Doctor Verified

क्या कीमोथेरेपी के बाद कभी वापस नहीं आते बाल? डॉक्टर से जानें

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन समय से अगर इसका पता चल जाए तो सही इलाज से मरीज को बचाया जा सकता है। यहां जानिए, क्या कीमोथेरेपी के बाद बालों की ग्रोथ हमेशा के लिए रुक जाती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या कीमोथेरेपी के बाद कभी वापस नहीं आते बाल? डॉक्टर से जानें


दुनियाभर में हर साल हजारों लोग कैंसर से अपनी जान गवां देते हैं लेकिन अगर कैंसर का पता शुरुआती समय पर चल जाए तो सही इलाज के जरिए इससे बचा जा सकता है। कैंसर के इलाज में कई तरीके अपनाए जाते हैं, जिनमें से एक कीमोथेरेपी भी है। कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ जाते हैं, कई मरीज और उनके परिवार यह सोचकर परेशान रहते हैं कि कहीं यह हेयर लॉस स्थायी तो नहीं हो जाएगा। यह चिंता स्वाभाविक भी है क्योंकि बाल न केवल रूप-रंग बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य से भी जुड़े होते हैं। ऐसे में कई कैंसर पेशेंट कीमो के बाद सिर के लिए नकली बालों का इस्तेमाल करते हैं। इस लेख में नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानिए, क्या कीमोथेरेपी के बाद बालों की ग्रोथ हमेशा के लिए रुक जाती है?

क्या कीमोथेरेपी के बाद बालों की ग्रोथ हमेशा के लिए रुक जाती है? - Does Chemotherapy Permanently Stop Hair Growth

डॉ. नीतू पांडे बताती हैं कि कीमोथेरेपी के बाद बालों का झड़ना अस्थायी होता है। ट्रीटमेंट पूरा होने के कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों के भीतर बाल वापस आने लगते हैं। हालांकि, उनकी बनावट, रंग और घनत्व पहले जैसे न भी हों, लेकिन बालों की ग्रोथ सामान्य रूप से दोबारा शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: क्या कीमोथेरेपी से किडनी को नुकसान पहुंच सकता है? डॉक्टर से जानें पूरी जानकारी

बाल दोबारा उगने में कितना समय लगता है? - How long does it take for hair to regrow

  1. ट्रीटमेंट खत्म होने के 3-4 हफ्तों में बाल हल्के-हल्के वापस आने लगते हैं।
  2. लगभग 4-6 महीनों में सिर पर पर्याप्त बाल दिखाई देने लगते हैं।
  3. एक साल के भीतर अधिकतर मरीजों के बाल लगभग सामान्य हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के दौरान क्या-क्या परेशानी आ सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर

does chemo stop hair growth

कीमोथेरेपी के बाद बालों की देखभाल कैसे करें? - How do you take care of your hair after chemo

  • सल्फेट-फ्री हल्के शैंपू का इस्तेमाल करें।
  • स्कैल्प को मॉइश्चराइज रखें, नारियल या ऑलिव ऑयल हल्के हाथों से लगाएं।
  • केमिकल ट्रीटमेंट से बचें, जैसे हेयर डाई, स्ट्रेटनिंग आदि।
  • प्रोटीन, आयरन और विटामिन-B युक्त भोजन बालों की ग्रोथ में मदद करता है।
  • योग और मेडिटेशन मानसिक शांति देकर रिकवरी तेज कर सकते हैं।

डॉक्टर की राय

डॉ. नीतू पांडे मानती हैं कि कीमोथेरेपी से बालों का झड़ना एक सामान्य और अस्थायी प्रक्रिया है। मरीजों को इस दौरान धैर्य रखने की जरूरत होती है। अधिकतर मामलों में बाल दोबारा आते हैं और उनकी ग्रोथ जीवनभर के लिए बंद नहीं होती। हालांकि, हर मरीज की स्थिति अलग होती है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही बालों की देखभाल करनी चाहिए।

निष्कर्ष

कीमोथेरेपी से बाल झड़ना डराने वाला अनुभव हो सकता है, लेकिन यह हमेशा स्थायी नहीं होता। ट्रीटमेंट खत्म होने के बाद बालों की ग्रोथ वापस आना एक सामान्य प्रक्रिया है। बस इसके लिए धैर्य, सही देखभाल और बैलेंस लाइफस्टाइल की जरूरत होती है। इस दौरान परिवार और दोस्तों का सहयोग भी बेहद जरूरी है ताकि मरीज मानसिक रूप से मजबूत रह सके।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • कीमोथेरेपी के बाद बाल कितने समय में वापस आते हैं?

    आमतौर पर 3-4 हफ्तों में हल्के बाल उगने लगते हैं और लगभग एक साल में बाल सामान्य स्थिति के करीब हो जाते हैं।
  • क्या कीमो के बाद बाल पहले जैसे ही आते हैं?

    बालों की बनावट, रंग और घनत्व में फर्क आ सकता है। कई बार बाल ज्यादा पतले हो सकते हैं।
  • कीमोथेरेपी के दौरान या बाद में बालों की देखभाल कैसे करें?

    हल्के शैंपू का इस्तेमाल करें, स्कैल्प को तेल से पोषण दें, डाई, स्ट्रेटनिंग से बचें और पौष्टिक डाइट लें।

 

 

 

Read Next

क्या लगातार पीठ का दर्द लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 18, 2025 17:07 IST

    Published By : आकांक्षा तिवारी

TAGS