Doctor Verified

क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी गर्भाशय कैंसर (Uterine Cancer) दोबारा हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Uterine Cancer After Hysterectomy In Hindi: बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी गर्भाशय कैंसर दोबारा होने का जोखिम बना रहता है। ऐसा क्यों है और इससे कैसे बचाव कर सकते हैं, जानें इस लेख में-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी गर्भाशय कैंसर (Uterine Cancer) दोबारा हो सकता है? जानें डॉक्टर से


Can Uterine Cancer Come Back After Hysterectomy In Hindi: यह बात हम सभी जानते हैं कि बच्चेदानी निकलवाना एक जटिल प्रक्रिया है, जिसे डॉक्टर द्वारा अंजाम दिया जाता है। डॉक्टर ही यह बताते हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में बच्चेदानी निकलवाने की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर बच्चेदानी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर उसे दवा के जरिए सही करने की कोशिश की जाती है। मगर गई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं, जो दवा से कंट्रोल न हो, तभी बच्चेदानी निकाली जाती है। डॉक्टर्स की मानें, तो यूट्ररस कैंसर और ओवरी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने पर बच्चेदानी निकलवाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन, यहां यह जान लेना भी जरूरी हो जाता है कि क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी गर्भाशय कैंसर दोबारा हो सकता है? आइए, इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं।

क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी गर्भाशय कैंसर दोबारा हो सकता है?- Can Uterine Cancer Come Back After Hysterectomy In Hindi

can uterine cancer come back after hysterectomy 1 (1)

गर्भाशय कैंसर होने पर कई तरह के ट्रीटमेंट किए जाते हैं। जब कि गर्भाशय में पूरी तरह फैल जाता है और बचाव का कोई अन्य उपाय नहीं बचता है, तो डॉक्टर द्वारा बच्चेदानी निकाल दी जाती है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी गर्भाशय कैंसर दोबारा हो सकता है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी कैंसर होने का जोखिम रहता है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। हां, यह सच है कि बच्चेदानी निकलवाने के बाद गर्भाशय कैंसर का जोखिम कम हो जाता है।" सवाल है ऐसा क्यों होता है? डॉक्टर समझाते हुए बताते हैं, "सर्जरी के द्वारा गर्भाशय को निकाल दिया जाता है। लेकिन, ओवरीज अब भी मौजूद होती हैं। अगर ओवरीज को छोड़ दिया जाए, तो इसकी वजह से ओवरी कैंसर का रिस्क भी बढ़ जाता है। हालांकि, ओवरी कैंसर होने का रिस्क तभी होता है, जब गर्भाशय का कैंसर आसपास के अन्य ऑर्गन तक पहुंच जाता है।" ध्यान रखें कि कैंसर सेल्स सर्जरी के बाद शरीर में मौजूद रहते हैं। यही कारण हैं कि कैंसर के दोबारा होने का जोखिम हमेशा बना रहता है।

इसे भी पढ़ें: क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद फाइब्रॉएड (गांठ) दोबारा हो सकता है? जानें डॉक्टर से

बच्चेदानी निकलवाने के बाद गर्भाशय कैंसर को कैसे मैनेज करें

वैसे तो हम शरीर में हो रहे हलचल को रोक नहीं सकते हैं। हां, कुछ उपायों की मदद से उस गति को धीमा जरूर किया जा सकता है। इसी तरह, गर्भाशय कैंसर को दोबारा होने से रोकने के लिए यहां बताए गए टिप्स को अपना सकते हैं-

  1. सर्जरी के बावजूद, नियमित रूप से अपने शरीर में हो रहे बदलाव पर नजर रखें। कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
  2. समय-समय पर जरूरी टेस्ट करवाएं। इससे कोई गंभीर स्थिति आने से पहले ही उसे कंट्रोल किया जा सकेगा।
  3. बार-बार हो रहे कैंसर का उपचार करने से रोगी के जीवन में सुधार हो सकता है।
  4. अपनी जीवनशैली को मैनेज करें। ऐसी चीजें न करें या खानपान से बुरी आदतों को पूरी तरह छोड़ दें। इससे कैंसर के दोबारा होने का जोखिम कम होता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Ramadan 2025: ब्रेस्टफीड करा रही महिलाएं रोजा रख रही हैं, तो इन 4 बातों का रखें ध्यान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version