कान में मैल (ईयर वैक्स) आना आवश्यक है क्योंकि इसके कारण ही आपके कान खुद को पानी और इंफेक्शन से बचा सकते हैं। मगर लंबे समय तक यह ईयर वैक्स कान में जमा रह जाता है तो इससे सुनने में दिक्कत आ सकती है और कान में दर्द भी हो सकता है। इसलिए नियमित तौर पर कान साफ करते रहना जरूरी है। बहुत सारे लोग कान की गंदगी निकालने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करते हैं। ये एक तरह का लिक्विड केमिकल होता है, जिसे कान में डालने पर वैक्स या मैल खुद ब खुद बाहर आ जाती है। यह इयर वैक्स को सॉफ्ट करता है और वैक्स को ब्रेक करता है ताकि आसानी से वैक्स को रिमूव किया जा सके। अधिकतर इयर ड्रॉप्स में हाइड्रोजन पेरोक्साइड होती है और यह काफी सस्ती भी आती है।
क्या हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग कान के लिए सुरक्षित है?
अगर आपको कान से जुड़ी कोई समस्या नहीं है और किसी तरह की स्किन एलर्जी नहीं है तो सामान्यतः हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग आपके लिए सुरक्षित माना जाता है। लेकिन इसके कंसंट्रेशन का ध्यान रखना चाहिए। कान के लिए प्रयोग करते समय हाइड्रोजन पेरोक्साइड का कंसंट्रेशन 10% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं अगर इसे कान में डालने से पहले थोड़ी सी त्वचा पर लगाकर पैच टेस्ट कर लें। अगर इसे लगाने के बाद आपको खुजली या जलन की समस्या होती है, तो कान में इसे न डालें। अगर कोई समस्या नहीं होती है, तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपको कान में पहले से कोई इंफेक्शन, फुंसी, घाव या अन्य समस्या रही है, तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसका प्रयोग कभी भी न करें।
इसे भी पढ़ें : कान के मैल के फायदे : कान के मैल (वैक्स) की ज्यादा बार-बार न करें सफाई, हो सकते हैं कई फायदे
कान साफ न करने से क्या समस्याएं हो सकती हैं?
- सुनने में दिक्कत आना।
- कानों में घंटी बजना या दर्द होना।
- कान में काफी तेज खुजली होना।
- कान में इंफेक्शन होना।
कान साफ करने के लिए कैसे प्रयोग करें
1. ग्लिसरीन और हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- इसके लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलायें।
- फिर ड्रॉपर से पहले एक कान में डालें।
- 10 से 15 मिनट ऐसे ही रहें।
- फिर दूसरे कान में डालें।
- ऐसा 3 या 6 महीने में एक बार जरूर करें।
2. विनेगर और हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- इसके लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और व्हाइट विनेगर बराबर मात्रा में मिलायें।
- इसे मेडिसिन ड्रॉपर में लें और एक साइड लेट कर अपने कान में डालें।
- 5 मिनट बाद दूसरे कान में डालें।
इसे भी पढ़ें : ये हैं कान की देखभाल के 5 जरूरी टिप्स, नजरअंदाज करने से सुनने की क्षमता पर पड़ सकता है असर
3. हाइड्रोजन पेरोक्साइड सॉल्यूशन
- इसके लिए आपको 3% फूड ग्रेड हाइड्रोजन पेरोक्साइड के 1 से 3 ml की जरूरत होगी।
- इसके साथ ही एक मेडिसिन ड्रॉपर भी लें।
- अब हाइड्रोजन पेरोक्साइड को ड्रॉपर में डाल लें और अपनी एक साइड लेट जाएं।
- अब कान में यह सॉल्यूशन डालें।
- इसे 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
- 5 मिनट बाद दूसरे कान में भी डालें।
4. रबिंग अल्कोहल और हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- दोनों सलूशन बराबर मात्रा में मिलाएं।
- इन दोनों को मिक्स करके एक ड्रॉपर में डाल लें।
- पहले एक तरफ कान में डाल लें।
- फिर दूसरे कान में डालें।
5. पानी और हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड लें और उसमें उतनी ही मात्रा में डिस्टिल्ड वॉटर मिला दें।
- इसे मेडिसिन ड्रॉपर से अपने कान में डालें।
- इसके बाद 10 से 15 मिनट तक एक ही साइड लेट जाएं।
- इसके बाद दूसरे कान में डाल लें।
कुछ जरूरी बातें
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड सॉल्यूशन में इस्तेमाल किए गए कपड़े का प्रयोग ना करें।
- पुराने हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग ना करें।
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड उंगली से प्रयोग ना करें।
- कान में यदि कोई इंफेक्शन है तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग ना करें
- यदि आपको हाइड्रोजन पेरोक्साइड से एलर्जी है तो भी इसका प्रयोग ना करें।
जब भी कान में इयर वैक्स जमा होता दिखे तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद से उसे साफ कर सकते हैं लेकिन एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
(All Image Source - Freepik.com)