Mouth Ulcers Causes In Hindi: मुंह में छाले की समस्या कुछ लोगों को अक्सर परेशान करती है, हम में से ज्यादातर लोगों ने कभी न कभी मुंह में छाले की समस्या का सामना जरूर किया है। छाले आपके होंठ, जीभ पर और गालों के अंदर वाली त्वचा पर होते हैं, जिसके कारण लोगों को काफी असहजता होती है। मुंह में छाले होने पर लोगों का खाने पीने से लेकर, पानी पीना तक मुश्किल हो जाता है, क्योंकि कुछ भी खाने पीने पर छालों में जलन और दर्द होता है। कुछ मामलों में छालों में से खून भी निकलने लगता है। आमतौर पर मुंह में छालों की समस्या पेट में गड़बड़ के कारण (muh me chale hone ke karan) होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसके लिए कई अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं? बहुत से लोग अक्सर पूछते हैं कि मुंह में छाले क्यों होते हैं? इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने "मेडिकवर अस्पताल, नवी मुंबई के डॉ. निखिल वर्गे (Consultant Internal Medicine) से बात की।
ओनलीमायहेल्थ (OnlymyHealth) एक स्पेशल सीरीज लेकर आया है जिसका नाम है 'बीमारी को समझें'। जिसमें हम डॉक्टर से बातचीत करके आपको आसान भाषा में किसी बीमारी और उसके कारणों के बारे में समझाते हैं। आज इस सीरीज में हम मुंह में छाले क्यों होते हैं (muh me chhale kyu hote hai)? इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
मुंह में छाले क्यों होते हैं?- Mouth Ulcers Causes In Hindi
डॉ. निखिल के अनुसार आमतौर पर मुंह में छाले होना आपके पेट के स्वास्थ्य को दर्शाता है, यह पेट में गड़बड़ या पेट खराब होना संकेत देता है। यह पेट में अधिक गर्मी, हानिकारक बैक्टीरिया, खराब पाचन और आंत स्वास्थ्य खराब होने के कारण होता है। हालांकि इसके अलावा भी मुंह में छाले कई कारणों से हो सकते हैं जैसे:
- ओरल हाइजीन का ख्याल न रखना
- तनाव और चिंता जैसी मानसिक स्थितियां
- शरीर में पोषण की कमी खासकर विटामिन बी12 और बी6 जैसे जरूरी पोषक तत्वों की कमी। साथ ही आपके आहार में जिंक और फोलेट जैसी पोषक तत्वों की कमी
- अम्लीय खाद्य पदार्थों के प्रति संवेदनशील होना और उनका अधिक सेवन
- शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ना
- दवाओं का अधिक सेवन
- कोई मेडिकल कंडीशन जैसे सीलिएक रोग, वायरल संक्रमण और गठिया जैसी स्थितियों में भी मुंह में बार-बार छालों की सम्या होती है।
- पेट में हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण के कारण भी मुंह में छाले होते हैं
- शरीर में सूजन भी मुंह में छालों को ट्रिगर करती है
कुछ मामलों में कैंसर का हो सकते हैं संकेत- Mouth Ulcers Can Caused by Cancer
डॉ. निखिल की मानें तो उपरोक्त कारणों के अलावा शरीर मुंह में छाले होना ओरल कैंसर का संकेत भी हो सकते हैं। अगर ओरल कैंसर के कारण मुंह में छाले की समस्या होती है तो इसके आपको कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे:
- मुंह के अंदर की त्वचा या जीभ पकी पर धब्बे नजर आ सकते हैं।
- मसूड़ों में सूजन और उनका मोटा होना
- दांतों और मसूड़ों का ढीला होना
- मुंह और छालों खून बहना
- कान में दर्द की समस्या होना
- जबड़ों का मोटा होना और उनमें सूजन
- गले में खराश की समस्या होना
एक्सपर्ट क्या सलाह देते हैं
डॉ. निखिल के अनुसार अगर आप उपरोक्त लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर का संपर्क करना चाहिए। मुंह में छाले होने पर किसी भी तरह के घरेलू नुस्खे आजमाने से बचें। क्योंकि किसी मेडिकल कंडीशन के कारण मुंह में छाले होने पर डॉक्टर की सलाह से उपचार लेने में ही समझदारी है। क्योंकि वह छालों के सही कारणों का निदान करके आपको सही उपचार प्रदान करते हैं।
(Dr. Nikhil Varge, Consultant Internal Medicine Medicover Hospitals, Navi Mumbai)
All Image Source: Freepik