Doctor Verified

क्या आईवीएफ में एग्स निकालने पर पेट दर्द होता है? डॉक्टर से जानें

आईवीएफ प्रक्रिया में महिला को कई चरण के मेडिकल प्रोसिजर से गुजरना होता है। ऐसे में एग्स निकालने के बाद महिलाओं को कई तरह की परेशानियां होती है। आगे जानते हैं कि क्या एग्स निकालने के बाद पेट दर्द होना आम बात है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आईवीएफ में एग्स निकालने पर पेट दर्द होता है? डॉक्टर से जानें


Is It Normal to Have Abdominal Pain After Egg Retrieval During IVF In Hindi: समय के साथ लोगों में कई तरह के शारीरिक बदलाव देखने को मिले हैं। आज के समय में देर से शादी करना व अनियमित लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को संतान प्राप्ति के लिए कई वर्षों का इंतजार करना पड़ता है। दरअसल, खराब लाइफस्टाइल और बढ़ती उम्र महिला व पुरुष दोनों की फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या की मुख्य वजह बन सकती हैं। ऐसे में कई सालों तक संतान प्राप्ति के प्रयास के बाद भी कई कपल्स के सफलता नहीं मिल पाती है। इस दौरान समाज का बढ़ता प्रेशर की वजह से भी कपल्स के मानसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। इस तरह की समस्या से ग्रसित कपल्स के लिए आज के समय में आईवीएफ किसी वरदान से कम नहीं है। आईवीएफ प्रक्रिया से अब तक लाखों लोगों के घर में बच्चों की किलारियां गुजने का सपना पूरा हो सका है। लेकिन, इन सब के बावजूद आज भी कई कपल्स आईवीएफ प्रक्रिया को अपनाने से घबराते या डरते हैं।
इन लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ओनलीमाय हेल्थ की टीम द्वारा आईवीएफ से जुड़ी सभी जानकारियों को आसान भाषा में प्रदान करने के लिए Khushkhabri With IVF सीरीज को शुरू किया है। इस सीरीज में आईवीएफ और स्री रोग विशेषज्ञों द्वारा आईवीएफ के हर पहलू को समझाने का प्रयास किया जाता है। फिलहाल इस लेख में आपको यशोदा फर्टिलिटी एंड आईवीएफ सेंटर (Yashoda Fertility And IVF Center ) कड़कड़डूमा की इन्फ़र्टिलिटी और आईवीएफ कंसलटेंट डॉ. स्नेहा मिश्रा से जानते हैं कि क्या आईवीएफ के दौरान एग्स निकालने के बाद महिलाओं को पेट में दर्द की समस्या हो सकती है?

आईवीएफ के चरण - Stages Of IVF In Hindi

  • आईवीएफ में सबसे पहले महिला व पुरुष के फर्टिलिटी से जुड़े कुछ आवश्यक टेस्ट किये जाते हैं।
  • इसके बाद हार्मोनल इंजेक्शन देकर हेल्दी एग्स को बनाने के लिए ओवरी को स्टीम्यूलेट किया जाता है।
  • इसके बाद एग्स को निकालकर लैब में पुरुष के स्पर्म और महिला के एग्स को फर्टिलाइज किया जाता है।
  • जब एग्स फर्टाइल हो जाता है, तो हेल्दी फर्टाइल एग को महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर किया जाता है।
  • इसके बाद जब फर्टाइल एग जब गर्भाशय की लाइनिन से जुड़ता है तो महिला कंसीव करती है।

एग रिट्रीवल के बाद पेट दर्द होना सामान्य है या नहीं? - Is It Normal to Have Abdominal Pain After Egg Retrieval During IVF In Hindi

आईवीएफ प्रक्रिया में एग रिट्रीवल के दौरान एक पतली सुई का उपयोग करके ओवरी से एग्स को निकाला जाता है। इस दौरान ओवरी और उसके आसपास के टिश्यू में हल्की चोट लग सकती है, जिससे महिला को हल्का दर्द और असहजता महसूस हो सकती है। इस प्रक्रिया में ज्यादातर महिलाओं को हल्का से मध्यम पेट दर्द या ऐंठन महसूस हो सकती है। यह समस्या एग्स निकालने के बाद दो से तीन में अपने आप ही ठीक हो जाती है। लेकिन, यदि महिलाओं में दर्द ज्यादा हो रहा हो या पूरा दिन बना रहे या दर्द के साथ ब्लीडिंग, उल्टी और बुखार आ रहा हो तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

abdominal-pain-after-egg-retrieval-during-ivf-in

इसे भी पढ़ें : Khushkhabri with IVF: आईवीएफ ट्रीटमेंट की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ये हार्मोन्स, डॉक्टर से जानें

