Doctor Verified

डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन से रूक सकती है अनचाही प्रेग्नेंसी, डॉक्टर से जानें इसकी पूरी डिटेल्स

Birth Control Shot or Depo-Provera Injection Uses Dosage: इन दिनों अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कई तरीके हैं और डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन इन्हीं में से एक है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन से रूक सकती है अनचाही प्रेग्नेंसी, डॉक्टर से जानें इसकी पूरी डिटेल्स

Birth Control Shot or Depo-Provera Injection Uses Dosage: आधुनिक जमाने में भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हर इंसान करियर, पैसा और पर्सनल अचीवमेंट के लिए भाग रहा है। इस दौर में लोग सिर्फ पार्टनर के साथ शादी किस समय पर करना है ये प्लान नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें किस साल में बच्चे चाहिए यह भी प्लान करते हैं। ऐसे में अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कपल्स कॉपर-टी, कंडोम और बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट जैसे विकल्प को चुनते हैं।
डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन भी अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने का एक तरीका है।

डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन क्या है?- What is a Depo-Provera injection?

दिल्ली के रोहिणी स्थित स्त्री क्लीनिक के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके पारेख का कहना है कि डिपो-प्रोवेरा एक हार्मोन बेस्ड इंजेक्शन है। इसमें प्रोजेस्टिन नामक हार्मोन होता है। यह इंजेक्शन के जरिए शरीर में रिलीज होता है और असुरक्षित यौन संबंध के बावजूद प्रेग्नेंसी की संभावना को कम करता है। आमतौर पर महिलाओं को डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन हाथों पर दिया जाता है।

Depo-Provera-Injection-inside

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन कैसे काम करता है?- How does the Depo-Provera injection work?

अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन निम्नलिखित तरीके से काम करता है...

1. ओव्यूलेशन को रोकना - यह इंजेक्शन शरीर में हार्मोन को रिलीज करता है, जिससे अंडाशय से अंडों के निकलने की प्रक्रिया (ओव्यूलेशन) रूक जाती है। जब ओव्यूलेशन की प्रक्रिया नहीं होती है, तो प्रेग्नेंसी की संभावना भी नहीं रहती है।

2. गर्भाशय के म्यूकस को करता है गाढ़ा- यह गर्भाशय में मौजूद तरल पदार्थ को गाढ़ा करता है। इससे शुक्राणुओं का गर्भाशय तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इससे प्रेग्नेंसी को रोका जाता है।

3. एंडोमेट्रियम को पतला करना- इस इंजेक्शन को लगाने के बाद गर्भाशय की झिल्ली कमजोर हो जाती है, जिससे प्रेग्नेंसी कंसीव करने की संभावना नहीं रहती है।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में दृष्टि धामी ने भारी डंबल्स के साथ किया वर्कआउट, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना है सेफ?

क्या हर महिला डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन लगवा सकती है?- Can any woman use Depo-Provera?

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि ज्यादातर महिलाएं बिना किसी संकोच के अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन लगवा सकती हैं। हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में इस गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करना मना होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

  • वजाइना से ज्यादा ब्लीडिंग होने पर
  • लिवर से संबंधी बीमारियां
  • ल्यूपस
  • हार्ट की बीमारी या स्ट्रोक

अगर आप ऊपर बताई गई इन बीमारियों से जूझ रही हैं, तो डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन लगवाने से पहले अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी दी।

Depo-Provera-Injection-inside2

डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन कितने समय पर लगवाना चाहिए?- How often should I get Depo-Provera injections?

डॉ. पारेख का कहना है कि डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन हर 12 सप्ताह यानी कि 3 महीने पर लगवाना चाहिए। हर 12 सप्ताह के बाद इसे सही समय पर लगवाने से अनचाही प्रेग्नेंसी की संभावना नहीं रहती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन के साइड इफेक्ट- Side Effects of Depo-Provera Injections

इस गर्भनिरोधक इंजेक्शन को लगवाने के बाद महिलाओं को कई प्रकार के स्वास्थ्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में..

1. पीरियड्स का अनियमित होना

2. तेजी से वजन बढ़ना

3. मूड स्विंग्स ज्यादा होना

4. हड्डियों की कमजोरी (लंबे समय तक उपयोग करने पर)।

5. सिर में दर्द रहना

निष्कर्ष

अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए डिपो-प्रोवेरा एक प्रभावी और सुरक्षित तरीका है। लेकिन इस इंजेक्शन को लगवाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। इस गर्भनिरोधक इंजेक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल में बात करें।

Read Next

महिलाओं के चेहरे और शरीर में अधिक बाल होने के क्या कारण होते हैं? जानें इसके लक्षण

Disclaimer