Doctor Verified

मुंह में लंबे समय से छाले भी हो सकते हैं मुंह के कैंसर का संकेत, डॉक्टर से समझें कैसे पहचानें अंतर

मुंह में छाले होना सामान्य बात है, इससे लगभग हर कोई गुजरता है, लेकिन कभी-कभी यह गंभीर बीमारी का रूप भी ले सकते हैं। तो आइए डॉक्टर से जानते हैं कि मुंह के अल्सर कब कैंसर का संकेत हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंह में लंबे समय से छाले भी हो सकते हैं मुंह के कैंसर का संकेत, डॉक्टर से समझें कैसे पहचानें अंतर


Mouth ulcers or cancer know the difference: मुंह के छाले एक आम समस्या है। यह आमतौर पर ज्यादा नुकसानदेह नहीं होती है। इसका अनुभव हम सभी कभी न कभी जीवन के किसी भी मोड़ पर करते हैं। बता दें कि ये आमतौर पर गालों के अंदरूनी हिस्से, जीभ, होंठों या मसूड़ों पर एक छोटे, दर्दनाक घाव के रूप में होते हैं और आमतौर पर 7 से 10 दिनों में ठीक भी हो जाते हैं। हालांकि, अगर मुंह के छाले दो हफ्तों के बाद भी ठीक नहीं होते हैं, तो यह किसी और गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इसीलिए हमने इस विषय पर बेंगलुरु के एस्टर व्हाइटफील्ड अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नारायण सुब्रमण्यम (Dr. Narayana Subramaniam, Lead Consultant - Head and Neck Surgery & Oncology, Aster Whitefield Hospital, Bengaluru) से विस्तार में बात की। उन्होंने बताया कि मुंह के छाले और कैंसर में क्या फर्क है।

मुंह के छाले या कैंसर, जानें फर्क-Mouth ulcers or cancer difference

मुंह के कैंसर का सही तरीके से इलाज करने के लिए शुरुआती इलाज और पहचानना बहुत जरूरी है। इसलिए शुरुआती संकेतों को पहचानना बहुत जरूरी है क्योंकि यह जिंदगी और मौत के बीच का फर्क साबित हो सकता है। तो, आप एक सामान्य मुंह के छाले और किसी ज़्यादा गंभीर छाले में कैसे फर्क कर सकते हैं? इन संकेतों को जानने से आपको यह समझने में मदद मिल सकती है कि डॉक्टर से सलाह लेने का सही समय कब है।

इसे भी पढ़ें- क्या जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है ओरल कैंसर? जानें क्या है कनेक्शन

मुंह के छालों का क्या कारण है-What causes mouth ulcers?

ये छाले आमतौर पर गोल या अंडाकार, कोमल होते हैं और बिना किसी निशान के अपने आप ठीक हो जाते हैं। अगर आपको ये छाले बार-बार होते हैं और एक-दो हफ्ते में ठीक हो जाते हैं, तो ये शायद सामान्य हैं। मुंह के छाले के कई कारण हो सकते हैं। एक-एक कर देखते हैं।

  • मामूली चोट (जैसे, मुंह के अंदर का हिस्सा काटना या ब्रेसेज़ से जलन)
  • तनाव या हार्मोनल बदलाव
  • विटामिन की कमी (खासकर B12, आयरन और फोलेट)
  • फूड एलर्जी
  • वायरल इंफेक्शन
  • दांतों की सफाई न रखना
outh ulcers or cancer know the difference

मुंह के कैंसर का संकेत-Warning Signs of Oral Cancer

बता दें कि दो हफ्तों से ज्यादा समय तक अल्सर है और बढ़ रहा है, तो हो सकता है कि मुंह के कैंसर की ओर संकेत हो। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, खासतौर पर ऐसे व्यक्ति में जो तंबाकू या शराब का सेवन करता हो, बेहतर है कि उसे नजरअंदाज न किया जाए। कुछ अन्य लक्षण जो मुंह के कैंसर का संकेत दे सकते हैं, वे हैं

  • अल्सर हैं पर दर्द नहीं होता या घाव जो ठीक नहीं हो पाता
  • जीभ या मुंह पर लाल या सफेद धब्बे
  • मुंह के अंदर एक उभार, मोटा होना, या खुरदुरी जगह
  • निगलने, चबाने या बोलने में परेशानी
  • जीभ या मुंह के किसी अन्य जगह पर सुन्नता या संवेदना का अभाव
  • दांतों का ढीलापन या ब्लीडिंग
  • गले में खराश या आवाज बैठना जो ठीक नहीं होता

इन लोगों के लिए ज्यादा खतरा-Who Is at Risk?

मौखिक कैंसर किसी को भी हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों को इसका खतरा ज्यादा होता है। आपको बता दें कि भारत में, तंबाकू का सेवन और सुपारी चबाने के कारण मुंह का कैंसर बहुत आम है।

  • तम्बाकू खाने वाले, धूम्रपान करने वाले और गुटखा या पान मसाला का सेवन करने वाले
  • जो लोग रोज शराब पीते हैं
  • मुंह की सफाई नहीं करते
  • एचआईवी संक्रमण
  • सिर, गर्दन और मुंह के कैंसर का फैमिली हिस्ट्री

इसका इलाज कैसे किया जाता है-How Is It Diagnosed?

मुंह में लगातार घाव या अल्सर होने पर दंत चिकित्सक, ईएनटी डॉक्टर या ओरल सर्जन से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि शुरुआत में ही अगर पता लग जाए तो ही मुंह के कैंसर का सर्जरी द्वारा इलाज संभव है। इसका पता जल्दी लगाना जरूरी है, यही वजह है कि शुरुआती जांच बहुत जरूरी है।

  1. आंखों और उंगलियों से मुंह की जांच
  2. ऊतक के नमूने की जांच के लिए बायोप्सी
  3. यह देखने के लिए कि क्या यह फैल गया है, इमेजिंग अध्ययन जैसे कि सीटी स्कैन या एमआरआई

आपको क्या करना चाहिए-What Should You Do?

  • खुद इलाज न करें। अगर अल्सर या घाव दो हफ्ते में ठीक न हो, तो डॉक्टर से मिलें।
  • तम्बाकू और शराब का सेवन छोड़ दें और अच्छी ओरल हेल्थ का अभ्यास करें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि डॉक्टर से नियमित जांच कराते रहें।
  • एक्टिव रहें क्योंकि जांच आपकी जान बचा सकती है।

निष्कर्ष
ज्यादातर मुंह के छाले नुकसानदेह नहीं होते, लेकिन लगातार बने रहना ही मेन चेतावनी संकेत है। एक घाव जो ठीक नहीं होता, वह आपके शरीर का आपको यह बताने का प्रयास है कि कुछ गड़बड़ हो सकती है। एक सामान्य छाले और मुंह के कैंसर के संकेत के बीच अंतर जानना बहुत जरूरी है ताकि समय रहते इलाज हो पाए।

FAQ

  • मुंह के छाले और मुंह के कैंसर में क्या अंतर है?

    मुंह के छाले एक आम समस्या है। यह आमतौर पर गालों के अंदरूनी हिस्से, जीभ, होंठों या मसूड़ों पर एक छोटे, दर्दनाक घाव के रूप में होते हैं और आमतौर पर 7 से 10 दिनों में ठीक भी हो जाते हैं। मुंह के कैंसर के मामले में घाव ठीक नहीं होते हैं और निगलने, चबाने या बोलने में परेशानी होती है।
  • मैं कैसे चेक करूं कि मुझे कैंसर है या नहीं?

    अगर आप अपने शरीर में किसी भी तरह का अचानक बदलाव देख रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह लें। 
  • मुंह के कैंसर का पहला चरण क्या है?

    मुंह के कैंसर का पहला चरण है कि मुंह के अंदर सफेद धब्बे दिख रहे हैं। 

 

 

 

Read Next

बोन कैंसर की सर्जरी के बाद व्यक्ति को लाइफस्टाइल में क्या बदलाव करने चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS