मानसून में मिलने वाले इन फलों से बनाएं फेस पैक, दूर होंगी त्चचा की कई समस्याएं

मानसून में त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए आप सीजनल फ्रूट्स से बने फेस पैक लगा सकते हैं। यहां जानिए, सीजनल फलों से फेस पैक कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में मिलने वाले इन फलों से बनाएं फेस पैक, दूर होंगी त्चचा की कई समस्याएं

मानसून का मौसम शुरू होते ही, त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे कि त्वचा पर दाने, मुंहासे और तैलीय त्वचा की दिक्कत शुरू हो जाती है। इस मौसम में जिन लोगों की त्वचा तैलीय यानी ऑयली होती है उन्हें दिनभर में कई बार मुंह धोना पड़ता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि तैलीय त्वचा पर मानसून के दिनों में बहुत जल्दी चिपचिपापन लगने लगता है। इस दौरान, फलों से बने फेस पैक का उपयोग त्वचा को पोषण और ताजगी देने में सहायक हो सकता है। मानसून में मिलने वाले जामुन, बब्बूगोशा और अनार जैसे मौसमी फलों से बने फेस पैक न केवल त्वचा की समस्याओं को दूर करते हैं, बल्कि इसे सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाते हैं। इस लेख में हम घर में सीजनल फलों से फैस पैक कैसे बनाएं इसके बारे में बताने वाले हैं।

1. जामुन फेस पैक और इसके फायदे

एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और आयरन से भरपूर जामुन त्वचा के लिए लाभकारी होता है, खासकर मानसून के दौरान जामुन फेस पैक का उपयोग त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने, मुंहासों से बचाव करने और त्वचा को तरोताजा रखने में सहायक होता है। फेस पैक बनाने के लिए मुट्ठीभर ताजे जामुन लें और उन्हें अच्छी तरह से मसलकर गुठली अलग करके पेस्ट बना लें। जामुन के पेस्ट में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर फेस पैक का पेस्ट तैयार करें। फेस पैक के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

फायदे

  • जामुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं और त्वचा को निखारते हैं।
  • जामुन का यह फेस पैक मुंहासों की समस्या को कम करता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा के पोर्स को साफ करते हैं।
  • यह फेस पैक त्वचा को ताजगी और ठंडक प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन है तो चेहरे पर लगाएं फलों से बने ये 3 फ्रूट फेस पैक, चिपचिपाहट होगी कम

2. बब्बूगोशा फेस पैक और इसके फायदे

बब्बूगोशा एक पौष्टिक फल है जो मानसून में त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन C जैसे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करने और उसे हेल्दी रखने में मदद करते हैं। बब्बूगोशा से बने फेस पैक का नियमित उपयोग त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। फेस पैक बनाने के लिए एक ताजा बब्बूगोशा लें और उसे छीलकर पेस्ट बना लें। इसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच ओट्स का पाउडर मिलाकर फेस पैक का मिश्रण तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने पर पानी से चेहरा धो लें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं बेसन और ऑल‍िव ऑयल से बना फेस पैक, दूर होंगी त्वचा की 7 समस्‍याएं

फायदे

  • बब्बूगोशा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करते हैं, जिससे त्वचा सॉफ्ट होती है।
  • ओट्स का पाउडर त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायक होता है, जिससे त्वचा में निखार आता है।
  • बब्बूगोशा फेस पैक त्वचा को टोन करता है, जिससे चेहरा निखरा नजर आता है।

3. अनार फेस पैक और इसके फायदे

fruit face pack

अनार एक ऐसा फल है जो एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C से भरपूर होता है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने और उम्र के प्रभाव को कम करने में सहायक होता है। मानसून के दौरान अनार फेस पैक का उपयोग त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए किया जा सकता है। फेस पैक बनाने के लिए एक ताजा अनार लें और उसके दानों का रस निकालें। इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद चेहरा पानी से साफ करें।

फायदे

  • अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे त्वचा हेल्दी होती है।
  • अनार फेस पैक त्वचा को गहराई से साफ करता है और ग्लोइंग बनाता है।

ध्यान रखें कि इन फेस पैक का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी भी तरह की स्किन संबंधी समस्या है तो डॉक्टर की सलाह पर इसका उपयोग करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

ऑयली स्किन से परेशान हैं तो चेहरे पर लगाएं नाशपाती से बने 3 फेस पैक, मिलेगा फायदा

Disclaimer