एग रिट्रीवल के बाद पेट दर्द के कारण - Causes Of Abdominal Pain After Egg Retrieval During IVF In Hindi

ओवरी में इंजरी

इस प्रक्रिया में ओवरी से एग्स निकाले जाते हैं, इसके लिए डॉक्टर व एक्सपर्ट सुई का उपयोग करते हैं। इसमें सुई को महिला के ओवरी तक डालकर एग्स को निकाला जाता है। इसमें कई बार ओवरी के टिश्यू में हल्की इंजरी हो सकती है। इसकी वजह से पेट में हल्का दर्द महसूस हो सकता है।

अधिक एग्स निकालना

यदि इस प्रक्रिया में अधिक एग्स निकाले जा रहे हैं या किसी तरह की जटिलता आ रही है तो ऐसे में पेट दर्द की संभावना बढ़ जाती है।

फोलिकल फ्लूयड का रिसाव होना

एग्स कलेक्ट करने के दौरान ओवरी से एक तरह का फ्लूयड निकाल सकता है, जिसके बाद महिलाओं को पटे में ऐंठन और सूजन हो सकती है।

एनेस्थीसिया का प्रभाव

इस प्रक्रिया के दौरान महिला को एनेस्थीसिया दिया जाता है। इसके कुछ मामलों में महिला को पेट में असहजता और दर्द का अनुभव हो सकता है।

ओवेरियन हाइपरस्टिम्यूलेशन सिंड्रोम (OHSS)

एग्स को अधिक मात्रा में बनाने के लिए दिए जाने वाले हार्मोनल इंजेक्शन की वजह से महिला के ओवरी में सूजव और दर्द हो सकता है। यह पेट में दर्द की वजह बन सकता है।

एग रिट्रीवल के बाद पेट दर्द से बचाव के लिए क्या करें? - Prevention Tips Of Abdominal Pain After Egg Retrieval During IVF In Hindi

  • एग रिट्रीवल के बाद शरीर को ठीक होने के लिए समय दें। अधिक शारीरिक गतिविधि करने से बचें और पर्याप्त आराम करें।
  • फाइबर युक्त आहार (जैसे फल, सब्जियाँ, और साबुत अनाज) लें ताकि पेट में सूजन और गैस की समस्या न हो। अधिक नमक और मसालेदार भोजन से बचें।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और हार्मोनल संतुलन बना रहे। इलेक्ट्रोलाइट युक्त पेय पदार्थ भी मदद कर सकते हैं।
  • हल्के गर्म पानी की बोतल या हीटिंग पैड का उपयोग करें, जिससे पेट की ऐंठन में आराम मिल सकता है।
  • इस दौरान हमेशा आराम करने से भी पेट में गैस हो सकती है, ऐसे में आप सुबह व शाम हल्की वॉक अवश्य करें।
  • टाइट कपड़ों से पेट पर दबाव बढ़ सकता है, जिससे दर्द और सूजन हो सकती है। इसलिए आरामदायक और ढीले कपड़े पहनें।
  • आईवीएफ प्रक्रिया के दौरान मानसिक तनाव होना सामान्य है, लेकिन यह दर्द को बढ़ा सकता है। ध्यान (मेडिटेशन) और योग से आप तनाव को कम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Khushkhabri With IVF: कई बार आईवीएफ कराने के क्या जोखिम हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

आईवीएफ के दौरान एग रिट्रीवल (एग्स को निकालना) के बाद हल्का से मध्यम पेट दर्द सामान्य है और यह कुछ दिनों में ठीक हो जाता है। हालांकि, यदि दर्द गंभीर हो या अन्य लक्षणों के साथ हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। सही देखभाल, आराम, हेल्दी डाइट और पर्याप्त पानी पीने से इस दर्द को कम किया जा सकता है।

Read Next

Khushkhabri with IVF: PCOS से पीड़ित साक्षी मेहता IVF की मदद से बनीं मां, ओवुलेशन में हो रही थी दिक्कत

Disclaimer