Aloe Vera Lip Balm: बदलते मौसम, एसी की हवा, प्रदूषण और गर्मी में जितनी केयर की जरूरत हमारी स्किन होती है, उससे कहीं ज्यादा केयर की जरूरत हमारे होठों को होती है। दरअसल, सही देखभाल न होने के कारण होठों की नमी छिन जाती है। जिसकी वजह से होंठ फटने लगते हैं। कई बार केमिकल्स से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से भी होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं।
फटे होंठ न सिर्फ चेहरे की शान बिगाड़ते हैं बल्कि कई बार हेल्थ प्रॉब्लम का कारण भी लगती हैं। अगर आप भी फटे होठों की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक घरेलू नुस्खा। होठों की समस्या से निजात पाने के लिए आप एलोवेरा लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा में विटामिन ए, सी और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो होंठो की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। एलोवेरा लिप बाम (Aloe vera Lip Balm) को आप 100 प्रतिशत नैचुरल तरीके से घर पर ही बना सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाया जा सकता है एलोवेरा से लिप बाम-
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए एलोवेरा का जूस कैसे पीना चाहिए?
एलोवेरा लिप बाम बनाने की सामग्री
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
पेट्रोलियम जेली - 2 चम्मच
मिंट एक्सट्रैक्ट
एक छोटा एयरटाइट कंटेनर
एलोवेरा लिप बाम बनाने की विधि
घर पर लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले ओ एलोवेरा की एक पत्ती लीजिए। इसके बाद एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल लीजिए।
अब इस जेल को मिक्सर में पीस लें। अब इसमें 2 चम्मच पेट्रोलियम जेली डालें। अब इन दोनों को अच्छे से तब तक मिक्स करते रहें। ध्यान रहे कि आपको पेट्रोलियम जेली और एलोवेरा को तब तक मिक्स करना है, जब ये एक स्मूथ पेस्ट के तौर पर तैयार न हो जाए।
जब आपके पास एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसमें थोड़ा सा मिंट एक्सट्रेक्ट डालें।
आपका 100 प्रतिशत नैचुरल एलोवेरा लिप बाम तैयार है। अब इसे किसी भी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं।
एक बार लिप बाम तैयार करने के बाद आप इसे 2 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी में हील्स पहनकर आईं नजर, जानें ये कितना सुरक्षित है
क्या है लिप बाम को लगाने का सही तरीका
कई बार फटे होंठों की समस्या से निजात पाने के लिए लोग हमेशा लिप बाम लगाते रहते हैं। हालांकि ये लिप बाम लगाने का बिल्कुल गलत तरीका है। फटे होंठों की समस्या से राहत पाने के लिए एलोवेरा लिप बाम को रात में लगा सोना चाहिए। रात को लिप बाम लगाकर सोने से होंठ जल्दी रिपेयर होते हैं।