
Is Wearing Winter Hat Bad For Scalp or Hair: सर्दियों के मौसम में खुद को ठंड से बचाने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनते हैं। कई लोगों को आपने सिर पर गर्म ऊनी टोपी लगाए भी देखा होगा। गर्म या ऊनी टोपी पहनने से सर्द हवा, सिर पर नहीं लगती। जो लोग ड्राइव करते हैं या ठंडी हवा में ज्यादा देर बाहर रहते हैं, उनके लिए ऊनी टोपी किसी वरदान से कम नहीं। लेकिन इसे पूरे दिन सिर पर लगाए रखना क्या स्कैल्प या बालों के लिए हानिकारक हो सकता है? कई बार लोगों के मन में इस तरह का सवाल आता है। इसी सवाल का जवाब आगे विस्तार से जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।

क्या ऊनी टोपी स्कैल्प या बालों को नुकसान पहुंचाती है?- Is Wearing Winter Hat Bad For Scalp or Hair
ऊनी टोपी सिर को ठंडी हवा से बचाने के लिए फायदेमंद है। लेकिन इसे गलत ढंग से इस्तेमाल करने के कारण आप हेयर फॉल या स्कैल्प से जुड़ी समस्या का शिकार हो सकते हैं, जैसे-
- अगर आप ज्यादा देर ऊनी टोपी को लगाए रखेंगे, तो बाल टूटने लगेंगे।
- ऊनी टोपी को समय-समय पर साफ न करने के कारण स्कैल्प का नेचुरल ऑयल और डेड स्किन सेल्स इन्फेक्शन का कारण बनते हैं।
- वूलन फैब्रिक हमारी त्वचा के लिए हेल्दी नहीं माना जाता इसलिए ज्यादा देर ऊनी टोपी लगाने के कारण खुजली या स्कैल्प रेडनेस की समस्या हो सकती है।
- अगर आप ज्यादा टाइट टोपी पहनेंगे, तो हेयर फॉल की समस्या होगी। ज्यादा टाइट टोपी पहनने से ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है और हेयर फॉल होने लगता है।
इसे भी पढ़ें- हेलमेट भी बन सकता है सिर और बालों की कई समस्याओं का कारण, रेगुलर लगाते हैं हेलमेट तो बरतें ये सावधानियां
ऊनी टोपी से बालों को होने वाले नुकसान से कैसे बचें?- How to Prevent Hair Damage Caused by Woolen Hat
इन टिप्स की मदद से हेयर डैमेज से बच सकते हैं-
- ऊनी टोपी को लगातार सिर पर लगाए न रखें। थोड़े समय के लिए टोपी को निकालकर रखें।
- ऊनी टोपी को समय-समय पर साफ करते रहें। इससे आपके स्कैल्प में इन्फेक्शन नहीं होगा।
- गीले बालों के ऊपर ऊनी टोपी न पहनें। इससे इन्फेक्शन और हेयर फॉल की समस्या हो सकती है।
- ज्यादा टाइट टोपी पहनने से बचें, इससे बाल उलझकर टूट सकते हैं।
- सर्दियों के दिनों में बालों को हेल्दी रखने के लिए पानी का सेवन करना न भूलें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
Read Next
सर्दियों में हाइलाइट किए हुए बालों की देखभाल के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, बालों को नहीं होगा नुकसान
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
- Current Version