Doctor Verified

कान का मैल निकालने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? जानें एक्सपर्ट से

कान साफ रखने के लिए समय-समय पर कान की सफाई करनी जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कान का मैल साफ करने का सही तरीका क्या है?
  • SHARE
  • FOLLOW
कान का मैल निकालने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? जानें एक्सपर्ट से


How do you unblock a full ear of wax: शरीर साफ रखने के लिए हर कोने की सफाई होना जरूरी है। अक्सर हम पूरे शरीर की सफाई तो कर लेते हैं। लेकिन कान की सफाई पर ध्यान नहीं जा पाता है। धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से कान में मैल जमने लगता है। मैल की इन काली और सफेद परत को अगर न हटाया जाए, तो इसके कारण सुनने में परेशानी आ सकती है। इसलिए समय-समय पर कान की सफाई करना जरूरी होता है। कान के मैल को निकालने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कई लोग हेयर पिन या अन्य नुकीली और पतली चीजों को कान साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कान का मैल निकालने के लिए कौन-सा तरीका अपनाना सेफ है? इसका जवाब जानने के लिए हमने डॉ. जयदीप मनकानी (MS ENT) प्राइमा ईएनटी सेंटर और संचयी अस्पताल, (मुंबई) (Practicing at PRIMAA ENT CENTRE and SANCHETI HOSPITAL, Mumbai) से बात की है। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।

01 - 2025-06-26T200911.013

कान का मैल निकालने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? Which Is The Best Way To Remove Earwax

कान के मैल की सफाई के लिए कोई भी तरीका चुनने से पहले किसी ईएनटी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। खासकर, अगर आपको कान से जुड़ी कोई समस्या या इंफेक्शन हो चुका है। ऐसे में छोटी-सी भूल भी बड़ी समस्या की वजह बन सकती है। अगर कान का मैल ऊपरी हिस्से में हैं, तो इसे साफ न करें। क्योंकि ऐसे में इसे हटाना रिस्की भी हो सकता है। इसके अलावा, आप डॉक्टर की सलाह पर इयर ड्राप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इसे कॉटन के क्लोथ से भी साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कान की मैल (ईयर वैक्स) निकालने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करना कितना सुरक्षित है?

क्या कान साफ करने के लिए हेयर पिन या टूथपिक इस्तेमाल करनी चाहिए?

कान की नली में मोम का स्राव होता है जिससे बाहरी धूल आदि फंस जाती है। इसलिए इसे समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी है। कान साफ करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। ऐसे में लोग हेयर पिन या टूथपिक को कान साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, ये चीजें नुकीली होती हैं और कान के लिए हानिकारक भी हो सकती है। इनके कारण कान छिल सकता है और घाव भी हो सकता है। इसके अलावा, इन तरीकों से कान की नली और कान के परदे को चोट भी पहुंच सकती है। कान साफ करने के लिए कोरोसिव केमिकल्स इस्तेमाल करने भी नुकसानदायक हो सकते हैं। कुछ लोग सक्शन प्रक्रिया से भी कान के मैल को साफ करते हैं। जिसमें कान के अंदर की सफाई के लिए प्रेशर इस्तेमाल किया जाता है। इससे कान के पर्दे को नुकसान भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- कान के मैल के फायदे : कान के मैल (वैक्स) की ज्यादा बार-बार न करें सफाई, हो सकते हैं कई फायदे

निष्कर्ष

कान की सफाई के लिए हेयर पिन या टूथपिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर कान के बाहरी हिस्से में मैल है, तो आप कॉटन के कपड़े से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपको कान से जुड़ा कोई इंफेक्शन हो चुका है या कान में चोट लग चुकी है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करें। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • कान में जमा हुआ मैल कैसे निकालें?

    अगर कान के बाहरी हिस्से में मैल है, तो आप कॉटन के कपड़े से साफ कर सकते हैं। अगर आपको कान से जुड़ा कोई इंफेक्शन हो चुका है या कान में चोट लग चुकी है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही कुछ ट्राई करें।
  • एक कान से कम सुनाई देता है क्या करें

    एक कान से कम सुनाई देता है तो सबसे पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। ऐसे में आप सुनने की मशीन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दवा और सही इलाज लेने से काफी मदद मिलेगी। 
  • सुनने की शक्ति बढ़ाने के लिए क्या करें?

    सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए तेज आवाज में गाने या अन्य आवाज सुनना बंद कर दें। धूम्रपान न करें और समय-समय पर कान की सफाई करते रहें। सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए प्राणायाम और योग की मदद लें। 

 

 

 

Read Next

कठोर मल त्याग के बाद होता है दर्द? जानें इससे राहत कैसे पाएं

Disclaimer