Can Medicines Cause Mouth Ulcers In Hindi: मुंह में छाले होना बिल्कुल सामान्य समस्या है। मुंह में छाले होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गलती से गाल के अंदर के हिस्से को दांत से काट दिया या डेंचर यानी गलती फिटिंग के नकली दांत लगा दिए गए। हालांकि, यह कोई ऐसी समस्या नहीं है, जो ठीक नहीं हो सकती है। हल्की-फुल्की केयर से ही यह समस्या ठीक हो जाती है। लेकिन, दिक्कत तब आती है जब लंबे समय तक यह नहीं पता चलता कि आखिर मुंह में हुआ क्यों है? कुछ लोगों का मानना है कि दवा का अधिक सेवन करने से भी मुंह में छाले या माउथ अल्सर की समस्या हो सकती है। तो क्या वाकई ऐसा होता है? इस बारे में हमने शारदा हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भूमेश त्यागी से बातचीत की। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
क्या ज्यादा दवा खाने से मुंह में छाले हो जाते हैं?- Can Some Medications Cause Mouth Ulcers In Hindi
एक्सपर्ट्स की मानें, तो मुंह में छाले या माउथ अल्सर होने के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार होते हैं। इसमें मेडिकल कंडीशन, हार्मोनल बदलाव, स्ट्रेस, एंग्जाइटी और कुछ खा किस्म के खाद्य पदार्थ का सूट न करना आदि चीजें शामिल हैं। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या वाकई दवाओं का सेवन अधिक करने से मुंह में छाले हो सकते हैं? तो इस संबंध में एक्सपर्ट्स की राय है कि हां, यह सच है कि कुछ दवाईयों की वजह से मुंह में छाले होने की शिकायत देखी जाती है। इसमें गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग जैसी दवाईयां शामिल हैं। इसके अलावा, कई बार कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी के निगेटिव असर के तौर पर भी मुंह में छाले देखे जा सकते हैं। अगर लंबे समय तक आपके मुंह में छाले रहते हैं, तो बेहतर होगा कि इसकी अनदेखी न करें, क्योंकि यह माउथ कैसंर का संकेत भी हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि ऐसा हो। इसके बावजूद, अगर पहले से ही इस बीमारी का पता चल जाए, तो सही ट्रीटमेंट में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: Mouth Ulcers: मुंह में छाले क्यों होते हैं? डॉक्टर से समझें इसके कारण
मुंह में छाले होने पर क्या करें?- Muh Me Chale Ho To Kya Kare
- मुंह में छाले होने पर स्पाइसी, नमकीन और अधिक मसालेदार चीजें न खाएं। इससे छाले में जलन हो सकती है और कंडीशन भी बिगड़ सकती है।
- मुंह में छाले होने पर जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। आप जितना ज्यादा पिएंगे, शरीर के टॉक्सिंस उतने ज्यादा बाहर निकलेंगे। इस तरह, मुंह के अल्सर की रिकवरी भी तेजी हो सकेगी।
- मुंह में छाले होने पर बहुत जरूरी है कि आप अपने मुंह को हमेशा क्लीन रखें। ऐसी कोई चीज न खाएं, जिससे छालों में जलन हो। इसके बाद, जो भी खा रहे हैं, उसके बाद माउथ वॉश जरूर करें। ध्यान रखें कि अगर मुंह में फूड पार्टिकल्स रह जाते हैं, तो इससे छाले की कंडीशन बिगड़ सकती है।
- माउथ अल्सर ठीक करने के सबसे अच्छा तरीका है कि एंटीसेप्टिक जेल का उपयोग करें। एंटीसेप्टिक जेल आपको किसी भी मेडिकल स्टोर से मिल जाएंगे। अगर स्थिति बहुत ज्यादा खराब है, तो बेहतर है कि आप डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज करवाएं और इसके बाद एंटीसेप्टिक जेल अप्लाई करें।
- माउथ अल्सर होने पर रोजाना कम से कम 4 बार माउथ वॉश करें। संभव हो, तो गुनगुने पानी में में हल्का-सा नमक डाल दें। इससे माउथ वॉश करें। धीरे-धीरे मुंह में हुए छाले से आरा मिलने लगेगा।
All Image Credit: Freepik