एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान से बचाने में मदद मिलती है। आइए मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता से जानें ओपन पोर्स से राहत के लिए नींबू और कॉफी का इस्तेमाल कैसे करें?
ओपन पोर्स के लिए कैसे करें नींबू और कॉफी का इस्तेमाल? - How To Use Lemon And Coffee For Open Pores?
इसके लिए आधे कप पानी में 2 चम्मच चीनी, आधे नींबू का रस और 2 चम्मच कॉफी को डालकर इसके आधा होने तक अच्छे से उबाल लें। अब इसमें 1 चम्मच आटे को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको नाक पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को धो लें।
इसे भी पढ़ें: कॉफी में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाएं? जानें 5 चीजें, जिनसे दूर होंगे दाग-धब्बे और आएगा ग्लो
कॉफी और नींबू से त्वचा को मिलने वाले फायदे - Benefits Of Coffee And Lemon For The Skin In Hindi
फ्री रेडिकल्स से बचाव करे
नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा का फ्री रेडिकल्स से बचाव करने और स्किन को एजिंग से बचाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, मिलेगी दमकती त्वचा
स्किन को एक्सफोलिएट करे
नींबू में मौजूद विटामिन-सी स्किन के लिए फायदेमंद है। इस पेस्ट का इस्तेमाल करवे से स्किन को एक्सफोलिएट कर गहराई से साफ करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने में मदद मिलती है, जो स्किन के लिए फायदेमंद है।
दाग-धब्बे कम करे
नींबू और कॉफी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं, साथ ही, नींबू में विटामिन-सी पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
डार्क सर्कल्स में फायदेमंद
नींबू और कॉफी के पेस्ट का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण और विटामिन-सी त्वचा में नेचुरूली ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
त्वचा में निखार लाए
नींबू और कॉफी के पेस्ट में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
ओपन पोर्स की समस्या से राहत के लिए कॉफी, नींबू, चीनी और आटे का पेस्ट फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की अन्य कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और इससे किसी भी तरह की एलर्जी या अन्य समस्या महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें।
All Images Credit- Freepik