Doctor Verified

कितना खतरनाक है मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Metastatic Melanoma cancer Symptoms causes: मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर मेलानोसाइट्स में शुरू होता है। यह आपकी त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन करने वाली कोशिकाएं होती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कितना खतरनाक है मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

पिछले कुछ सालों में जीवनशैली, खानपान और पर्यावरणीय कारण से भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषकर कुछ सालों में स्किन कैंसर की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। स्किन कैंसर में से एक है मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर (Metastatic Melanoma)। यह त्वचा में उपस्थित मेलेनिन बनाने वाली कोशिकाओं (मेलानोसाइट्स) में शुरू होता है और समय के साथ गंभीर रूप ले लेता है।

आज इस लेख में  हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल और हेमेटोलॉजी-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग (Dr. Raman Narang, Snr Consultants Medical & Hematology-Oncologist, Andromeda Cancer Hospital, Sonipat) से जानेंगे मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर क्या है और इसके शुरुआती लक्षण क्या हैं।

Metastatic-Melanoma-cancer-Symptoms-causes-main

मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर क्या है?- What is Metastatic Melanoma cancer

डॉ. रमन नारंग के अनुसार, मेलेनोमा एक प्रकार का त्वचा कैंसर है जो मेलानोसाइट्स से उत्पन्न होता है, ये कोशिकाएं हमारी त्वचा में रंगद्रव्य के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होती हैं। मेटास्टैटिक कैंसर का पता अगर शुरुआती चरण में चल जाए, तो इसका इलाज संभव है। यह कैंसर मूल साइट से शरीर के अन्य भागों जैसे लिम्फ नोड्स, फेफड़े, यकृत, मस्तिष्क या हड्डियों में फैल जाता है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

मेटास्टेटिक मेलेनोमा का क्या मतलब है? - Meaning of Metastatic Melanoma

मेटास्टेटिक मेलेनोमा, जिसे चरण IV मेलेनोमा भी कहा जाता है, तब होता है जब कैंसर कोशिकाएं रक्त प्रवाह या लसीका प्रणाली के माध्यम से दूर के अंगों में नए ट्यूमर स्थापित करना शुरू कर देती हैं।

इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण

मेटास्टैटिक मेलेनोमा के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Metastatic Melanoma cancer

शुरुआत में मेलेनोमा एक सामान्य तिल या त्वचा पर गहरे धब्बे जैसा दिख सकता है, लेकिन इसके लक्षण समय के साथ बदल सकते हैं। इतना ही नहीं मेटास्टैटिक कैंसर के लक्षण मरीजों में अलग-अलग हो सकते हैं।

1. असामान्य तिल (Moles): तिल का आकार, रंग या आकार बदलना। 

2. त्वचा पर गांठ: त्वचा के किसी भी हिस्से पर कठोर या लाल गांठ बनना। 

3. रंग बदलना: त्वचा पर काले, भूरे, नीले या लाल रंग के धब्बे नजर आना। इन धब्बों के रंग वक्त के साथ बदलते रहते हैं।

4. खुजली या जलन: त्वचा में असामान्य खुजली, जलन या दर्द का अनुभव करना। 

5. घाव: त्वचा पर ऐसा घाव होना, जो लंबे समय तक इलाज के बावजूद ठीक न हो।

इसे भी पढ़ेंः World Leukemia Day 2024: ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के मरीजों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

`Study Finds Decline In Skin Cancer Rates Among Young Adults | OnlyMyHealth

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

मेटास्टेटिक मेलेनोमा कैंसर के जोखिम कारक- Causes of Metastatic Melanoma cancer

डॉ. नारंग का कहना है कि कुछ लोगों में मेटास्टेटिक मेलेनोमा का खतरा ज्यादा हो सकता है। यह उन लोगों में ज्यादा देखा जाता है तो लंबे समय तक बिना किसी प्रोटेक्शन के यूवी किरणों के प्रभाव में आ जाते हैं। जिन लोगों की त्वचा का रंग साफ होता है, उन्हें मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके साथ ही, जिन लोगों के परिवार में किसी प्रकार के स्किन कैंसर की हिस्ट्री रही है, उन्हें मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर का खतरा देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर से बचाव के तरीके- Prevention Tips of Metastatic Melanoma cancer

मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर को रोकने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाएं:  

1. सूरज की रोशनी में जानें से बचें

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक धूप से बचें। अगर आपको किसी कारणवश ज्यादा समय तक धूप में रहना पड़ता है, तो त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए एसपीएफ 30 या उससे अधिक का सनस्क्रीन लगाएं।  

2. त्वचा पर तिलों की जांच करें  

अगर आपकी त्वचा पर कोई तिल है और उसका आकार बदल रहा है, तो इसकी जांच जरूर करें।

3. मेडिकल टेस्ट करवाएं

अगर आपके परिवार में किसी को स्किन कैंसर की हिस्ट्री रही है, तो हर 3 महीने में एक बार मेडिकल टेस्ट जरूर करवाएं। टेस्ट के दौरान अगर आपको कोई लक्षण नजर आता है, तो इसका इलाज कैसे किया जाना चाहिए, इस बारे में डॉक्टर से बात करें।

इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर का इलाज क्या है- Treatment of Metastatic Melanoma cancer

अगर मेडिकल टेस्ट के दौरान आपको मेटास्टैटिक मेलानोमा कैंसर की जानकारी मिली है, तो आप इसका इलाज करवाने के लिए नीचे बताए गए ट्रीटमेंट को अपना सकते हैं।

1. इम्यूनोथेरेपी - कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने के लिए मरीजों को इम्यूनोथेरेपी दी जाती है। कई बार इम्यूनोथेरेपी करवाने वाले मरीजों को थकान, सूजन या ऑटोइम्यून समस्याएं हो सकती हैं।

2. लक्षित थेरेपी - BRAF उत्परिवर्तन वाले मेलेनोमा के लिए, वेमुराफेनीब या डैब्राफेनीब जैसी लक्षित दवाएं (अक्सर MEK अवरोधकों जैसे ट्रैमेटिनिब के साथ संयुक्त) दी जाती हैं। यह कैंसर की कोशिकाओं की वृद्धि को रोकती हैं।

3. कीमोथेरेपी - कीमोथेरेपी कैंसर के उन रोगियों के लिए एक विकल्प हो सकती है जो अन्य उपचारों पर प्रतिक्रिया नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

निष्कर्ष

मेटास्टैटिक मेलेनोमा कैंसर एक गंभीर लेकिन उसे इलाज के जरिए ठीक किया जाता है। डॉ. नारंग का कहना है कि शुरुआती चरण में पहचान और बचाव के उपाय इसे नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। यदि आप अपने शरीर में इस कैंसर का कोई भी असामान्य लक्षण को नोटिस करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

क्या बाहर का खाना खाने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा? जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer