Is Complete Bed Rest Required After Ivf Pregnancy: आईवीएफ ट्रीटमेंट आज के समय में काफी सफल हो चुका है। किसी कारणवश नेचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर पाने वाले कपल्स के लिए ये एक बहुत बड़ा सहारा है। आईवीएफ का सक्सेस रेट काफी ज्यादा है। आईवीएफ की प्रक्रिया में एग्स और स्पर्म को साथ मिलाया जाता है, जिसके बाद ये भ्रूण का रूप ले लेता है। जिसके बाद इे गर्भाशय में डाला जाता है। कुछ लोगों में आईवीएफ को लेकर एक गलत धारणा रहती है कि आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने के बाद पूरी तरह से बेड रेस्ट करना जरूरी होता है। आइये बिरला आईवीएफ सेंटर गुरुग्राम, हेड एंड सीनियर कंसल्टेंट डॉ. प्राची बेनरा से जानते हैं इसके बारे में।
क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने के बाद बेड रेस्ट करना जरूरी होता है?
डॉ. प्राची बेनरा के मुताबिक आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने वाली कुछ महिलाओं के मन में यह धारणा रहती है कि ट्रीटमेंट के बाद पूरी तरह से बेड रेस्ट करना होता है। जबकि, ऐसा बिलकुल नहीं है। यह जानकारी पूरी तरह से गलत है। आईवीएफ ट्रीटमेंट में पूरी तरह बेड रेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। जबकि, आप आईवीएफ ही नहीं नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंसी कंसीव करने या किसी अन्य प्रक्रिया के बाद भी पूरी तरह से बेड रेस्ट करना जरूरी नहीं होता है।
View this post on Instagram
बिना आराम करे भी होती है भ्रूण की ग्रोथ
कुछ महिलाएं समझती हैं कि भ्रूण की ग्रोथ के लिए पूरा समय आराम करना होता है। जबकि, बॉडी में किसी भी तरह की मूवमेंट होने या आराम करने से सभी ऑर्गन्स तक ब्लड आसानी से पहुंचते हैं। इससे गर्भ में पल रहे भ्रूण तक भी ब्लड सुचारू रूप से पहुंचता है, जिससे भ्रूण का विकास होता है। तो इसलिए अगर आप आईवीएफ ट्रीटमेंट करा रही हैं तो बेड रेस्ट करना जरूरी नहीं है।
इसे भी पढ़ें - IVF ट्रीटमेंट में मेल फर्टिलिटी क्यों जरूरी है? जानें इनफर्टिलिटी आईवीएफ की सफलता दर को कैसे करती है प्रभावित
आईवीएफ ट्रीटमेंट में कितना आराम करना चाहिए?
आईवीएफ ट्रीटमेंट में एग रिट्रिवल या एंब्रियो ट्रांसप्लांट करने के बाद डॉक्टर आपको 24 घंटे के लिए आराम करने की सलाह दे सकते हैं। ऐसे में कई दिनों तक आराम करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप आईवीएफ ट्रीटमेंट करा रही हैं तो अपने डॉक्टर से पूछकर आराम कर सकती हैं।