Doctor Verified

World Cancer Day 2023: कैंसर क्या है और कैसे फैलता है? डॉक्टर से जानें लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

World Cancer Day 2023(विश्व कैंसर दिवस 2023): कैंसर क्या है? और यह शरीर में कैसे फैलता है? आइए डॉक्टर से जानें इसके लक्षण, कारण, इलाज और बचने के उपाय।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Feb 04, 2023 11:15 IST
World Cancer Day 2023: कैंसर क्या है और कैसे फैलता है? डॉक्टर से जानें लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

What Is Cancer In Hindi: कैंसर को दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक माना जाता है। यह धीरे-धीरे हमारे शरीर में फैलता है और शरीर को कमजोर बनाता है। कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव होने के चलते विश्वभर में लाखों लोग कैंसर की चपेट में आते हैं और अपनी जान गंवाते हैं। इसलिए लोगों के बीच कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है। खराब खान पाने से लेकर, जीवन शैली की कई आदतें कैंसर के जोखिम को बढ़ाने में बहुत अहम भूमिका निभाती हैं। कैंसर के कई प्रकार हो सकते हैं, साथ ही यह शरीर के कई अंगों में फैल सकता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोग क्यों होता है और यह शरीर में कैसे फैलता है?

ओनलीमायहेल्थ (OnlymyHealth) की स्पेशल सीरीज 'बीमारी को समझें' में हम आपको डॉक्टर से बातचीत के आधार पर आसान भाषा में किसी बीमारी और उसके कारण समझाते हैं। कैंसर क्या है, इसके कारण और यह कैसे फैलता है, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने DY पाटिल हॉस्पिटल, पुणे के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. समीर गुप्ता (Professor and HOD, Department of Surgical Oncology)। आइए आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

What Is Cancer In Hindi

कैंसर क्या है और कैसे फैलता है?- What is cancer in hindi

डॉ. समीर के अनुसार कैंसर हमारे अपने शरीर की कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि होती है। इस स्थिति में कोशिकाओं में कुछ ऐसा बदलाव देखने को मिलता है, जिसकी वजह से वह बढ़ना शुरु कर देती हैं और कैंसर का रूप ले लेती हैं। ये कोशिकाएं हमारे ही शरीर के पोषण को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और शरीर को कमजोर बनाने का काम करती हैं। यही कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य अंगों तक फैल सकते हैं। जिससे व्यक्ति काफी बीमार हो सकता है।

कैंसर के कुछ आम प्रकार- types of cancer in hindi

  • ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) 
  • स्किन कैंसर (Skin cancer) 
  • गले का कैंसर (Throat cancer) 
  • फेफड़ों का कैंसर (Lungs cancer)
  • ब्लड कैंसर (Blood cancer) 
  • ओवरी का कैंसर (Ovarian Cancer)
  • आंत का कैंसर (Colon Cancer)
  • ब्लैडर कैंसर (Bladder cancer)
  • थायराइड कैंसर (Thyroid Cancer)
  • सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)
  • सिर और गर्दन का कैंसर (Head And Neck Cancer)
  • किडनी कैंसर (Kidney Cancer)
  • लिवर कैंसर (Liver Cancer)
  • प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer)
  • वजाइनल और वुल्वर कैंसर (Vaginal And Vulvar Cancer)
  • यूटेराइन कैंसर (Uterine Cancer)
  • गायनोकोलोजी कैंसर (Gynaecological Cancer)

ये कुछ आम कैंसर के प्रकार हैं, जो लोगों में काफी देखे जाता हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई प्रकार के कैंसर होते है

इसे भी पढें: 7 तरह के हो सकते हैं पेट के कैंसर, जानें इनके लक्षण और बचाव के उपाय

कैंसर के कारण और जोखिम कारक- Causes And Risk Factors Of Cancer In Hindi

  • खराब खानपान (जंक, प्रोसेस्ड, तला-भुना और नमकीन फूड्स का अधिक सेवन)
  • फिजिकली एक्टिव न रहना और एक्सरसाइज न करना।
  • मोटापा या शरीर का अधिक वजन कई प्रकार के कैंसर के प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है।
  • शराब और स्मोकिंग जैसी खराब जीवनशैली की आदतें
  • पारिवारिक इतिहास
  • तंबाकू का सेवन
  • सूरज की हानिकारक किरणें (अल्ट्रावायलेट और यूवी रेज, जो त्वचा के कैंसर का कारण बनती हैं)

कैंसर के संकेत और लक्षण- Sings And Symptoms Of Cancer In hindi

  • शरीर में बहुत थकान महसूस होना
  • त्वचा में गांठ या त्वचा के नीचे गाढ़ा महसूस होना
  • बिना किसी कारण रक्तस्राव या चोट
  • अचानक वजन घटने या बढ़ने की समस्या हो सकती है
  • भोजन करते समय निगलने में कठिनाई
  • लगातार मांसपेशियों में अकड़न और दर्द की समस्या
  • रात में पसीना और लगातार बुखार
  • त्वचा पीली, काली या लाल पड़ सकती है। साथ ही घाव हो सकते हैं, जो ठीक नहीं होते है। इसके अलावा त्वचा पर पहले से मौजूद मस्से में परिवर्तन हो देखने को मिल सकती है
  • मल त्याग या यूरिन पास करने की आदतों में बदलाव
  • लगातार खांसी और सांस संबंधी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं

कैंसर का इलाज- Cancer Treatment In Hindi

शुरुआती चरण में इसका पता चल जाने पर इसका उपचार किया जा सकता है।  जिसमें सर्जरी और कीमोथेरेपी की मदद से कैंसर कोशिकाओं हटाया या नष्ट किया जा सकता है। हालांकि स्थिति गंभीर होने पर रोगी की जान भी जा सकती है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त लक्षणों का अनुभव करता है, तो उन्हें तुरंत किसी कैंसर स्पेशलिस्ट से संपर्क करना चाहिए। जिससे कि समय रहते कैंसर का उपचार किया जा सके।

इसे भी पढें: महिलाओं में ओवेरियन कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 8 संकेत, न करें नजरअंदाज

कैंसर से बचाव के उपाय- How to prevent from cancer tips in hindi

कैंसर के जोखिम कारकों समझते हुए अपनी जीवनशैली में कुछ सरल बदलाव करके आप कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं। स्वस्थ और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें, वजन को कंट्रोल रखें, शराब और स्मोकिंग से परहेज करें, हफ्ते में कम से कम 5 दिन 20 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें। घर से बाहर निकलते समय त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

Read More About Cancer: Click Here

(Dr. Samir Gupta, Professor and HOD, Department of Surgical Oncology, Dr DY Patil Hospital, Pimpri, Pune)

All Image Source: Freepik.com

Disclaimer