
Ubtans To Remove Tanning From The Skin In Summer: गर्मियों में स्किन पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। ज्यादा देर धूप में रहने की वजह से और सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती है। टैनिंग होने की वजह से स्किन का रंग काला पड़ जाता है और असमान रंगत भी हो जाती है। कई बार त्वचा पर सनबर्न होने से त्वचा को ग्लो भी चला जाता है और स्किन काफी रूखी नजर आती है। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा उपयोग स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में चेहरे से टैनिंग हटाने और ग्लो वापस लाने के लिए घर में बनाएं गए नैचुरल उबटन की मदद ले सकते हैं। ये उबटन लगाने से स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा और स्किन का रंग साफ होगा। आइए जानते हैं गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए कैसे बनाएं उबटन।
बेसन और हल्दी का उबटन
गर्मियों में स्किन से टैनिंग हटाने के लिए 1 चम्मच बेसन, 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच दही को लेकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को स्किन पर हल्के हाथ से लगाकर मसाज करें। 20 मिनट के बाद स्किन को नॉर्मल पानी से वॉश करें। बेसन टैनिंग को हटाएंगा, दही स्किन को हाइड्रेट करेगी और हल्दी स्किन को निखारने में मदद करेगी।
बादाम पाउडर और गुलाब जल
बादाम सेहत के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। स्किन से टैनिंग हटाने के लिए 1 चम्मच बादाम पाउडर, 2 चम्मच गुलाब जल, 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बेसन को लेकर दूध को मिलाकर गाढ़ा उबटन तैयार करें। अब इस उबटन को प्रभावित स्थान पर लगाएं और हल्के हाथ से मलें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये उबटन टैनिंग को हटाने के साथ रंगत निखारने में मदद करता है।
इस भी पढ़ें- रात में इन 4 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, मिलेगी बेदाग त्वचा
चंदन पाउडर और गुलाब जल का उबटन
चंदन पाउडर गर्मी में स्किन पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलने के साथ सनबर्न की समस्या आसानी से दूर होती है। इस उबटन को बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर, 2 चुटकी हल्दी और 3-4 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को टैनिंग वाले स्थान पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये उबटन पहली बार लगाने से ही असर दिखेगा।
गर्मियों में टैनिंग को हटाने के लिए इन उबटन की मदद ली जा सकती है। हालांकि स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik