Benefits Of Alum For Hair In Hindi: फिटकरी का इस्तेमाल सदियों से तरह-तरह की समस्याओं से निपटने के लिए किया जाता है। इसी तरह, फिटकर का यूज कर कई तरह की हेयर प्रॉब्लम से भी बचा जा सकता है। क्या आप इनके बारे में जानते हैं? असल में, फिटकरी में मौजूद मिनरल बालों और स्किन के लिए काफी लाभकारी होते हैं। आप भी जानें, इसके फायदों के बारे में।
फिटकरी डैंड्रफ के लिए (fitkari for dandruff)
फिटकरी डैंड्रफ के लिए कर सकते हैं। गर्मी के दिनों डैंड्रफ की प्रॉब्लम काफी ज्यादा होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी में पसीना खूब आता है, जिससे सिर में आसानी से गंदगी चिपक जाती है। नियमित रूप से बालों की साफ-सफाई न की जाए, तो बालों ऑयली हो जाते हैं और बालों का चिपचिपापन बढ़ जाता है। इसी वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या भी होने लगती है। फिटकरी के इस्तेमाल से इस समस्या से मूक्ति मिल सकती है। डैंड्रफ की समस्या कम करने के लिए चुटकी भर फिटकरी को अपने शैंपू में अच्छी तरह मिक्स कर लें। इससे हेयर वॉश करें। धीरे-धीरे डैंड्रफ की समस्या में कमी आने लगेगी।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों में इस तरह लगाएं अंडे की सफेदी, मिलेंगे कई फायदे
फिटकरी सिर से जुएं खत्म करने के लिए (fitkari for lice treatment)
फिटकर के इस्तेमाल से सिर की जुओं से भी छुटकारा मिल सकता है। गर्मी के दिनों में यह भी एक कॉमन समस्या बन जाती है। दरअसल, पसीना, चिपचिपापन और सिर में बदबू की वजह से सिर में जुओं की समस्या होने लगती है। ऐसा खासकर महिलाओं और टीनेजर्स के साथ होता है। जुओ से छुटकारा पाने के लिए फिटकर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए, आपको चाहिए थोड़ा सा पानी, फिटकरी का पाउडर और तेल। इन्हें आपस में मिक्स कर लें और इस मिश्रण से बालों की अच्छी तरह मसाज करें। कुछ देर बाद हेयर वॉश कर लें। आप नोटिस करेंगे कि धीरे-धीरे सिर की जुएं खत्म हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं नीम से बने ये 3 हेयर मास्क, बालों का झड़ना भी होगा कम
फिटकरी बालों की ग्रोथ के लिए (fitkari for hair growth)
फिटकरी का इस्तेमाल हेयर ग्रोथ के लिए भी किया जाता है। दरअसल, फिटकरी सिर में डेड सेल्स को रिमूव करता है, सिर में हुई सूजन को घटता है और हेयर ग्रोथ में मदद करता है। यही नहीं, कुछ लोग बालों को प्राकृति करूप से काला करने के फिटकरी का उपयोग करते हैं। फिटकरी की मदद से बालों को काला करने के लिए जरूरी है कि आप रोज वॉटर में थोड़ा सा फिटकरी का पाउडर मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने बालों में लगा लें। बालों का रंग बदल जाएगा। अच्छे रिजल्ट के लिए इस मिश्रण को सप्ताह में दो बार लगाएं।