Doctor Verified

क्या कीमोथेरेपी से किडनी को नुकसान पहुंच सकता है? डॉक्टर से जानें पूरी जानकारी

Chemotherapy can cause Kidney: कीमोथेरेपी के दौरान मरीज को हाई डोज दवाइयां दी जाती है। इससे मरीज में कई तरह के साइड इफैक्ट्स देखने को मिलते हैं। इस लेख में जानते हैं डॉक्टर से कीमोथेरेपी के दौरान कौन से लक्षण बताते हैं कि किडनी पर असर पड़ रहा है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या कीमोथेरेपी से किडनी को नुकसान पहुंच सकता है? डॉक्टर से जानें पूरी जानकारी


Chemotherapy Can Cause Kidney in Hindi: कैंसर के इलाज में सर्जरी से पहले और बाद में मरीज की कीमोथेरेपी की जाती है। इस दौरान उसके शरीर पर कई तरह के साइड इफैक्ट्स देखने को मिलते हैं, जैसे (symptoms of chemotherapy) बाल झड़ना, शरीर का काला पड़ना, मुंह में छाले होना और भूख की कमी लगना। बाहरी लक्षण तो मरीजों को दिखाई देते हैं, लेकिन शरीर की अंदरुनी क्षति को वह समझ नहीं पाते। कुछ मरीजों को लगातार कीमोथेरेपी कराने के बाद पेशाब में जलन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये लक्षण किडनी से जुड़े होते हैं, तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कीमोथेरेपी से किडनी पर असर पड़ता है और क्या वजह है, ये जानने के लिए हमने मुम्बई के झायनोवा शाल्बे अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. चिंतन गांधी (Dr Chintan Gandhi, Nephrologist, Zynova Shalby Hospital, Mumbai) से बात की।

क्या कीमोथेरेपी से किडनी को नुकसान होता है? - Can Chemo Cause Kidney Damage in Hindi

डॉ. चिंतन गांधी कहते हैं, “हां, कीमोथेरेपी के कारण मरीजों की किडनी पर असर देखने को मिल सकता है। दरअसल, कुछ खास कीमोथेरेपी दवाएं किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आसान भाषा में समझाया जाए, तो ये दवाइयां कैंसर सेल्स को खत्म करने या छोटा करने के लिए होती है। ये दवाइयां कैंसर सेल्स पर तो काम करती ही हैं, साथ ही शरीर के अन्य अंगों जैसे किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकती है। किडनी का काम शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने का होता है। ऐसे में कीमोथेरेपी की दवाइयां किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकती हैं और लगातार कई महीनों तक ऐसा करने से किडनी संबंधी दिक्कतें देखने को मिलती हैं।”

can chemo affect kidneys experts

इसे भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के दौरान आंखों पर क्या असर पड़ता है? डॉक्टर से जानें

कीमोथेरेपी में किडनी को नुकसान पहुंचने की वजह - Reasons of Chemo Can Cause Kidney Damage in Hindi

इस बारे में बात करते हुए डॉ. गांधी ने कहा, “कीमोथेरेपी के दौरान मरीजों को उल्टी, थकावट, बाल झड़ना, दस्त या पेट खराब होने जैसी कई समस्याएं हो जाती है। इस वजह से किडनी पर भी असर पड़ता है। मरीज के मूत्र में प्रोटीन की मात्रा बढ़ सकती है या फिर खून भी आ सकता है। कई मामलों में मरीज की किडनी में सूजन भी देखने को मिलती है। इसके कई कारण हैं।”

  1. कीमोथेरेपी में सिस्प्लाटिन जैसी दवाइयां देना
  2. कीमोथेरेपी में हाई डोज दवाइयां देना
  3. मरीज को पहले से ही किडनी की बीमारी होना
  4. पानी की कमी (dehydration)
  5. मरीज को डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत होना
  6. मरीज का उम्रदराज होना, उम्र की वजह से किडनी फंक्शन कम होना

कौन से लक्षणों से पता चलता है किडनी का नुकसान? - Symptoms of Kidney Damage in Hindi

डॉ. चिंतन गांधी कहते हैं, “वैसे तो डॉक्टर कीमोथेरेपी के दौरान मरीज का नियमित चेकअप करते रहते हैं, ताकि शरीर में किसी भी तरह की समस्या का पहले ही पता चल जाए। इसके बावजूद अगर मरीज को कीमोथेरेपी के दौरान नीचे दिए बदलाव महसूस होते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।”

  1. दिनभर थकान महसूस होना
  2. पैरों या चेहरे पर सूजन होना
  3. भूख न लगना
  4. उल्टी या मतली होना
  5. पेशाब में झाग आना
  6. पेशाब में खून या मात्रा में कमी
  7. शरीर में खुजली या त्वचा में सूखापन होना
  8. सांस फूलना

इसे भी पढ़ें: कैंसर में कीमोथेरेपी काम नहीं कर रही? जानें और किन तकनीकों से हो सकता है कैंसर का इलाज

किडनी को सेहतमंद रखने के तरीके - How to Protect Kidney in Hindi

डॉ. चिंतन गांधी ने कैंसर के मरीजों को कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें कीमोथेरेपी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।

  1. जब भी मरीज कीमोथेरेपी करवाएं, उससे पहले और बाद में खूब पानी पीना चाहिए।
  2. डॉक्टर ने जो दवाइयां दी हैं, उसे नियमित रुप से समय पर लें।
  3. डॉक्टर से सलाह लेकर नियमित तौर पर किडनी फंक्शन टेस्ट जैसे क्रिएटिनिन और यूरिया जरूर कराएं।
  4. डाइट में नमक कम लें और संतुलित डाइट पर धअयान दें।
  5. शराब और धूम्रपान से परहेज करें।
  6. डॉक्टर से बिना पूछे किसी भी तरह का सप्लीमेंट या दवाई न लें।

मरीज के लिए कीमोथेरेपी कराना मुश्किल होता है, लेकिन कैंसर के इलाज में यह कराना महत्वपूर्ण है। इसलिए कीमोथेरेपी कराते समय डॉक्टर की सलाह पर अपने खानपान और दवाइयों पर जरूर ध्यान दें।

FAQ

  • कीमोथेरेपी के बाद कौन से अंग खराब हो सकते हैं?

    कीमोथेरेपी के दौरान शरीर के सभी अंगों पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है। आमतौर पर हार्ट, फेफेड़े, किडनी और रिप्रोडेक्टिव अंगों पर असर दिखाई दे सकता है।
  • क्या कीमोथेरेपी क्रिएटिनिन बढ़ाता है?

    कीमोथेरेपी के दौरान कुछ दवाइयां क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ा सकती हैं। इससे किडनी को नुकसान हो सकता है। अगर पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस हो,तो डॉक्टर से सलाह लें।
  • कीमोथेरेपी के लिए किडनी टेस्ट क्या है?

    कीमोथेरेपी के दौरान ब्लड टेस्ट के जरिए क्रिएटिनिन और यूरिक एसिड की जांच की जाती है। मूत्र की जांच करके पेशाब में प्रोटीन की मात्रा चेक की जाती है।

 

 

 

Read Next

ओवेरियन कैंसर से ठीक होने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं, जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version