सर्दियों के दिनों में शिशु की त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। ऐसा न करने पर बच्चे संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। ठंड के कारण पैरेंट्स छोटे बच्चों को रोजाना नहीं नहलाते लेकिन उनके सिर को साफ न करने के कारण स्कैल्प में पपड़ी और गंदगी जम सकती है। जो शिशु 8 माह की उम्र या उससे कम होते हैं, उनके सिर पर पपड़ी ज्यादा जमती है। ये समस्या कई महीनों तक बनी रह सकती है। पपड़ी सूखने के बाद डैंड्रफ की तरह झड़ती हुई नजर आ सकती है। शिशु के स्कैल्प को साफ करने के लिए कुछ आसान तरीकों की मदद ले सकते हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।
शिशु का स्कैल्प साफ करने का तरीका
शिशु के स्कैल्प से गंदगी को हटाने के लिए उसे साफ करना जरूरी है। माता-पिता बच्चे को समय-समय पर नहलाते हैं लेकिन इसके बाद भी त्वचा में गंदगी की परत जमकर सख्त हो जाती है। इसके लिए स्कैल्प की डीप क्लीनिंग करनी चाहिए।
टॉप स्टोरीज़
- स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ करने के लिए पहले बच्चे के स्कैल्प पर बेबी ऑयल लगा दें।
- तेल से स्कैल्प की मालिश करें। इससे स्कैल्प की त्वचा मुलायम हो जाएगी।
- मालिश करते समय भी ध्यान रखें कि जमे मैल को नाखून से खुरचकर न निकालें।
- फिर कम नुकीली कंघी लें और स्कैल्प को साफ करें।
- इसके बाद स्कैल्प को माइल्ड शैंपू की मदद से साफ कर दें।
- बच्चे के सिर पर जमी पपड़ी या गंदगी को छीलकर न हटाएं। इससे बच्चे को दर्द होगा। साथ ही संक्रमण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों के सिर में पपड़ी दिखने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय
स्कैल्प पर जमी गंदगी को निकालने का तरीका
बच्चे की सिर की गंदगी को कच्चे दूध की मदद से भी साफ कर सकते हैं। शिशु का स्कैल्प साफ करने के लिए रूई को कच्चे दूध में डुबोकर उससे स्कैल्प साफ करें। इससे गंदगी रूई के जरिए बाहर निकल आएगी। बच्चे के सिर पर जमी गंदगी या पपड़ी को हटाने के लिए बेसन, हल्दी या मलाई की मदद भी ले सकते हैं। इन सामग्रियों से शिशु की त्वचा को नुकसान भी नहीं होगा।
गुनगुने पानी से करें स्कैल्प की सफाई
शिशु को नहलाना नहीं चाहते, तो उसके स्कैल्प की सफाई रोजाना गुनगुने पानी से कर सकते हैं। सबसे पहले एक साफ स्पंज लें। उसे गुनगुने पानी में भिगाकर शिशु के स्कैल्प पर हल्के हाथ से रगड़ें। इससे शिशु के सिर पर जमी पपड़ी और गंदगी दोनों साफ हो जाएगी। शिशु की उम्र 6 माह से ज्यादा है, तो स्कैल्प को ग्रीन टी के पानी से भी साफ कर सकते हैं।
ऊपर बताए आसान तरीकों की मदद से आप शिशु के स्कैल्प को साफ रख सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।