Breast Cancer Signs And Symptoms In Teens: जब महिलाओं में कैंसर बात आती है तो उनमें ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा देखा जाता है। लेकिन आमतौर ऐसा माना जाता है, कि ब्रेस्ट कैंसर व्यस्क और ज्यादा उम्र वाली महिलाओं में होता है और यह काफी हद तक सही भी है। लेकिन हम में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते हैं कि आजकल किशोरियों में भी ब्रेस्ट के मामले देखने को मिल रहे हैं। DY पाटिल हॉस्पिटल, पुणे के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. समीर गुप्ता (Professor and HOD, Department of Surgical Oncology) बताते हैं कि भले ही किशोरियों में ब्रेस्ट कैंसर बहुत दुर्लभ है, लेकिन पिछले कुछ समय में इसके मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। अगर किशोरियों में समय रहते इसका निदान किया जाए तो इसका सफलता पूर्वक उपचार किया जा सकता है और भविष्य में इसके जोखिम को कम किया जा सकता है। अब सवाल यह उठता कि किसी टीनएजर लड़की में ब्रेस्ट कैंसर का पता कैसे लगाया जा सकता है?
डॉ. समीर की मानें तो आप किशोरियों में ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत होने पर कई संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिन्हें समय रहते पहचान कर आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं, वे कुछ टेस्ट करके इसकी पुष्टि कर सकते हैं और आपको तुरंत उपचार प्रदान कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको टीनएज लड़कियों में ब्रेस्ट कैंसर के 8 संकेत और लक्षण बता रहे हैं।
टीनएज लड़कियों में ब्रेस्ट कैंसर के संकेत और लक्षण- Signs And Symptoms Of Breast Cancer In Teenage Girls In Hindi
व्यस्क या एक सामान्य महिला की तरह, कम उम्र की लड़कियों और किशोरियों में भी ब्रेस्ट कैंसर के समान लक्षण देखने को मिल सकते हैं। जिनमें कुछ लक्षण बहुत आम हैं...
- सबसे पहले लक्षण हैं ब्रेस्ट में गांठ होना
- स्तन की गांठ कठोर होना
- स्तन के आकार या निप्पल में अस्पष्ट परिवर्तन
- बगल या गर्दन के नीचे लिम्फ नोड्स
- बिना किसी सामान्य स्थिति के निप्पल से डिस्चार्ज होना
- स्तनों का लाल होना और उनमें सूजन
- एक स्तन जो लाल या सूजा हुआ दिखता है
- स्तनों में खुजली होना और पपड़ीदार त्वचा
- स्तन की त्वचा में गड्ढे होना
इसे भी पढें: कैंसर क्या है और कैसे फैलता है? डॉक्टर से जानें लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम कारक- Risk Factors Of Breast Cancer
कुछ लड़कियां कैंसर के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती हैं जिनमें शामिल हैं...
- जिनके परिवार में किसी को ब्रेस्ट कैंसर रहा हो या पारिवारिक इतिहास
- अनुवांशिक या जीन में परिवर्तन
- फिजिकली एक्टिव न रहना
- हानिकारक किरणों के संपर्क में अधिक समय बिताना
- शराब और स्मोकिंग जैसी आदतें
- एस्ट्रोजन थेरेपी
- हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्स लेना
- जंक और प्रोसेस्ड फूड्स का अधिक सेवन
इसे भी पढें: महिलाओं में ओवेरियन कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 8 संकेत, न करें नजरअंदाज
ब्रेस्ट कैंसर से बचने के उपाय- How to prevent breast cancer
स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करके महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को आसानी से कम कर सकती हैं। इसलिए स्वस्थ और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। नियमित एक्सरसाइज करें या फिजिकली एक्टिव रहें। स्मोकिंग, शराब और तंबाकू से दूरी बनाएं। धूप के संपर्क में कम समय बिताएं। ज्यादा तला-भुना, नमकीन, मसालेदार और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से बचें।
All Image Source: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version