Natural Moisturizer For Changing Weather: सर्दियों का मौसम शुरू होने से कई दिनों पहले ही मौसम में बदलाव आने लगता है। वातावरण में शुष्क हवा चलने से त्वचा में ड्राईनेस बढ़ने लगती है, इस कारण त्वचा में भी बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे में त्वचा में खुजली, इरिटेशन, रेडनेस जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप घर में ही पाए जानें वाली कुछ चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं, तो ये नैचुरल मॉइस्चराइजर का काम कर सकती हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।
नारियल तेल से मासाज- Coconut Oil
दादी-नानी के नुस्खों से लेकर ब्यूटी हैक्स तक नारियल तेल जरूर इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और स्किन को हाइड्रेटेड भी रखता है। वहीं इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं। इसे आप रात में बॉडी में मसाज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
शहद- Honey
सर्दियां आने से पहले ही अगर आपकी स्किन ड्राई होने लगी हैं, तो शहद से बेहतर क्या ही होगा। नहाने से पहले कच्चे दूध में शहद मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करने में मदद कर सकते हैं। इससे त्वचा की ड्राईनेस कम होगी और स्किन पर ग्लो भी आएगा।
इसे भी पढ़े- ड्राई स्किन से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें ये 10 नैचुरल मॉइस्चराइजर, त्वचा रहेगी स्मूथ और सॉफ्ट
गुनगुना घी- Warm Ghee
घी को हल्का गर्म करके शरीर पर लगाने से त्वचा की ड्राईनेस कम होती है। यह बहुत ही पुराना और आजमाया हुआ नुस्खा है। घी में हेल्दी फैट्स और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप नहाने से एक घंटा पहले गुनगुने घी से शरीर की मसाज कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल- Aloe Vera Gel
अगर आप चेहरे के लिए कोई लाइट मॉइस्चराइजर ढूंढ रहे हैं, तो एलोवेरा जेल एक अच्छा विकल्प है। यह स्किन को गहराई तक मॉइस्चराइज करता है और ग्लोइंग भी बनाए रखता है। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की खुजली और इंफेक्शन से राहत देने में भी मदद करते हैं। इसके लिए आप इसे नहाने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- त्वचा की नमी को लॉक करती हैं किचन में मौजूद ये 5 चीजें, करती हैं घरेलू मॉइश्चराइजर का काम
बादाम का तेल- Almond Oil
बादाम के तेल में आवश्यक विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं, इसे रात में सोते दौरान चेहरे पर मसाज करें। यह स्किन की ड्राईनेस कम करने के साथ डार्क स्पॉट्स से राहत देने में भी मददगार है।
इन चीजों का भी रखें ध्यान-
- अपनी त्वचा के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, इससे त्वचा की ड्राईनेस बढ़ती है।
- केमिकल फेशियल और स्किन ट्रीटमेंट् कम करवाएं, अन्यथा इससे त्वचा की ड्राईनेस बढ़ सकती है।
- पर्याप्त पानी पिएं और फलों का सेवन भी करें, इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।
इन 5 चीजों को आप नैचुरल मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको स्किन एलर्जी रहती है, तो इस्तेमाल से बेहतर पहले पैच टेस्ट जरूर करें।