Causes And Symptoms Of Ovarian Cancer After Hysterectomy In Hindi: ओवेरियन कैंसर अंडाशय में होने वाला कैंसर है। जब अंडाशय यानी ओवरीज में असामान्य और अनियंत्रित तरीके से कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं, तो ऐसे में एक ट्यूमर बनने लगता है। ध्यान रखें कि ओवरी महिलाओं की प्रजनन क्षमता के लिए महत्वपूर्ण अंग होता है। यह एग्स रिलीज करता है और महिलाओं के हार्मोंस को रेगुलेट करने में मदद करता है। ओवेरियन कैंसर तीन प्रकार के होते हैं, एपिथेलियल ओवेरियन कैंसर, जर्म सेल ट्यूमर और स्ट्रोमल ट्यूमर्स। बहरहाल, कई बार ऐसा देखा जाता है कि बच्चेदानी की कैंसर की जटिलताएं बढ़ने की वजह से बच्चेदानी निकाल दी जाती है। मगर क्या आप जानते हैं कि बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी ओवेरियन कैंसर हो सकता है। यहां हम जानेंगे बच्चेदानी निकलवाने के बाद ओवेरियन कैंसर के लक्षण और कारण क्या हैं। आइए, इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं।
बच्चेदानी निकलवाने के बाद ओवेरियन कैंसर होने के कारण- Causes Of Ovarian Cancer After Hysterectomy In Hindi
पूरी तरह से ओवरीज रिमूव न करना
कई बार कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए सिर्फ गर्भाशय ही नहीं, बल्कि ओवरीज को भी रिमूव किया जाता है। लेकिन, अगर किसी वजह से पूरी तरह ओवरीज रिमूव न हुई हो, तो ओवेरियन कैंसर होने का रिस्क बना रहता है।
रेसिड्यूअल ओवेरियन सिंड्रोम
यह स्थिति तब बनती है जब सर्जरी के दौरान ओवरीज के कुछ टिश्यूज रह जाते हैं, जो कि भविष्य में सिस्ट के रूप में उभरते हैं। यहां तक कि यह कैंसर का रूप भी ले सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी गर्भाशय कैंसर (Uterine Cancer) दोबारा हो सकता है? जानें डॉक्टर से
बच्चेदानी निकलवाने के बाद ओवेरियन कैंसर के लक्षण- Symptoms Of Ovarian Cancer After Hysterectomy In Hindi
ब्लोटिंग और स्वेलिंग होनाः बच्चेदानी निकलवाने के बाद ओवेरियन कैंसर होने पर पेट में ब्लोटिंग और स्वेलिंग जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। इसे शुरुआती संकेतों के रूप में देखा जा सकता है।
पेट और पेल्विक एरिया में दर्दः ओवेरियन कैंसर के कारण पेट में रह-रह कर तीव्र दर्द उठता है। ऐसा ही पेल्विक एरिया में भी महसूस होता है। कई बार महिलाएं पेल्विक एरिया के दर्द का और कारक समझ बैठती हैं। नतीजतन, समय पर और सही ट्रीटमेंट नहीं मिल पाता है।
खानपान की आदतों में बदलावः बच्चेदानी निकलवाने के बाद ओवेरियन कैंसर होने की वजह से महिला की खानपान की आदतों में बदलाव होने लगता है। जैसे कभी उन्हें बिल्कुल भूख नहीं लगती है और थोड़ा सा खाते ही पेट भरे होने का अहसास होने लगता है।
अचानक वजन घटना या बढ़नाः बच्चेदानी निकलवाने के बाद ओवेरियन कैंसर होने के कारण मरीज का वजन अचानक घटने या बढ़ने लगता है। जबकि, महिला वजन बढ़ाने या घटाने के लिए कोई अतिरिक्त वर्कआउट नहीं करती है।
All Image Credit: Freepik
FAQ
ओवेरियन कैंसर के आपके पहले लक्षण क्या थे?
ओवेरियन कैंसर होने पर शुरुआती लक्षण के तौर पर पेल्विक और पेट में दर्द, खानपान की आदतों में बदलाव, अचानक वजन घटना या बढ़ना, योनि स्राव और असामान्य तरीके से रक्तस्राव होना शामिल हैं।कैसे पता चलेगा कि गर्भाशय का कैंसर है?
गर्भाशय कैंसर होने पर पेल्विक पेन, पेट दर्द जैसे सामान्य लक्षण दिखेंगे और मासिक धर्म में भी बदलाव होने लगेगा। यहांत क कि संबंध बनाते समय दर्द भी महसूस हो सकता है।क्या ओवेरियन कैंसर हमेशा के लिए ठीक हो सकता है?
अगर समय रहते ओवेरियन कैंसर का पता चल जाए और मरीज को सही ट्रीटमेंट मिल जाए, तो इसके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही, कैंसर को फैलने से रोका जा सकता है।