Can a mother with Tuberculosis Breastfeed the Baby: टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है। लेकिन सही समय पर टीबी का इलाज न किया जाए, तो यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल सकती है। टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है। आज भी भारत जैसे देशों में टीबी के बारे में लोगों को जानकारियों का अभाव है। विशेषकर जब महिलाओं को टीबी होता है, तो ऐसा कहा जाता है कि वह अपने शिशु को स्तनपान नहीं करवा सकती हैं।
वर्ल्ड टीबी डे के खास मौके पर हम इस लेख में इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजी विभाग की एसोसिएट निदेशक एवं प्रमुख डॉ. मनीषा मेंदीरत्ता (Dr. Manisha Mendiratta, Associate Director & Head - Pulmonology, Sarvodaya Hospital Sector-8, Faridabad) से बात की।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में जड़ वाली सब्जियां खा सकते हैं? डॉक्टर से जानें जवाब
क्या टीबी संक्रमित महिला स्तनपान करवा सकती है?- Can a mother with Tuberculosis Breastfeed the Baby
डॉ. मनीषा मेंदीरत्ता के अनुसार, टीबी संक्रमण मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन एक टीबी से संक्रमित महिला अपने शिशु को स्तनपान करवा सकती है। हालांकि महिला द्वारा स्तनपान की स्थिति इस बात पर निर्भर करती है कि उसे किस प्रकार की टीबी है:
इसे भी पढ़ेंः फोरमिल्क और हिंडमिल्क में क्या अंतर होता है? डॉक्टर से जानें दोनों के फायदे
फेफड़ों की सक्रिय टीबी (Active Pulmonary TB): यदि किसी महिला को सक्रिय फेफड़ों की टीबी है और उसका इलाज शुरू नहीं हुआ है, तो इस स्थिति में शिशु के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, अगर महिला ने टीबी की दवाइयां लेना शुरू कर दिया है और 2 सप्ताह तक इलाज हो चुका है, तो संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है।
गैर-फेफड़ों की टीबी (Extrapulmonary TB) :अगर किसी महिला को शरीर के अन्य हिस्सों जैसे हड्डियां, लिम्फ नोड्स में टीबी संक्रमण है और फेफड़े प्रभावित नहीं है, तो महिला का स्तनपान करना सुरक्षित माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या ब्रेस्टफीडिंग कराने से स्तन ढीले हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें स्तनों में कसाव लाने के टिप्स
टीबी संक्रमण में स्तनपान कराते वक्त सावधानियां- Precautions while Breastfeeding in TB infection
अगर किसी महिला को टीबी है और वह शिशु को स्तनपान कराना चाहती है, तो उसे डॉक्टर द्वारा बताई गई सावधानियां अपनानी चाहिए।
- डॉक्टर के सुझाव पर टीबी का इलाज करवाएं। जितने समय अवधि के लिए डॉक्टर ने दवाओं का सेवन करने की सलाह दी है, तब तक उसका सेवन करें। यदि दवाइयों का कोर्स अधूरा छोड़ दिया जाए, तो बीमारी दोबारा फैल सकती है।
- जिन महिलाओं को फेफड़ों का टीबी और उनका इलाज नहीं हुआ है, तो स्तनपान के दौरान मास्क पहन कर रखें।
- स्तनपान से पहले शिशु को छूते और पकड़ते समय हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। हाथों को सुखाने के बाद ही बच्चों को पकड़ें।
- टीबी से संक्रमित मां, शिशु के सामने खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल या कोहनी से ढकें।
- अगर महिला के संक्रमण का स्तर ज्यादा है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर शिशु को दवाएं दें, ताकि संक्रमण से प्रभावित न करें।
इसे भी पढ़ेंः क्या पहली प्रेग्नेंसी IVF से होने के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी नॉर्मल हो सकती है? डॉक्टर से जानें जवाब
निष्कर्ष
कोई महिला टीबी से संक्रमित है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपने शिशु को स्तनपान नहीं करवा सकती है। डॉक्टर की सलाह पर महिलाएं दवाओं का सेवन करके शिशु को स्तनपान करवा सकती हैं। महिलाओं को स्तनपान को रोकने की आवश्यकता केवल तभी होती है जब डॉक्टर ऐसा करने की सलाह दें।