Doctor Verified

क्या घर पर माइक्रोनीडलिंग करना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें

माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट की मदद से स्किन कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ावा मिलता है, लेकिन, क्या इस ट्रीटमेंट को खुद से घर पर करना सुरक्षित है या नहीं आइए जानते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या घर पर माइक्रोनीडलिंग करना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें


Is It Safe To Do Microneedling At Home in Hindi: आज के समय में माइक्रोनीडलिंग लोगों के बीच काफी फेमस होने लगा है, जो एक ऐसा स्किनकेयर ट्रीटमेंट है, जिसमें छोटी-छोटी सुइयों का इस्तेमाल करके माइक्रो पोर्स बनाए जाते हैं। माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट को कोलेजन इंडक्शन थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है, जो एक कॉस्मेटिक प्रोसेस है, जिससे स्किन कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है, जिससे स्किन में कसाव और चमक आती है। लेकिन, कई लोग घऱ पर माइक्रोनीडलिंग करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या घर पर माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट किया जा सकता हैं (is it ok to do microneedling at home)? तो आइए जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिशियन डॉ. अरुशी सूरी (Dr Arushi Suri, Consultant Dermatologist & Aesthetic Medicine, Mahatma Gandhi Hospital, Jaipur) से जानते है कि क्या घर पर माइक्रोनीडलिंग करना सेफ है? (Does microneedling at home really work)

क्या घर पर माइक्रोनीडलिंग करना सुरक्षित है? - Is It Safe To Do Microneedling At Home in Hindi?

डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिशियन डॉ. अरुशी सूरी के अनुसार, घर पर माइक्रोनीडलिंग करना सुरक्षित नहीं होता है, क्योंकि इस ट्रीटमेंट के दौरान स्किन में छोटी-छोटी सूइयों का इस्तेमाल करके स्किन में माइक्रो पोर्स बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर स्किन पर माइक्रोनीडलिंग सही तरह से नहीं की जाए तो इससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इस प्रक्रिया को सही से करने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत होती है। इसलिए, अगर कोई व्यक्ति बिना एक्सपीरियंस के इसे करता है तो उसे स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।

microneedling at home

घर पर माइक्रोनीडलिंग करने के नुकसान - Side Effects Of Microneedling At Home in Hindi

डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिशियन डॉ. अरुशी सूरी ने बताया कि घर पर माइक्रोनीडलिंग करने से स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। जिसमें-

1. रेडनेस और सूजन

माइक्रोनीडलिंग के बाद स्किन पर हल्की सूजन और रेडनेस होना आम बात है। लेकिन, अगर आप घर पर गलत तरीके से माइक्रोनीडलिंग करने से रेडनेस और सूजन की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। 

इसे भी पढ़ें: त्वचा पर कोलेजन बढ़ाने में असरदार है माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट, जानें इसे लेने के बाद क्या करें और क्या नहीं?

2. पोस्ट इंफ्लेमेटरी हाइपरपिगमेंटेशन

घर पर माइक्रोनीडलिंग करने से पोस्ट इंफ्लेमेटरी हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या होने का जोखिम भी ज्यादा होता है। यह एक ऐसी कंडीशन है, जो स्किन में सूजन के बाद दाग-धब्बे का कारण बन सकता है। यह समस्या गहरे रंग के स्किन वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिलतीी है।

3. स्कारिंग

अगर माइक्रोनीडलिंग सही तरीके से नहीं की जाती है तो यह स्किन में हमेशा के लिए स्कार भी छोड़ सकती है। यह समस्या तब होती है, जब सूईं आपकी स्किन में बहुत अंदर जाती हैं या अगर व्यक्ति डिवाइस को ज्यादा दबाकर इस्तेमाल करता है।

4. इंफेक्शन

घर पर माइक्रोनीडलिंग करते समय अगर माइक्रोनीडलिंग डिवाइस सही तरीके से साफ नहीं किया जाता है या स्किन के हाइजीन का ध्यान नहीं रखा जाता है तो इंफेक्शन होने का जोखिम बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए करवाएं माइक्रोनीडलिंग, जानें इस ट्रीटमेंट को लेने से कौन-सी समस्याएं होती हैं दूर

निष्कर्ष

घर पर माइक्रोनीडलिंग करना सुरक्षित नहीं माना जाता है। इस प्रक्रिया को सही तरीके से करने के लिए एक ट्रेंड एक्सपर्ट की मदद की जरूरत होती है। इसलिए, माइक्रोनीडलिंग को घर पर खुद से करने से बचना चाहिए और हमेशा किसी एक्सपर्ट से ही करवानी चाहिए।
Image Credit: Freepik

Read Next

डल और ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं ये खास फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer