Muh Ke Chale Ke Liye Kadha Kaise Banaye: पेट की गर्मी बढ़ने या अन्य कारणों से मुंह में छाले की समस्या न सिर्फ आपके खाने, पीने में समस्या का कारण बनता है, बल्कि इसके कारण आपको बोलने या स्माइल करने में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मुंह के छाले भले ही दिखने में मामूली लगें, लेकिन ये खाना, बोलना और यहाँ तक कि पानी पीना तक मुश्किल बना देते हैं। मुंह में छाला होने की समस्या के पीछे कई कारण शामिल हैं, जिसमें पाचन से जुड़ी समस्याएं, ज्यादा मसालेदार फूड्स, तनाव, विटामिन की कमी और अन्य कारणों से हो सकती है। छाले की समस्या से राहत पाने के लिए लोग कई तरह की दवाइयों का सेवन करते हैं, जो उस समय उन्हें राहत दिलाने में मदद करते हैं। लेकिन, आयुर्वेद में एक ऐसा काढ़ा बताया गया है, जो बार-बार मुंह में छाले होने की समस्या से राहत दिलाने में काफी फायदेमंद माना जाता है। रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा ने मुंह के छाले से राहत दिलाने के लिए नीम, बबूल और बरगद की छाल का काढ़ा पीने की सलाह दी है। आइए जानते हैं इस काढ़े को बनाने की रेसिपी और इसके फायदों के बारे में-
मुंह में छाले से राहत दिलाने में नीम, बबूल और बरगद के फायदे
मुंह में छाले की समस्या से राहत दिलाने में कुछ जड़ी बूटियां काफी फायदेमंद होती है, जिन्हें आप एक साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं नीम की छाल, बरगद की छाल और बबूल की छाल के छालों के लिए फायदे-
नीम
आयुर्वेद के अनुसार नीम का उपयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में फायदेमंद होता है। यह हमारे शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और इसके पत्ते, छाल और फल सभी चीजों का इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि के रूप में होता है। नीम की छाल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंह के छालों में इंफेक्शन को बढ़ने से रोकते हैं और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: मुंह में अल्सर है तो भूलकर भी न खाएं ये फल, बढ़ सकती है दिक्कत
बबूल
आयुर्वेद में बबूल की छाल को डेंटल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद टैनिन्स, फ्लावोनॉइड्स और एंटीसेप्टिक गुण मुंह की सफाई करते हैं और छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। बबूल की छालों में जलन और दर्द को कम करने वाले गुण भी होते हैं।
बरगद
बरगद की छाल भी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जो शरीर की गर्मी को शांत करने और मुंह के छालों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। बरगद की छाल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और कूलिंग गुण होते हैं, जो छालों में ठंडक और आराम को बढ़ावा देते हैं, जिससे इसे ठीक करने में मदद मिलती है।
मुंह से छाले से राहत के लिए काढ़ा कैसे बनाएं?
काढ़ा बनाने के लिए सामग्री-
- नीम की छाल- 1 चम्मच
- बबूल की छाल- 1 चम्मच
- बरगद की छाल- 1 चम्मच
- पानी- 2 कप
काढ़ा बनाने की विधि-
छाले से राहत पाने के लिए आप नीम, बबूल और बरगद की छाल का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। इस काढ़े को बनाने के लिए आप तीनों छालों को अच्छी तरह से धोकर साफ करें या फिर आप इसके पाउडर भी ले सकते हैं। इसके बाद एक लोहे या स्टील के बर्तन में 2 कप पानी डालें और उसमें नीम, बबूल और बरगद की छालों को डाल दें और मीडियम आंच पर पकने दें। जब पानी उबलकर आधा रह जाए तब गैस की फ्लेम बंद कर दें और काढ़े को छानकर छोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसके बाद पिएं।
इसे भी पढ़ें: लंबे और नुकीले दांत बन सकते हैं मुंह में छालों का कारण, जानें कैसे करें बचाव
छाले से राहत पाने के लिए काढ़ा पीने का तरीका
छाले से राहत पाने के लिए आप नीम, बबूल और बरगद की छाल के काढ़े को सुबह और रात को खाने के बाद कुल्ला करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो दिन में 2 बार इस काढ़े को मुंह में भरकर कुछ समय रखें और फिर बाहर थूक दें। लेकिन, अगर छाले बहुत ज्यादा हैं, तो इस काढ़े को आप पी भी सकते हैं, लेकिन पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर या एक्सपर्ट से कंसल्ट कर लें।
छाले की समस्या में इस काढ़े को पीने के फायदे
- इस काढ़े को पीने से मुंह के छालों की सूजन को कम करने और मुंह के टिशू को शांत करने में मदद मिलती है।
- नीम और बबूल में मौजूद गुण आपके मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।
- इस काढ़े में मौजूद बरगद की छाल की तासीर ठंडी होती है, जो छाले की जलन से आराम मिलता है।
- यह काढ़ा पूरी तरह नेचुरल होता है और इसका कोई खास साइड इफेक्ट नहीं होता है।
निष्कर्ष
नीम, बबूल और बरगद की छाल से बना ये काढ़ा एक पुराना और प्रभावी आयुर्वेदिक नुस्खा है, जो मुंह के छालों को नेचुरल तरीके से राहत दिलाने में मदद करता है। यह उपाय न सिर्फ छालों को शांत करता है, बल्कि उनको बार-बार होने से रोकता है। इसलिए, अगर आप बार-बार मुंह में छाले होने की समस्या से परेशान रहते हैं तो आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह पर इस काढ़े को पी सकते हैं।
Image Credit: Freepik
FAQ
मुंह में छाले होने पर क्या पीना चाहिए?
मुंह में छाले होने पर आप अपनी डाइट में ठंडा दूध, नारियल पानी, और कैमोमाइल चाय शामिल कर सकते हैं। इस तरह के पेय पादर्थ मुंह में छाले की समस्या के दौरान आपको आराम दिलाने में मदद कर सकते हें।मुंह में बार-बार छाले होने का क्या कारण है?
मुंह में बार-बार छाले होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें शारीरिक, पोषण से जुड़ी और कुछ मामलों में इंफेक्शन की समस्या शामिल हैं। जैसे दांतों से जुड़ी समस्या, खराब ओरल हाइजीन, हार्मोनल बदलाव, दवाओं का साइड इफेक्ट, तनाव, विटामिन की कमी और पेट की गर्मी।मुंह में इंफेक्शन के क्या लक्षण हैं?
मुंह में इंफेक्शन होने पर आपको कई लक्षण नजर आ सकते हैं, जिनमें कुछ सामान्य लक्षण मुंह में सूजन, रेडनेस, दर्द, छाले, मसूड़ों से खून आना, सांसों से बदबू आना और खाने या पानी निगलने में समस्या आना शामिल है।