स्किन में रोमछिद्र सभी के होते हैं, जिनकी वजह से त्वचा हाइड्रेट रहती है और एक्स्ट्रा ऑयल और पसीना भी निकलता है। लेकिन कई बार ये रोमछिद्र यानी पोर्स बड़े हो जाते हैं जो न सिर्फ देखने में भद्दे लगते हैं बल्कि स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी पैदा करने लगते हैं। ओपन पोर्स में अक्सर तेल और गंदगी जमा होती है जिससे चेहरे पर छोटे-छोटे दाने और पिंपल्स होने लगते हैं। इसके अलावा ओपन पोर्स चेहरे पर देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर ओपन पोर्स ज्यादा होते हैं उनके चेहरे पर मेकअप भी सही से नहीं टिकता है। चेहरे पर ओपन पोर्स होने के कई कारण (causes of open pores on face) हो सकते हैं, आइए जानते हैं कि घरेलू उपायों को अपनाकर ओपन पोर्स के छुटकारा कैसे पाएं?
ओपन पोर्स के छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies To Reduce Open Pores On Face In Hindi
- ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप घर में टोनर बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको 1 खीरे का रस और 1 टमाटर का रस चाहिए होगा। आप दोनों को साथ में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें और सुबह-शाम इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं। अगर आपके पास स्प्रे बोतल न हो तो आप रुई की मदद से भी इस टोनर को चेहरे पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए इन तरीकों से करें शरीर को एक्सफोलिएट, निकल जाएंगे सारे डेड स्किन सेल्स
- पोषक तत्वों और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम के पत्ते भी ओपन पोर्स की समस्या को कम कर सकते हैं। इसके लिए आप ताजी नीम की पत्तियों को पेस्ट बनाएं और इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 से 12 मिनट के लिए लगाएं और फिर साफ पानी से धोएं। नीम की पत्तियों के पैक से ओपन पोर्स की समस्या कम होगी और चेहरे पर निखार भी आएगा।
- दही का इस्तेमाल चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। ओपन पोर्स में भी दही का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आपको गाढ़ा दही चाहिए होगा। आप दही को हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार चेहरे पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से ओपन पोर्स की समस्या कम होगी।
- ओपन पोर्स के इलाज (Open pores treatment) में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कारगर साबित होता है। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें और इसमें जरूरत अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक में आप ताजे गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट भी मिला सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का हफ्ते में कम से कम 5 बार इस्तेमाल करने पर आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में त्वचा की ड्राईनेस कम करने के लिए लगाएं ये 5 नैचुरल मॉइस्चराइजर, स्किन रहेगी सॉफ्ट
- ओपन पोर्स को कम करने में आइस क्यूब का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है। आप घर में टमाटर के रस, खीरे के रस, आलू के रस आदि से भी आइस क्यूब जमा सकते हैं। इसे किसी कॉटन के कपड़े में लपेटकर चेहरे पर करीब 5-10 मिनट तक मसाज करें। रोजाना ऐसा करने से ओपन पोर्स की समस्या कम होती है।