Doctor Verified

पेट में सूजन क्यों होती है? जानें इसके लक्षण कारण और इलाज

Chronic Inflammation In The Stomach Causes Symptom Treatment In Hindi: पेट में सूजन होने पर पेट में दर्द, ब्लोटिंग और उल्टी आने जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं। डॉक्टर से जानें इनके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट में सूजन क्यों होती है? जानें इसके लक्षण कारण और इलाज


Chronic Inflammation In The Stomach In Hindi: आमतौर पर हम पेट के दर्द को गैस या अपच की समस्या से जोड़ते हैं। जबकि, पेट में दर्द का एक कारण पेट की लाइनिंग में सूजन का होना भी होता है। इसे हम गैस्ट्राइटिस के नाम से भी जानते हैं। ध्यान रखें कि पेट में सूजन होने का मतलब है कि व्यक्ति को किसी तरह का इंफेक्शन या पांच से संबंधित कोई समस्या हो रही है। पाचन क्षमता में दिक्कत की वजह से भी यह परेशानी होती है। लेकिन, पेट में सूजन यानी गैस्ट्राइटिस से छुटकारा तभी पाया जा सकता है, जब आप इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में सभी बातें जानेंगे। इस बारे में विस्तार से मुंबई के जिनोवा शाल्बी अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ उर्वी माहेश्वरी से जानेंगे।

गैस्ट्राइटिस क्या है?- What Is Gastritis In Hindi

पेट की लाइनिंग में मौजूद सॉफ्ट टिश्यूज में सूजन आने पर उसे हम गैस्ट्राइटिस के नाम से जानते हैं। आपको बता दें कि यह सॉफ्ट टिश्यूज पेट को कई तरह की बाहरी प्रोडक्ट और समस्याओं से बचाते हैं, जैसे एंजाइम्स, एसिड और माइक्रोऑर्गेनिज्म। ये सभी चीजें हर दिन पेट से होते हुए गुजरती हैं। अगर इनमें से किसी भी तत्व में किसी भी तरह की परेशानी होगी, तो आपके इम्यून सिस्टम को तुरंत इसके बारे में पता चल जाता है। इससे निपटने के लिए इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है, नतीजतन पेट में सूजन हो जाती है। कहने का मतलब है कि बाहरी पदार्थ से बचने की प्रक्रिया में गैस्ट्राइटिस की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: पेट में सूजन के लक्षण: जानें पेट में अंदरूनी सूजन के कारण और घरेलू उपाय

गैस्ट्राइटिस के लक्षण- Symptoms Of Gastritis In Hindi

गैस्ट्राइटिस होने पर कई तरह के संकेत या लक्षण नजर आते हैं, जैसे-

  • भूख न लगना
  • हर समय पेट के भरे होने का अहसास होना
  • उल्टी या जी-मिचलाना
  • अगर पेट में अल्सर है, तो मल में काले गाढ़ा खून निलकना
  • पेट में अल्सर होने पर उल्टी के माध्यम से खून बहना

इसे भी पढ़ें: पेट की आंतों में सूजन क्यों आती है? डॉक्टर से जानें इसके कारण

गैस्ट्राइटिस के कारण- Causes Of Chronic Inflammation In The Stomach In Hindi

जैसा कि हमने कुछ देर पहले ही जिक्र किया है कि संक्रमण या पेट का किसी केमिकल के संपर्क में आने से गैस्ट्राइटिस की समस्या हो सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि गैस्ट्राइटिस के अन्य कारणों के बारे में-

संक्रमण

गैस्ट्राइटिस का सबसे सामान्य कारण संक्रमणों को समझा जाता है। इसमें बैक्टीरियल इंफेशन, वायरल इंफेक्शन जैसे संक्रमण मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। हालांकि, इनकी वजह से शॉर्ट टर्म स्टमक फ्लू यानी कुछ समय के लिए पेट से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। कुछ समय बाद यह अपने आप ठीक हो जाती है।

केमिकल्स

अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा है या किसी तरह की दवा पर निर्भर है, तो इससे पेट में एक किस्म का केमिकल बनने लगता है। इसलिए, विशेषज्ञ हमेशा सलाह देते हैं कि एक ही दवा का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर गैस्ट्राइटिस की परेशानी हो सकती है।

ऑटोइम्यून डिजीज

अगर किसी को ऑटोइम्यून डिजीज है, तो ऐसे में अंदरूनी सूजन हो सकती है और यह गंभीर भी हो सकती है। ध्यान रखें कि ऑटोइम्यून डिजीज का मतलब है कि शरीर गलती से आपकी अपने ही सेल्स पर अटैक करता है। इस स्थिति में पेट की लाइनिंग में काफी ज्यादा सूजन हो जाती है। कई बार इस तरह की ऑटोइम्यून परेशानी होने की वजह से अन्य परेशानियां भी ट्गिर होने लगती हैं।

गैस्ट्राइटिस का इलाज- Treatment Of Chronic Inflammation In The Stomach

आमतौर पर गैस्ट्राइटिस संक्रमण और पेट से संबंधित समस्याओं के कारण होती है। विशेषज्ञों का कहना है, अगर पेट में सूजन संक्रमण की वजह से है, तो यह समस्या अपने आप ही कुछ दिनों में ठीक हो जाती है और सूजन में कमी आने लगती है। वहीं, अगर दवाओं के अतिरिक्त सेवन से गैस्ट्राइटिस की परेशानी हो रही है, तो कुछ दिनों में दवाओं का सेवन करना पड़ता है। ऐसा करने से ब्लड फ्लो सामान्य हो जाता है, जिससे गैस्ट्राइटिस या पेट की सूजन में कमी आने लगती है। लेकिन, अगर पेट की सूजन गंभीर रूप ले चुकी है, तो इसको लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इस संबंध में जितना जल्दी हो, एक्सपर्ट से मिलें और अपना इलाज करवाएं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

आंतों में मौजूद बैक्टीरिया कैसे आपके वजन को प्रभावित कर सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer