
Diy Cleansing Balm Recipe: उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में कई बदलाव आने लगते हैं। इसके कारण चेहरे पर फाइन लाइंस, झुर्रियां, डल और डेमैज स्किन की समस्या ज्यादा होने लगती है। वहीं बढ़ता प्रदूषण और खराब जीवनशैली भी त्वचा को प्रभावित करने लगते हैं, जो त्वचा पर डार्क स्पॉट्स और डल स्किन का कारण बन सकता है। ऐसे में कई लोग डॉक्टर की बिना सलाह के कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगते हैं, जो त्वचा पर साइड इफेक्ट्स होने का कारण भी बन सकता है। घर में तैयार की गई क्लींजिंग बाम इन समस्याओं का समाधान हो सकती है। इसे तैयार करने के लिए केवल प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक नहीं होगा। आइए इस लेख के माध्यम से जानें घर पर क्लींजिंग बाम तैयार करने का तरीका।
क्लींजिंग बाम तैयार करने की विधि- Diy Cleansing Balm Recipe
सामग्री
- नारियल का तेल - 3 चम्मच
- जोजोबा ऑयल - 3 चम्मच
- शिया बटर - 4 चम्मच
- एलोवेरा जेल - 3 चम्मच
- नेचुरल वेक्स - 2 से 4
- लेवेंडर ऑयल - 8 से 10 बूंदे
बनाने की विधि
एक बाउल में 3 चम्मच नारियल का तेल, 3 चम्मच जोजोबा ऑयल और एलोवेरा जेल को एक साथ मिलाएं। मिक्सचर को अच्छे से मिक्स करें और इसके बाद इसमें नेचुरल वेक्स और शिया बटर डालकर डबल बॉयल करें। जब मिक्सचर हल्का ठंडा हो जाए, तो इसमें महक लाने के लिए लेवेंडर ऑयल की 8 से 10 बूंदे मिलाएं। अब आपकी क्लींजिंग बाम बनकर तैयार है। इसे एक कंटेनर में डालकर स्टोर करें और फ्रिज में रख दें। रात में सोने से पहले बाम से चेहरे की मसाज करें और लाइट क्लींजर का इस्तेमाल करते हुए चेहरा धो लें। आप इसे हाथ-पैरो पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- मेकअप रिमूवर, क्लींजर और मिसेलर वॉटर में क्या अंतर होता है? जानें कब करना चाहिए किसका इस्तेमाल
क्लींजिंग बाम के फायदे- Benefits of Diy Cleansing Balm
स्किन को सॉफ्ट बनाए
अगर आपको सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो यह क्लींजिंग बाम आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें मौजूद शिया बटर और नारियल तेल त्वचा को नमी देकर सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखेंगे।
मेकअप रिमूवर की तरह काम करे
अगर आप एक नेचुरल मेकअप रिमूवर ढूढ़ रहे हैं, तो यह क्लींजिंग बाम आपके लिए असरदार साबित हो सकती है। इसमें मौजूद जोजोआ ऑयल और एलोवेरा त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- तरबूज से बनाएं गर्मियों के लिए बेहतरीन लिप बाम, होंठ बनाएगा मुलायम और गुलाबी
त्वचा में निखार लाए
इस क्लींजिंग बाम मे सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह त्वचा में निखार लाने में मदद कर सकता है। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेटे करने में मदद कर सकता है, तो वहीं नारियल तेल और जोजोबा ऑयल डार्क स्पॉट्स और डल स्किन से राहत देने में मदद कर सकते हैं।
अगर आपको बाम में इस्तेमाल हुए किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। वहीं अगर आप इनमें से किसी भी चीज का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version