Is Alum Good For Mouth Ulcers In Hindi: मुंह के छालों को आयुर्वेद में मुख पाक के नाम से जाना जाता है। मुंह में छाले होना काफी असुविधाजनक और असहजता पैदा कर सकता है। कई बार मुंह में छाले होने की वजह से व्यक्ति के लिए बातचीत करना और कुछ भी खाना पीना मुश्किलों भरा हो जाता है। इस तरह की कंडीश्न में लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। कोई घरेलू नुस्खे ट्राई करता है, तो कोई आयुर्वेद के उपायों की मदद से अपने मुंह के छालों की रिकवरी करता है। कुछ लोगों का मानना है कि आयुर्वेद में मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए फिटकलरी का उपयोग किया जाता है। सवाल है, क्या वाकई यह सही है? क्या मुंह के छानों में फिटकरी का उपयोग किया जाना चाहिए? आइए, इन सभी सवालों के जवाब दिल्ली नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) डॉ. आरपी पराशर से जानते हैं।
क्या फिटकरी का इस्तेमाल करने से मुंह के छाले ठीक हो सकते हैं?- Fitkari Se Muh Ke Chalo Ka Ilaj
आयुर्वेदाचार्यों का मानना है कि मुंह में छाले होने पर आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्यांकि फिटकरी में कषाय और रोपण तत्व होते हैं। इसका मतलब है कि फिटकरी के इस्तेमाल से मुंह में हुए छाले हील हो जाते हैं और असहजता भी कम होती है। यही नहीं, नियमित रूप से कुछ दिनों तक इसका उपयोग करने से मुंह के छालों में हो रहा दर्द भी कम हो जाता है। लेकिन, ध्यान रखें फिटकरी खाने की चीज नहीं है। इसलिए, इसे मुंह के छालों पर हल्के हाथों से लगाया जाता है। फिटकरी को निगलने से बचें। मुंह के छालों पर फिटकरी लगाने के कुछ देर बाद सादे पानी से कुल्ला कर लें। फिटकरी का स्वाद काफी तीव्र होता है। ऐसे में आप चाहें, तो फिटकरी में पानी की कुछ बूंदें मिक्स करके इसे डाइल्यूट कर सकते हैं। अब यह डाइल्यूट की हुई फिटकरी प्रभावित हिस्से में लगाइए। कुछ दिनों तक ऐसा लगातार करने से आराम मिलने लगता है। हां, विशेषज्ञ यह भी सलाह देते हैं कि फिटकरी का इस्तेमाल पूरे दिन में दो से तीन बार ही किया जाना चाहिए। इससे अधिक करना सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Alum Water Benefits: फिटकरी के पानी से करें कुल्ला, मिलेंगे ये 5 फायदे
मुंह के छाले में फिटकरी कैसे यूज करें- Fitkari Kaise Use Kare
कुछ देर पहले हम सलाह दी थी कि आप फिटकरी को डाइल्यूट करके लगा सकते हैं। वहीं, आप फिटकरी के पाउडर का उपयोग भी मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। महज एक से दो चम्मच फिटकरी के पाउडर में जरूरत अनुसार शहद मिक्स कर लें। इस तैयार मिश्रण को प्रभावित हिस्से में लगाएं। रोजाना यूज करें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है फिटकरी का ज्यादा इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें
ओरल हेल्थ में भी लाभकारी फिटकरी
आयुर्वेद की मानें, तो फिटकरी बहुत ही गुणकारी है। ओरल हेल्थ में सुधार के लिए भी आप फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं। फिटकरी में कषाय गुण होता है, जो मसूड़ों और दांतों से जुड़ी समस्या को दूर करने में सहायक भूमिका निभा सकता है। यही नहीं, फिटकरी मुंह में मौजूद बैड बैक्टीरिया को रिमूव कर गंदी बदबू से भी राहत दिलाने में मदद कर सकता है। ध्यान रखें कि अगर मुंह से लंबे समय तक बदबू आ रही है, तो यह दांतों में सड़न का संकेत हो सकता है। फिटकरी की मदद से पीले दांतों को भी चमकाया जा सकता है।
All Image Credit: Freepik