Doctor Verified

क्या फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट साफ करना सही है? डॉक्टर से जानें

Is It Safe To Clean Private Parts With Alum Water: कई महिलाएं अपने योनि को साफ करने के लिए अक्सर फिटकरी के पानी का उपयोग करती हैं। लेकिन, क्या यह सुरक्षित होता है आइए जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट साफ करना सही है? डॉक्टर से जानें


Is It Safe To Clean Private Parts With Alum Water in Hindi: फिटकरी, जिसे पोटैश फिटकरी (Potassium Alum) या पोटाश एलम के रूप में भी जाना जाता है। यह एक नेचुरल मिनरल है, जिसका इस्तेमाल सदियों से कई समस्याओं के इलाज, स्किन की देखभाल और हाइजीन के रूप में किया जाता है। फिटकरी में एंटीसेप्टिक और ऐस्ट्रिंजेंट गुणों से भरपूर होती है, जिसके इस्तेमाल से स्किन को टाइट करने, बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने और ताजगी बनाए रखने में मदद मिलती है। कई महिलाएं फिटकरी का इस्तेमाल इंटिमेट हाइजीन के लिए भी करते हैं। लेकिन, क्या फिटकरी का पानी इंटिमेट हाइजीन के लिए सुरक्षित है या नहीं आइए नई दिल्ली के नर्चर आईवीएफ क्लिनिक की गाइनेकोलॉजिस्ट, ऑब्स्टट्रिशन और IVF स्पेशलिस्ट डॉ. अर्चना धवन बजाज से जानते हैं?

क्या फिटकरी से योनि साफ करना सुरक्षित है? -- Is It Safe To Clean Vagina With Alum?

फिटकरी का पानी महिलाएं कई समय से बाहरी प्राइवेट पार्ट्स की सफाई, बदबू को कम करने और ताजगी को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। यह योनि की बाहरी स्किन की सतह पर मौजूद प्रोटीन से कनेक्ट कर हल्का कसाव करता है, जिससे टिशू थोड़े समय के लिए टाइट हो जाते हैं। योनि पर फिटकरी का पानी लगाने से हानिकराक बैक्टीरिया और यीस्ट के बढ़ने की संभावना को कम करने में मदद मिलती है औऱ स्किन भी सुरक्षित रहती है। कई महिलाओं को फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करने के 10 से 30 मिनट के अंदर हल्का कसाव महसूस होता है, जो लगभग 30 से 60 मिनट तक बना रहता है। यह प्रभाव स्थायी नहीं होता, लेकिन डिलीवरी के बाद या पोस्टपार्टम रिकवरी में अस्थायी रूप से महिलाओं को आराम दे सकता है।

इसे भी पढ़ें: फिटकरी का पानी पीना सेहत के लिए इन 5 तरीकों से हो सकता है नुकसानदायक, जानें एक्सपर्ट से

Fitkari for vaginal health

योनि साफ करने के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? - How To Use Alum To Clean Vagina?

महिलाओं की योनि को साफ करने के लिए किसी केमिकल की जरूरत नहीं होती है। लेकिन, बाहरी जननांग की सफाई करना वेजाइनल हाइजीन का सामान्य हिस्सा है। खासकर डिलीवरी के बाद, महिलाएं योनि के pH को संतुलित रखने और इंफेक्शन से बचाव के लिए नेचुरल उपायों का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें फिटकरी का पीनी भी शामिल है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार, "फिटकरी का उपयोग सीमित मात्रा में और केवल बाहरी हिस्सों की सफाई के लिए ही करना चाहिए। हफ्ते में दो बार से ज्यादा इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसका रोजाना इस्तेमाल करने या अंदरूनी हिस्सों में लगाने से स्किन में जलन, ड्राईनेस या असंतुलन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: फिटकरी को अंडरआर्म्स पर लगाने के फायदे, एक्सपर्ट से जानें

योनि में फिटकरी का पानी लगाते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • सिर्फ बाहरी हिस्सों पर फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करें।
  • हफ्ते में 1 या 2 बार से ज्यादा इसका उपयोग न करें।
  • फिटकरी के पानी के इस्तेमाल के बाद योनि के हिस्से को अच्छी तरह सुखाएं।
  • अगर खुजली, जलन, असामान्य डिस्चार्ज या दर्द हो, तो इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

निष्कर्ष

फिटकरी का पानी महिलाओं के बाहरी इंटिमेट हाइजीन के लिए एक नेचुरल और अस्थायी राहत देने वाला उपाय हो सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में, सावधानी के साथ और डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
Image Credit: Freepik

Read Next

साइनस इंफेक्‍शन में सूजन और दर्द से पाएं राहत, अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

Disclaimer