
How To Apply Vitamin E Capsule At Night: आज के समय में ग्लोइंग स्किन की चाहत सभी को होती है। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए विटामिन ई का अहम रोल होता है। बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स मौजूद है जिनमे विटामिन ई होता है और वह स्किन को ग्लोइंग भी बनाते है। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के नियमित इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। साथ ही ये प्रोडक्ट्स महंगे भी काफी होते है। ऐसे में स्किन पर ग्लो लाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल किया जा सकता है। विटामिन ई कैप्सूल सस्ता होने के साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन ई कैप्सूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां को भी दूर करता है। गर्मी में इसे लगाना और फायदेमंद होता है क्योंकि ये सनबर्न से भी त्वचा का बचाव करता है। ये स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है और रंगत में भी सुधार लाता है। वैसे, तो विटामिन ई कैप्सूल को दिन में कभी भी लगाया जा सकता है। लेकिन रात को इसे लगाने से इसके फायदे दोगुने हो जाते है। रात को ये आसानी से स्किन में अब्जॉर्व हो जाता है और स्किन की समस्याओं को दूर करता हैं। आइए जानते हैं रात को विटामिन ई कैप्सूल कैसे लगाएं?
विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा
विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इन दोनों को लगाने से स्किन को पोषण मिलने के साथ सन टैन की समस्या भी आसानी से दूर होती है। इन दोनों को लगाने के लिए एक कटोरी में विटामिन ई कैप्सूल से जेल निकाल लें। अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर मिश्रम तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। रात भर लगा रहने दें या फिर 20 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें।
विटामिन ई कैप्सूल और दही
जी हां, विटामिन ई कैप्सूल और दही को भी लगाया जा सकता है। इनको लगाने के लिए एक कटोरी में विटामिन ई कैप्सूल का जेल निकाल लें। अब इसमें 1 चम्मच दही और 2 बूंद नींबू के रस की मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें और हल्के हाथ से मसाज करें। ये मिश्रण स्किन को ठंडक देने के साथ दाग-धब्बों को दूर करेगा।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन से टैनिंग हटाने के लिए ट्राई करें ये 3 उबटन, दूर होगा चेहरे का कालापन
विटामिन ई कैप्सूल और नारियल तेल
विटामिन ई कैप्सूल और नारियल तेल दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। ये स्किन को अंदरूनी तौर पर रिपेयर करते है और स्किन की चमक को बढ़ाते है। विटामिन ई कैप्सूल से जेल निकाल लें। इसमें 1 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर रातभर के लिए लगा रहने दें। सुबह उठने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को वॉश करें। इस तरह के विटामिन ई कैप्सूल लगाने से स्किन मुलायम होने के साथ ग्लोइंग भी बनेगी।
विटामिन ई कैप्सूल और ग्लिसरीन
विटामिन ई कैप्सूल और ग्लिसरीन दोनों ही स्किन को पोषण देकर ग्लोइंग बनाते है। इन दोनों को लगाने के लिए 1 विटामिन ई कैप्सूल का जेल निकाल लें। इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन को डालकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से विटामिन ई लगाने से स्किन मुलायम होने के साथ रात भर स्किन को पोषण मिलता है।
रात को विटामिन ई कैप्सूल इन तरीकों से लगाया जा सकता है। हालांकि चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik