डैंड्रफ के लिए बेहद फायदेमंद है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

डैंड्रफ कम करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं फिर चाहे वह फिटकरी के पानी से बाल धोना हो या फिटकरी को नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाना हो। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ के लिए बेहद फायदेमंद है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने का तरीका


Alum Benefits For Dandruff in Hindi: डैंड्रफ आज के समय में एक आम समस्या बन चुकी है। डैंड्रफ कई मामलों में बाल झड़ने और टूटने का कारण भी बनता है। डैंड्रफ से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी स्कैल्प से डैंड्रफ हटने का नाम नहीं लेता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं डैंड्रफ से राहत पाने में फिटकरी आपके काम आ सकती है।

जी हां, फिटकरी डैंड्रफ को कम करने में किसी रामबाण से कम नहीं है। डैंड्रफ कम करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं फिर चाहे वह फिटकरी के पानी से बाल धोना हो या फिटकरी को नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाना हो। बहुत से लोग बालों पर फिटकरी का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इस लेख में हम जानेंगे डैंड्रफ कम करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें। (Dandruff Kam Karne ke Liye Fitkari Kaise Use Karen) -

डैंड्रफ कम करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use Alum For Dandruff in Hindi)

1. फिटकरी और नारियल तेल

फिटकरी और नारियल तेल का कॉम्बिनेशन के न केवल बालों की ग्रोथ में फायदेमंद होता है, बल्कि इसे लगाने से डैंड्रफ की समस्या (How to Treat Dandruff in Hindi) से भी काफी राहत मिलती है। अगर आपका डैंड्रफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो ऐसे में फिटकरी और नारियल के तेल का मिक्चर आप बालों पर लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको नारियल तेल को हल्का गुनगुना करना है और पिसी हुई फिटकरी को उसमें मिला देना है। अब इस मिक्चर को स्कैल्प पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें। इस तरह आप हफ्ते में एक से दो बार बालों पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2. फिटकरी का पानी

स्कैल्प या बालों पर फिटकरी का पानी लगाना भी काफी फायदेमंद माना जाता है। फिटकरी के पानी से बाल धोने से न केवल बालों का टूटना और झड़ना (How to Stop Hairfall in Hindi) बंद होता है, बल्कि बालों की ग्रोथ भी हो सकती है। इसके लिए आपको पीने वाले पानी में (एक लीटर) में आधा चम्मच फिटकरी का टुकड़ा डाल देना है और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसी पानी से अपने स्कैल्प की मसाज करें और फिर बालों को अच्छे से धो लें। ऐसा करने से कुछ दिनों में ही आपको अपने डैंड्रफ में बदलाव दिखाई देने लगेगा।

3. फिटकरी पाउडर और गुलाब जल

फिटकरी पाउडर के साथ गुलाब जल मिलाकर लगाना भी बालों के लिए एक फायदेमंद विकल्प है। इसे लगाने से भी डैंड्रफ की समस्या काफी हद तक कम होती है। इसके लिए आपको फिटकरी का पाउडर लेना है। इसे आप घर पर फिटकरी पीसकर बना सकते हैं। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर 10 से 15 मिनट तक बालों पर लगाकर छोड़ दें। अब आपको इसे ठंडे पानी से धो लेना है। आप चाहें तो सप्ताह में इस कॉम्बिनेशन को 2 से 3 बार लगा सकते हैं। ऐसा करना फायदेमंद साबित हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें - बालों की कई समस्याओं के लिए रामबाण है फिटकरी, जानें इसे लगाने का तरीका

4. डैंड्रफ के लिए कैसे फायदेमंद है फिटकरी?

फिटकरी डैंड्रफ के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होती है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प पर होने वाले संक्रमण से लड़ते हैं। फिटकरी स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलें रखने के साथ ही ऑयली स्कैल्प की समस्या को भी कम करने में मदद करती है।

इससे स्कैल्प में होने वाले बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से भी काफी राहत मिलती है, जो कहीं न कहीं आपके डैंड्रफ को कम करने में मददगार साबित हो सकता है। ज्यादातर मामलों में स्कैल्प में गंदगी जमने से डैंड्रफ की समस्या होती है। फिटकरी स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ करती है. जिससे गंदगी और डैंड्रफ आसानी से कम होता है। 

FAQ

  • फिटकरी से डैंड्रफ कैसे हटाएं?

    फिटकरी से डैंड्रफ हटाने के लिए आप इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। डैंड्रफ हटाने के लिए आप फिटकरी के पानी से बालों और स्कैल्प को धो सकते हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या में राहत मिलेगी। 
  • क्या फिटकरी से बाल धो सकते हैं?

    फिटकरी से बाल धोना आपके लिए सुरक्षित होता है। आप चाहें तो बालों को फिटकरी के पानी से धो सकते हैं। इसके साथ ही फिटकरी के पाउडर में नारियल तेल मिलाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है। 
  • क्या फिटकरी गंजेपन का रामबाण इलाज है?

    फिटकरी गंजेपन की समस्या को कम करने में आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है, लेकिन इसपर पूरी तरह से निर्भर होकर ही आपको अपने बालों का इलाज नहीं करना चाहिए। 

 

 

 

Read Next

ऑयली बालों में दही लगाना चाहिए या नहीं? इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer