कीमोथेरेपी के दौरान फॉलो किया जाता है 7 डे रूल, डॉक्टर से जानें ऐसा क्यों होता है

What is the 7 day rule in chemotherapy : 7 डे रूल का मतलब है कि कीमोथेरेपी की एक साइकिल के बाद लगभग 7 दिनों तक मरीज को विशेष निगरानी और देखभाल की जरूरत होती है 
  • SHARE
  • FOLLOW
कीमोथेरेपी के दौरान फॉलो किया जाता है 7 डे रूल, डॉक्टर से जानें ऐसा क्यों होता है


What is the 7 day rule in chemotherapy : कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी के कारगर इलाज साबित हुई है। कीमोथेरेपी मुख्य रूप से कैंसर सेल्स को डैमेज करके, कैंसर को शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैलने से रोकती है। कीमोथेरेपी के दौरान कई प्रकार की शक्तिशाली दवाएं शरीर के अंदर डाली जाती है, जिससे मरीज को कैंसर के खिलाफ जंग जीतने में आसानी हो जाती है। हालांकि कैंसर के खिलाफ कीमोथेरेपी सिर्फ प्रभावी नहीं होती है, बल्कि इसके कई प्रकार के साइड इफेक्ट भी नजर आते हैं, खासकर शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं पर इसका प्रभाव ज्यादा बुरा होता है। यही कारण है कि कीमोथेरेपी के दौरान डॉक्टर कई प्रकार के नियम अपनाने की सलाह दी जाती है।

इसमें "7 डे रूल" का विशेष महत्व होता है। यह रूल कैंसर के मरीज के इलाज की टाइमिंग और शरीर की रिकवरी को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है। इस लेख में दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर केयर / ऑन्कोलॉजी, हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी डॉ. अक्षत मलिक (Dr. Akshat Malik, Surgical Oncology, Cancer Care / Oncology, Head & Neck Oncology, Robotic Surgery, Max Hospital, Saket) से जानेंगे, कीमोथेरेपी के दौरान "7 डे रूल" क्या होता है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

7 डे रूल क्या है?

दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर केयर / ऑन्कोलॉजी, हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी डॉ. अक्षत मलिक (Dr. Akshat Malik, Surgical Oncology, Cancer Care / Oncology, Head & Neck Oncology, Robotic Surgery, Max Hospital, Saket) के अनुसार, कीमोथेरेपी के दौरान "7 डे रूल" का मतलब है कि कीमोथेरेपी की एक साइकिल के बाद लगभग 7 दिनों तक मरीज को विशेष निगरानी और देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इस दौरान शरीर का इम्यून सिस्टम सबसे कमजोर होता है। इस दौरान अगर मरीज की सही देखभाल न की जाए, तो यह कई प्रकार की अन्य परेशानियों और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है।

इसे भी पढ़ेः क्या लंबे समय तक एसिडिटी से कैंसर हो सकता है, जानें डॉक्टर से

Chemotherapy-inside

कीमोथेरेपी के बाद 7 डे रूल क्यों जरूरी है?

- डॉ. अक्षत मलिक का कहना है कि कीमोथेरेपी के दौरान मरीज की इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है। कैंसर सेल्स डैमेज करने के साथ-साथ कीमोथेरेपी हेल्दी सेल्स को भी डैमेज कर देती है, जिसकी वजह से उल्टी, सर्दी, खांसी, बुखार और सिरदर्द की परेशानी आम होती है। इसी समय अगर सावधानी नहीं बरती जाए तो मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ सकती है।

- 7 दिनों के बाद धीरे-धीरे शरीर रिकवरी की ओर बढ़ता है। यदि सब कुछ सामान्य हो, तभी अगली कीमोथेरेपी की साइकिल शुरू की जाती है। इस दौरान शरीर को रिकवरी के लिए अतिरिक्त वक्त मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में 

- कीमोथेरेपी के 7 दिनों के भीरत मरीज को पौष्टिक आहार, आसपास की विशेष सफाई और भरपूर आराम की जरूरत होती है। कीमोथेरेपी के दौरान सही आराम किया जाए, तो रिकवरी तेजी से होती है। इतना ही नहीं, यह कैंसर के मरीजों को मानसिक तौर पर शांति महसूस करवाती है।

7 डे रूल के दौरान क्या करें और क्या नहीं- What to do and what not to do during 7 day rule

किसी भी बुखार या इंफेक्शन के लक्षण को नजरअंदाज न करें।

बाहर के खाने से परहेज करें और स्वच्छ, गर्म भोजन लें।

हाथ धोने की आदत पर विशेष ध्यान दें।

भीड़-भाड़ से दूर रहें और मास्क पहनें।

इसे भी पढ़ेंः HPV वैक्सीन से जुड़े इन 5 मिथकों पर बिलकुल न करें यकीन, जानें इनकी सच्चाई

1 (67)

इसे भी पढ़ेंः लाइफस्टाइल में ये 10 बदलाव करने से कम हो सकता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

कीमोथेरेपी के दौरान "7 डे रूल" केवल एक संख्या नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक और चिकित्सकीय सोच पर आधारित मार्गदर्शन है। यह मरीज की सुरक्षा और उपचार की प्रभावशीलता को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है। इस नियम का पालन करके कीमोथेरेपी के जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है और मरीज की रिकवरी की संभावना बढ़ जाती है।

FAQ

  • कीमोथेरेपी क्या होती है?

    कीमोथेरेपी कैंसर के इलाज में अपनाई जाने वाली एक प्रक्रिया है। कीमोथेरेपी के जरिए कैंसर की दवाएं शरीर के भीतर जाकर कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती है। कीमोथेरेपी सीधे कैंसर सेल्स को ही डैमेज करती है, इसलिए इसे काफी कारगर माना जाता है।
  • कीमोथेरेपी के संभावित साइड इफेक्ट्स क्या हैं

    कीमोथेरेपी के बाद उल्टी या मतली, बाल झड़ना, थकान, भूख न लगना और इम्यूनिटी के कारण होने वाली साइड इफेक्ट नजर आते हैं।
  • कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट कब नजर आते हैं

    कीमोथेरेपी होने के बाद मरीज में होने वाले साइड इफेक्ट मरीज के आधार पर निर्भर करते हैं। कई बार कीमोथेरेपी के बाद मरीज को 1 से 2 दिन के भीतर साइड इफेक्ट नजर आते हैं। वहीं, कुछ मरीजों को कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट तुरंत नजर आने लगता है। कीमोथेरेपी के मुख्य साइड इफेक्ट में उल्टी आना, सीने में दर्द, खाना पचाने में परेशानी की समस्या होती है।

 

 

 

Read Next

सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन की जरूरत कब होती है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer